Table of Contents
दोस्तों आपने बहुत सी ऐसी पोस्ट देखी होगी जिसमे Passport Size Photo बनाने के बारे में बताया जाता है, लेकिन जब हम वो पोस्ट पढ़ते है तो उसमे सारी Photoshop के द्वारा Passport Size Photo बनाना बताया जाता है, Photoshop की प्रक्रिया बहुत कठिन और अलग होती है|
क्योंकि हर किसी को Photoshop का ज्ञान नहीं होता है, और अगर होता भी है तो हर किसी के पास उसे चलाने के लिए कंप्यूटर नहीं होता है, इसलिए हमारी हिंदी सहायता की टीम ने एक ऐसा तरीका पता लगाया है, जिसके द्वारा आप घर बैठे बिना कंप्यूटर और Photoshop का इस्तेमाल किये Passport Size Photo बना सकते है|
आप ये ज़रुर सोच रहे होंगे की बिना Photoshop का इस्तेमाल किये Passport Photo Kaise Banaye, तो चलिये दोस्तों अब आपको बताते है Passport Size Photo Banane Ka Tarika, जिसके द्वारा आप सिर्फ 2 मिनट में Passport Size Photo बना सकते है|
Passport Size Photo Kaise Banaye
अगर आप बाज़ार से अपनी Passport Size Photo तैयार करवाते है तो आपको 30 फोटो के लिये कम से कम 50 या 100 रुपये देने पड़ते है लेकिन आप हमारी आज की इस पोस्ट को पढ़कर अपना पैसा और समय दोनों बचा सकते है|
Passport Size Photo आज के टाइम में बहुत ज़रुरी है| आप अगर किसी भी टाइप का Online या Offline Form Apply करते है तो आपको Passport Size Photo की जरुरत होगी इसलिये आपको भी अपनी Passport Size Photo रखनी ही चाहिये|
आज हम आपको ऑनलाइन तरीका बता रहे है जिसके द्वारा आप घर बैठे Passport Size Photo Banana सिख जाएँगे बिना कंप्यूटर और बिना Photoshop का Use किये अपना Passport Size Photo तैयार कर सकते |
Passport Size Photo बनाने के लिये नीचे दी गयी Link पर क्लिक करे और Follow करे हमारी आसान स्टेप्स:
Website पर जाएं
Passport Size Photo बनाने के लिए सबसे पहले Passport Size Photo की वेबसाइट पर जाइये, आप यहाँ पर क्लिक करके भी Passport Size Photo बनाने की वेबसाइट पर जा सकते है|
Home Page
जब Passport Size Photo बनाने की वेबसाइट का Home Page Open हो जाएगा तो आपके सामने स्क्रीन पर 4 आप्शन होंगे, Country, Photo, Print Size और Image File.
Options सिलेक्ट करें
Passport Size Photo के लिए आप सबसे पहले
- Country वाले आप्शन में अपनी Country (देश) Select करे|
- Photo वाले आप्शन में Passport Size Photo ही रहने दे|
- Print Size वाले आप्शन पर भी कुछ बदलाव ना करे|
- Image File वाले आप्शन पर Choose File पर क्लिक करके वह Photo Upload करे जिसे आप Passport Size Photo बनाना चाहते है|
Photo Editing Options
जब आपकी Photo वेबसाइट पर Load हो जाए तो आपके सामने नई स्क्रीन Open होगी, जिसमे आप अपनी Photo को अपने हिसाब से Edit कर सकते है, जैसे Crop, Brightness, Contrast आदि बदलाव कर सकते है|
Make Photo
जब आप अपनी Passport Size Photo को Edit कर ले तो नीचे Make Photo पर क्लिक करे, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका फोटो Download होना शुरू जाएगा, लेकिन उससे पहले आपके सामने टाइम दिखाया जाएगा जो सिर्फ 90 सेकंड का होगा, इसके बाद आप अपना फोटो Download करके उसका Print Out निकाल सकते है|
जरूर पढ़े: Android Phone Root Kaise Kare? – पूरी जानकारी एवं उसके फायदे और नुकसान!
Passport Size Photo Kaise Banaye Mobile Se
जी हाँ दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल पर Passport Size Photo बनाना चाहते है तो उसके लिए कई एप्लीकेशन Google Play Store पर उपलब्ध है, लेकिन हमने यहाँ एक Link दी है, जिसपर क्लिक करके आप चलाने में सबसे आसान Passport Size Photo App Download कर सकते है|
App Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे
अब जब आपकी App Download हो जाए तो आप उसे Open कर लीजये, Open करने के बाद आपके सामने Start का आप्शन होगा, उस पर क्लिक करे, फिर आपके सामने Country का आप्शन आएगा, उसमे India Select कर लीजिए, उसके बाद Select फोटो पर क्लिक करके अपना Photo Upload कर दीजिये,
अब आपकी फोटो ऑटोमेटिक India के Resolution के हिसाब से Edit हो जाएगी, अब आप चाहे तो Copies वाले आप्शन पर क्लिक करके A4 Size पर क्लिक करके उसकी कई Copies निकाल सकते है|
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare? – How To Link Pan Card With Aadhar जानिए बेहद सरल भाषा में!
Passport Size Photo Ki Size Kitni Hoti Hai
दोस्तों हर देश की अपनी एक Policy होती है, जिसके अनुसार वहां के नियम और कानून होते है, Passport Size Photo Resolution भी अलग-अलग देशों में अलग-अलग होता है:
Passport Photo Size In India – 2 X 2 Inches (51 X 51 Mm)
Conclusion:
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Passport Photo Kaise Banate Hai और Passport Size Photo Ki Size Kitni Hoti Hai, उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है|
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी|
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके|
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|
Hello
Such a great and informative article.
Thanks for sharing