Search Engine Kaise Kaam Karta Hai? यहाँ जानिए Top Search Engine Ke Naam

शायद ही कोई होगा जो Internet से अंजान हो, हम जब भी Confuse होते है तो Direct Internet की मदद ही लेते है जिसके Through

Editorial Team

शायद ही कोई होगा जो Internet से अंजान हो, हम जब भी Confuse होते है तो Direct Internet की मदद ही लेते है जिसके Through Search Engine पर कुछ भी Search करो तो तुरंत मिल जाता है। जिससे की Users का Search Engine पर भरोसा और भी बढ़ गया है।

लेकिन इसका Use करने के बाद भी बहुत से लोगों को Search Engine Ke Baare Mein जानकारी नहीं होती है की Search Engine क्या है और किस तरह से काम करता है तो आइये जाने …

Search Engine Kya Hai (What Is Search Engine)

दोस्तों क्या आप भी किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए Search Engine Ka Upyog Karte Hain ?

… तो क्या आपको इसके बारे में पूरी तरह से जानकरी है की Search Engine Ka Avishkar Kisne Kiya ? यह Technology उपयोग में कैसे लायी गई?…

search engine 2

Alan Emtage ने दुनिया के सबसे पहले Search Engine की खोज की। Search Engine एक ऐसी Technology है जिसके द्वारा Internet पर हर तरह की Information को Search किया जाता है। Search Engine Keywords या Phrase की मदद से आपकी जानकारी को Search करता है जो आप Search Box में Search कर रहे है।

जब User Internet Search Engines पर कुछ Search करता है तो उससे सम्बन्धित जानकारी Internet के Database से Search Engine को मिलती है और वह उस जानकारी को User को Show करता है।

मान लेते है की आपके मन में कोई सवाल आया की Internet Kya Hai? अब आप इसके लिए Search Engine Ka Upyog करोगे तो Internet पर जितनी भी Website है Search Engine उनमें इस सवाल को Search करेगा और जहाँ पर ये सवाल होगा वो Website Search Result के पहले Page में दिखाई देगी। इसके बाद किसी भी Link पर Click करके आप इसका जवाब पढ़ सकते है।

Users द्वारा Search Engine Result Page में किसी भी प्रकार के सवालों को Search कर सकते है जैसे- Text Documents, Media Files (Images, Videos, Audio, Animations) आदि आते है। एक Search Engine Users द्वारा Search की गई जानकारी के आधार पर सबसे अच्छी और सही जानकारी को पहले Show करता है।

तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे की Search Engine का मतलब क्या होता है।

लेकिन आपको शायद ही पता होगा की Search Engine Kaise Karte Hai काम, इनके काम करने का तरीका क्या है।

जरुर पढ़े : SEO Kaise Kare? – SEO करके बढ़ाये अपनी वेबसाइट की रैंकिंग और कमाये अच्छा पैसा! 

Search Engine Kaise Kaam Karta Hai (How Do Search Engines Work)?

Search Engine 3 तरह से काम करता है, लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं होता है की जिस Search Box में वह अपनी Queries Search कर रहे है वह काम कैसे करती है।

search engine works

इसके बारे में आपको नीचे बताया जा रहा है।

  • Crawling

Crawling का मतलब होता है ढूँढना या किसी चीज को Search करना। Crawling में Website को Scan करना, Page का Title क्या है, Keywords की जानकारी, Content में कितने Keywords होते है। इसके साथ ही Page Layout कैसा है, Advertise कहाँ है तथा Link कहाँ दी गई है यह सब रहता है।

इसमें कुछ Boat होते है यह Boat सभी नए और पुराने Pages को Search करता है जिसे Discovery कहते है। यह 1 सेकंड में 100 से 1000 Pages को Visit करता है। Boat को नया Page मिलने पर वह उसे Back End Processing के लिए भेज देता है और फिर Check करता है की इस Page के साथ और कौन से Page Linked है।

  • Indexing

Crawl करते समय जो भी Data प्राप्त होता है उन सभी Data को Database में Place करना Indexing करना कहलाता है। सर्च इंजन सिर्फ एक ही Website को Crawl नहीं करती, बल्कि Search Engine द्वारा दुनिया की सभी Website को Crawl और Indexing किया जाता है।

  • Ranking And Retrieval

Ranking का अंदाजा पहले इस बात से लगाया जाता था की Post में कितनी बार Keyword Use किया गया है और Backline कितनी है इन सबसे ही Site को Rank किया जाता था।

जब आप Google पर कुछ भी Search करते है तो Search का काम यह होता है की जिस जानकारी को आप Search कर रहे है Google उसे ढूँढ निकाले। इसके लिए Google कुछ Algorithm का उपयोग करती है।

Page Ranking के लिए Google के 200 Factor है जिनके माध्यम से यह पता लगाया जाता है की कुछ भी Search करने पर वो Page Google Home में किस जगह पर Show हो रहा है।

तो इस तरीके से काम करता है Search Engine जिसके द्वारा हम कुछ Search कर पाते है और अपनी Queries को Solve कर पाते है।

आइये दोस्तों अब जानते है…

Search Engine Ke Upyog (Uses Of Search Engine)

Users किन-किन उपयोग के लिए Search Engine का Use करते है ?..

