PPSSPP Kya Hai? Android Mobile Me Playstation Game Kaise Khele? – जानिए PPSSPP & PSP Downloading और Setting Kaise Kare की पूरी जानकारी विस्तार में!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की PPSSPP Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते है तो आप

Editorial Team

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की PPSSPP Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही Post देख रहे है तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट PPSSPP Game Kaise Chalaye के बारे पूरी जानकारी पाने के लिए उम्मीद है की आपको हमारी Post ज़रूर पसंद आएँगी।

PPSSPP Game Kaise Download Kare आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में बताएँगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट PPSSPP Ki Setting Kaise Kare भी ज़रूर पसंद आयेगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे।

अगर आपको Games खेलना बहुत पसंद है या आप Games के दीवाने है तो आप Play Station के Games को अपने Android Phone में खेल सकते है बहुत से लोग तो Play Station Games को दिन भर खेल सकते है। Play Station के आने के बाद बहुत से लोग इसके दीवाने हो गए पर ये Play Station बहुत महंगे होते है इसलिए लोग इन्हे कम खरीदते है।

आप अपने Mobile में 3D Games नहीं खेल सकते है इसके लिए आपको Emulator Download करना होगा जिससे आप किसी भी Play Station के Games अपने Android Mobile पर खेल सकते है और ये Games बहुत बड़ी साइज के होते है इस कारण आपके Phone की Ram 3-4 GB होना चाहिए और आपके Phone में स्पेस भी ज्यादा होना चाहिए।

तो अगर आप Android Phone Me Play Station Games Kaise Khele के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारी इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी की Play Station Games कैसे खेले और PPSSPP Games कैसे Download करे तो बने रहिए हमारी आज की Post में सभी जानकारी पाने के लिए शुरू से अंत तक।

PPSSPP Kya Hai

PPSSPP एक प्रकार की Games चलाने की जगह है जहाँ पर आप Play Station के बड़े-बड़े Games अपने Android Phone पर चला सकते है यह एक PSP Emulator है जो आपको Play Station के Games को खेलने की सुविधा प्रदान करना है। यह आपको आसानी से Google Play Store पर मिल जायेगा और इसके बहुत सारे Paid वर्ज़न भी है जो आपको और अच्छी Quality देते है।

Android Mobile Me Playstation Game Kaise Khele

अगर आप अपने Mobile पर PSP Games खेलना चाहते है तो उसके लिए आपको एक App PSP Emulator की आवश्यकता होगी यह Free वर्ज़न है आप Paid वर्ज़न भी ले सकते है उनमें आपको और ज़्यादा Function मिल जाते है। इन्हे आप Play Store पर जाकर Download कर सकते है इसे Download करना हम आपको नीचे की Step में बताएँगे।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: PUBG Mobile Game Pc Par Kaise Khele? – जानिए PUBG Mobile Ko Pc Me Install Kaise Kare बेहद आसान भाषा में!

अब आपका Game और Emulator दोनों Download हो चुके है तो अब आपको PSP Emulator App को Open करना है अब आपने जो Game Download किया है वो यहाँ दिखेगा इसे चलाने से पहले आपको एक Setting करना होगी नहीं तो यह Game ठीक से नहीं चलेगा आप इसकी Setting नीचे जाकर कर लें तो इस तरह से आप अपने Game की Setting कर सकते है और आप इसमें Play Station के Games को अपने Phone में खेल कर मज़े ले सकते है।

PSP Emulator Kaise Download Kare

अगर आप PPSSPP Emulator Download करना चाहते है तो इन Step को Follow करे।

Step 1: Open Google Play Store

सबसे पहले आपको Google Play Store Open कर लेना है और Search बार में PPSSPP Emulator को Search करना है।

Step 2: Select Emulator

अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपको कुछ Emulator देखेंगे आपको Free वाला PPSSPP-PSP Emulator Select कर लेना है।

Step 3: Click On Install And Download

Emulator Select करने के बाद आपके सामने एक Install का Button आयेगा आपको उसे Click कर देना है जिससे आपका Emulator Download होने लगेगा तो इस तरह आप PPSSPP Emulator Downlod कर सकते है।

PPSSPP Game Kaise Download Kare

अगर आप PPSSPP Games Download करना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा निचे बताई गयी कुछ Step को Follow करना होगा।

जरूर पढ़े: PC Game Kaise Download Kare – जानिए Computer Me Game Kaise Download Kare इन बेहद आसान तरीको से!

Step 1: Open Website

सबसे पहले आपको Google पर इस Website https://www.emuparadise.me/PSP_ROMs/44 को Open कर लेना है।

Step 2: Show List All Titles

अब आपके सामने उस Website का Web Page Open हो जायेगा जिसमे आपको All Titles List के Alphabet दिख जायेंगे जिससे आप अपनी पसंद का Game Select कर सकते है।

Step 3: Select Game Alphabet

उसके बाद आपको जो भी Game चाहिए उस Game का First Alphabet को Click करना है।

Step 4: Select Your Game

Alphabet पर Click करने के बाद आपके सामने बहुत सारे Games आ जायेंगे अब आपको अपनी पसंद का Game Select कर लेना है

Step 5: Download Game

उस Game को Click करे जो आपको पसंद है अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपको नीचे चले जाना है यहाँ आपको Game Download करने का Option मिलेगा जिसमे Download Your Game जो भी आपके Game का नाम है उसकी Size दिखाई जाएगी आपको उस पर Click करना है।

Step 6: Available Game

अगली Step में आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमे आपको उस Game के Review देखेंगे और उसके नीचे Game Available है की नहीं ये बताया जायेगा अगर वह Game Available है तो आपको उस पर Click करना है। जिससे आपका Game Download होने लगेगा और यह Game ISO File में Download होगा। तो इस तरह आप PPSSPP Games Download कर सकते है।

PPSSPP Setting Kaise Kare

अब आपको PSP Emulator Open करना है वहाँ आपको Game Setting का Option मिलेगा आप उसे Click करे उसकी Setting आपके सामने आ जाएगी।

Graphics

  • Mode वाले Option में अपने Mobile के हिसाब से Buffered Rendering या Skip Buffer Effects इन दोनों को चलाकर देखना है।
  • अब जो जैसा है उसे वैसा ही रहने दो और नीचे Display Resolutionके Option पर आना है और उसे 2+PSP कर देना है और उनके नीचे कुछ Option है उनमें से Last के दो Option को छोड़ कर सभी को राइट कर देना है उसके नीचे Spline/Bezier Curves Quality Option दिखेगा इसे आप अपने Mobile के हिसाब से Low या Medium रख सकते है।
  • अब आपको नीचे Timer Heck पर आना है और उसे राइट कर देना है और उसके नीचे Disable Alpha Test पर भी राइट कर देना है अब दो Option छोड़कर Texture Coord Speedhack को भी राइट कर देना और उसके नीचे Lower Resolution For Effects को Off कर देना है।
  • अब आपको Show FPS Counter में Speed को Select कर देना है जिससे आपको पता चल सकेगा की आपका Game किस Speed से चल रहा है।

Audio

  • इसमें आपको Audio Latency Option पर जाना है और उसे Low कर देना है और Sound Speed Heck वाले Option को राइट कर देना है तो इस तरह आप इस Game की Setting कर सकते है और  इसे अच्छे से Use कर सकते है।

Conclusion:

आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट PPSSPP Kaise Chalate Hai पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको PPSSPP Kaise Download Kare के बारे में जानकारी प्राप्त हुई अगर आप चाहते है की आपको इस तरह की महत्पूर्ण जानकारी पढने को मिले तो आप हमे बता सकते है साथ हमारी पोस्ट को Like और Share ज़रूर करे।

तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट How To Play PS Games On Android In Hindi कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको Android Mobile Me Playstation Game Kaise Khele के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Blue Whale Game Kya Hai? Blue Whale Suicide Game Kaise Kaam Karta Hai? – जानिए Blue Whale Suicide Game की पूरी जानकारी हिंदी में!

अगर आपको हमारी पोस्ट PPSSPP Kya Hai के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी PSP Emulator Kaise Download Kare के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहे।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

1 thought on “PPSSPP Kya Hai? Android Mobile Me Playstation Game Kaise Khele? – जानिए PPSSPP & PSP Downloading और Setting Kaise Kare की पूरी जानकारी विस्तार में!”

Leave a Comment