Game Kaise Download Karte Hain – टॉप 5 फ्री PC गेम डाउनलोड वेबसाइट।

आधुनिक दुनिया में Gaming का क्रेज बहुत अधिक बढ़ गया है, आज मार्केट में एक से बढ़कर एक Action, Adventure, Horror, Shooter, Puzzle, और Racing

Editorial Team

Game-Kaise-Download-Karte-Hain

आधुनिक दुनिया में Gaming का क्रेज बहुत अधिक बढ़ गया है, आज मार्केट में एक से बढ़कर एक Action, Adventure, Horror, Shooter, Puzzle, और Racing आदि Game उपलब्ध है जो कि हाई ग्राफिक्स और फुल गेमिंग कंट्रोल प्रदान करते है। अगर आप भी गेमिंग के दीवानें और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Free PC Game Download करना चाहते है तो यहां मैं आपके लिए कुछ मजेदार नए PC Game Kaise Download Karte Hain के तरीके लेकर आया हूँ।

अगर आप HD ग्राफिक्स के गेम्स का मजा लेना चाहते है तो उसे Mobile के मुकाबले Computer या Laptop जैसी बड़ी स्क्रीन पर खेलना की बात ही कुछ अलग है। पर आप सोंच रहे होंगे कि PC Me Game Kaise Download Kare या Laptop Me Game Kaise Download Kare तो इसका आसान तरीका है बेस्ट फ्री गेमिंग वेबसाइट। जी हाँ इस लेख में मैं आपको Top 5 Free Gaming Website के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ से कई सारे PC Games फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Game Kaise Download Karte Hain

Game Kaise Download Karen (कंप्यूटर में)

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॅाप में फ्री गेम डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी Third-Party वेबसाइट मिल, जाएंगी जो एक से बढ़कर एक HD Graphics और Full Gaming Control के साथ Sandbox, Survival, Action-adventure, Role-playing, Multiplayer Online Battle Arena आदि कई गेम्स डाउनलोड करने की सुविधा देती है। बस इसके गूगल में उस गेम को सर्च करे। फिर गेम के Download Link पर क्लिक करके आप कोई भी गेम डाउनलोड कर सकते है।

इसके अलावा मैं आपको कुछ ऐसी ही Gaming Websites के नाम बता रहा हूँ जिससे आप अपनी मन पसंद का गेम डाउनलोड कर पाएँगे। इसमें आप गेम का Graphics, Size, Device Requirements, Version, Language आदि जानकारी देख सकते है। किसी भी वेबसाइट से गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे आपको Download बटन दिया होगा, उस पर क्लिक करे। आप डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएँगे। बस वहां से आप उस Game को अपने PC में डाउनलोड कर सकते है।

तो देखा न आपने कितना आसान था यह गेम कैसे डाउनलोड करते हैं का तरीका, आईये अब जानते है उन Top 5 वेबसाइट के बारे में जो Free Game Download करने के लिए काफी अधिक Popular है।

Top 5 Gaming Download Websites

1. Ocean of Games

यह वेबसाइट गेम्स डाउनलोड करने की सबसे बेस्ट वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आपको Action, Adventure, Arcade, Fighting, Horror, Puzzle, Racing, Shooting Games, War, Sci Fi, RPG, Survival आदि विभिन्न केटेगरी में सभी तरह के गेम्स मिल जाएँगे। इस वेबसाइट पर रोज नए-नए गेम्स अपलोड होते रहते है। अगर आप अपनी पसंद का कोई गेम डाउनलोड करना चाहते है तो आप सर्च बॉक्स में उस गेम को सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

जैसे ही आप गेम पर क्लिक करते है तो आप नए पेज में चले जायेंगे है जहां पर आपको गेम से संबंधित जानकारी जैसे- Technical Specifications, System Requirements आदि के साथ Download Link भी मिलेगी जिस पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते है।

2. Game Top

यह पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से Gaming की दुनिया में सभी Gamers को बिना किसी कीमत के 1000+ से अधिक गेम्स का Amazing Collection डाउनलोड करने और खेलने का अनूठा अवसर प्रदान करता है। इस पर उपलब्ध सभी Games योग्य, तेज और सुरक्षित डाउनलोड के साथ 100% Full Version के साथ प्रदान किये जाते है, जिसके लिए कोई Trial, Time Limit और Ads नहीं है।

आप यहां से जितने चाहें उतने गेम डाउनलोड कर सकते है, और जब तक चाहें तब तक खेल सकते है, इसके लिए आपसे कभी किसी चीज का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

3. Fully PC Games

यह High Quality में PC Game डाउनलोड करने के लिए बहुत अधिक लोकप्रिय है। इसमें आपको Action, Adventure, GTA Series, Horror, Racing, Shooting आदि कई Exiting और Amazing PC गेम डाउनलोड करने को मिलेंगे। आप चाहे तो अपने मनपसंद गेम के नाम टाइप करके भी उसे सर्च कर सकते है। बस अब किसी भी गेम के नाम पर क्लिक करें, अगले पेज पर आपको गेम से जुड़ी जानकारी और डाउनलोड बटन मिलेगी जिस पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते है।

4. My Real Games

इस वेबसाइट की मदद से भी आप अपने PC के लिए कोई सा भी गेम डाउनलोड कर सकते है। इस पर हर हफ़्ते नए गेम्स अपलोड होते रहते है। इसमें आप Action Games, Hidden Object And Puzzle Games, Sports Game खेल सकते है। आप यहां अपनी पसंद का गेम सर्च करके उसे डाउनलोड भी कर सकते है। PC के अलावा इससे iPad, Android और iPhone आदि के लिए गेम डाउनलोड किये जा सकते है।

5. Full Games

यहाँ पर आपको PC के लिए सभी तरह के गेम बिल्कुल फ्री में मिलते है। आपको इसमें Small Games, Adventure Games, Car Games इस तरह के सभी गेम्स मिलेंगे। इस वेबसाइट से आप बहुत ही आसानी से गेम डाउनलोड कर सकते है। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है। बस जिस भी गेम को आप डाउनलोड करना चाहते है उसके नाम पर क्लिक करें, अगले पेज पर आपको Game की Download बटन पर मिलेगी जिस पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion

तो ये थी कुछ पॉपुलर गेमिंग डाउनलोडिंग वेबसाइट जो कि फ्री में मनपंद एक्शन, एडवेंचर, रेसिंग, आदि डाउनलोड करने की सहूलियत देती है। हांलांकि ये सभी वेबसाइट्स Unofficial वेबसाइट्स है जो कि Games के Mod वर्जन्स अपनी वेबसाइट पर अपलोड करती है। हम यह नहीं कहते कि ये Websites पूर्णतः सुरक्षित है क्योंकि इन्हे थर्ड-पार्टी डेवेलपर्स द्वारा विकसित किया गया होता है, जिसमें वायरस आने या सिस्टम धीरे चलने जैसे समस्या हो सकती है। इसलिए अगर आप इनसे कोई भी Game Download करें तो अपने जोखिम पर ही करें। हिंदी सहायता किसी भी गैरकानूनी और अनधिकृत वेबसाइट्स को प्रमोट न ही सपोर्ट करती है।

Game Download Kaise Karte Hain की जानकारी अगर आपको पसंद आयी हो तो इसे Like और Share जरूर करें। यदि इस से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो वे आप हमसे Comment करके पूछ सकते है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.2 / 5. Vote count: 127

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

7 thoughts on “Game Kaise Download Karte Hain – टॉप 5 फ्री PC गेम डाउनलोड वेबसाइट।”

Leave a Comment