Research : ज्यादातर लोग Research करने के लिए ही Search Engine Ka Use करते है। अपने Question के Answer Search करने के लिए सर्च इंजन का उपयोग करते है।

research

Entertainment : Search Engine का सबसे ज्यादा Use Entertainment के लिए किया जाता है जैसे- Movie देखना, Music सुनना, Games खेलना, Social Networking Site का Use करना तो ऐसी और भी चीजें है जिसमें Entertainment के लिए Search Engine का Use किया जाता है।

entertainment

Shopping : Internet के Through आजकल Online Shopping भी की जा रही है। Internet पर आपको Best से Best Product मिल जाएँगे। Shopping करने के लिए और बहुत सी Websites Online Shopping की सुविधा Available करती है। जहाँ से Users Online Shopping करते है।

shopping

इन कामों के लिए Users Search Engine का Use करते है। जिससे Users को अच्छी Help मिल जाती है।

क्या आपको पता है की Search Engine अलग-अलग तरह के होते है। जिस पर अलग-अलग तरह से Search की जा सकती है।

Search Engine Ke Prakar (Types Of Search Engines)

हम जितने भी Search Engine Use करते है वह सभी अलग-अलग तरह के होते है जो आपको आगे बताये जा रहे है।

search engine types

  • General Search Engine

General Search Engine वह होता है जो Topic Related Information को Search करता है। यह Search Engine किसी खास Search के लिए Use होते है, यह हमें वही Result Show करता है जो हमने Search किया है इसे Crawler Based Search Engine भी कहते है।

  • Meta Search Engine

Meta Search Engine User द्वारा Search की गई Query को एक ही समय में बहुत से Search Engine पर दिखाते है और यह Search Engine Duplicate Files को भी Remove कर देते है, इससे Users का समय भी बचता है और Users को एक ही जगह पर बहुत सारे Search Engine की सुविधा भी मिल जाती है।

  • Specialized Search Engine

इन Search Engine पर केवल किसी Specific Subject से Related Information ही Search की जाती है। इनके Search करने का Area भी Limited होता है।

तो यह थे सर्च इंजन के प्रकार यह अलग-अलग तरह के Search Engine अलग-अलग तरह से काम करते है।

तो अब जानते है इन Search Engine Ke Naam

यह भी पढ़े: Search Engine Kya Hai? Search Engine Ke Prakar Kitne Hote Hai? – जानिए Search Engine Kaise Kaam Karta Hai हिंदी में!

Search Engine List (Search Engine Ke Example)

Google के बारे में तो आपको पता ही होगा जिसका आप Searches के लिए Use करते है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की Google Search Engine के अलावा और भी Search Engine है जिस पर Searches की जा सकती है।search engine example

Search Engine Ke Name

Google.Co.In
Khojo.Co.In
Askme.Com
Infoline.In
Indiabook.Com
123khoj.Com
Onlyinfo.In
Top 10 Search Engine In India
Google
Yahoo
Live.Com
Alexa.Com
Baidu.Com
Ask.Com
Aol.Com
Duckduckgo.Com
Bing/ Msn
Excite.Com

तो यह थी सर्च इंजन लिस्ट इन Search Engine पर आप कुछ Search कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों यहाँ आपने Search Engine के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। तो अब आप समझ गए होंगे की जिस Search Engine का आप Daily Use करते है वो आखिर में है क्या।

Search Engine के बारे में आज इतनी जानकारी आपको इस Post में मिली जिसके लिए आपको किसी और जगह से जानकारी प्राप्त करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

आज की Post में आपने जाना …

  • Search Engine क्या है और यह कैसे काम करता है।
  • Search Engine के प्रकार क्या होते है और इसका क्या Use है।
  • इसके साथ ही Search Engine के नाम भी पता चले।

कैसी लगी दोस्तों आपको यह Post Comment Box में Comment करके ज़रुर बताए साथ ही इस पर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो वो भी ज़रुर दे।

इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले। Social Media Platform पर आप अपने दोस्तों को यह Post Share कर सकते है।

Thank You.

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 2 / 5. Vote count: 1

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment