विषयों की सूची
सर्च होने के बाद जो पहले पेज पर हमे रिजल्ट्स दिखाई देते है हम उसे ही खोलते है और अपना जवाब ढूंढते है। अधिकतर लोगों को पहले पेज पर ही उनका जवाब मिल जाता है, जिस कारण से पहले पेज पर रहने वाली वेबसाइट और ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ जाता है, जिसके द्वारा वह वेबसाइट टॉप रैंकिंग करती है और अच्छा पैसा कमाती है।
अपने वेबसाइट और ब्लॉग को इस तरह बनाना चाहिए कि वह सर्च इंजन में अच्छी स्थिति पर रैंक करके ऑर्गेनिक ट्रैफिक (Organic Traffic) प्राप्त कर सके उसे ही SEO का नाम दिया जाता है। तो चलिए SEO Kaise Kam Karta Hai के बारे में जानने से पहले थोड़ा और विस्तार से जानते है कि SEO Kya Hota Hai.
SEO Kya Hai (एसईओ क्या है)
Search Engine Optimization (SEO) वेबसाइट से संबंधित वह टर्म होती है जो किसी भी वेबसाइट बनाने के लिए जान लेना आवश्यक है। किसी भी वेबसाइट को शुरू करने से पहले आप इस बारे में जानकारी अवश्य रखें। Google, Yahoo, Bing और बाकि सभी सर्च इंजन जानकारियों को दिखाने के लिए एक तरह के एल्गोरिथम (Algorithm) का इस्तेमाल करते है।
SEO Ka Full Form होता है – Search Engine Optimization
सरल शब्दों में Search Engine Optimization (SEO) एक प्रक्रिया है, जिसमे किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को प्रभावी तरीके से आर्गेनिक सर्च (Organic Search) के लिए सुधार (Improve) किया जाता है। इस से सर्च इंजन में किसी वेबसाइट और ब्लॉग की विजिबिलिटी (Visibility) बढ़ जाती है और वह सर्च इंजन में पहली रैंक पर आ जाती है और इसके अंतर्गत किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाया जाता है इसे ही Search Engine Optimization (SEO) कहा जाता है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Email ID Kaise Banaye? – जाने Gmail पर Email ID बनाना इन बेहद सरल तरीकों से!
SEO Ka Kya Kaam Hota Hai
अब आपके मन में यह सवाल होगा कि Website SEO Kaise Kare या कोई भी वेबसाइट टॉप रैंकिंग कैसे करती है? तो इसका सीधा सा जवाब है – “Search Engine Optimization”
सरल शब्दों में कहा जाये कि अगर आप Google पर जाकर कुछ भी Keywords Search करते है, तो उस कीवर्ड्स से संबंधित जो भी सामग्री (Content) या जानकारी होती है वो हमें Google दिखा देता है, यह सभी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और ब्लॉग से आती है।
जो वेबसाइट या ब्लॉग हमारे द्वारा Search किये Keywords पर सबसे ऊपर आती है वह गूगल पर पहली रैंक हासिल किये हुए है। पहली रैंक हासिल करने के पीछे उस वेबसाइट या ब्लॉग पर SEO का बहुत अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया गया है, जिससे उस वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा विज़िटर (आगंतुक) आते है और हम जानते है की जितने ज्यादा विज़िटर उतनी ज्यादा कमाई।
SEO Kya Karta Hai
SEO किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की सर्प रैंकिंग में सुधार (Serp Ranking Improve) करने के लिए की जाती है। अगर आप अपना कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते हो या फिर Affiliate Marketing और Google Adsense से पैसे कमाना चाहते है तो आपको SEO की जरूरत पड़ेगी। SEO ही एकमात्र ज़रिया है जो आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफिक और रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद करता है।
SEO Kaise Kare
सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी वेबसाइट बनाने के बाद उसमें कंटेंट डालकर Publish देना है इसका मतलब ये नही की आपकी साइट पर विज़िटर आने लग जायेंगे। विज़िटर केवल तभी आएँगे जब आपकी साइट सर्च इंजन के पहले या दूसरे पेज पर दिखाई देगी ये तभी होगा जब आप SEO करेंगे।
गूगल और दूसरे सर्च इंजन्स ने ऐसे नियम बनाये है जिन नियमों के आधार पर आप जो करेंगे उनको SEO (Search Engine Optimize) कहेंगे इन नियमों के द्वारा ही आप अपनी साइट पर Traffic बढ़ा सकते है।
सभी सर्च इंजन्स में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला सर्च इंजन गूगल है क्योंकि गूगल सभी जानकारी अच्छे तरीके से समायोजित करके सर्च इंजन में दिखता है। गूगल सभी कंटेंट को Index Organise करता है जैसे ही किसी यूज़र द्वारा गूगल पर कोई Content Search करता है तो गूगल उस कंटेंट को Keywords के आधार पर दिखाता है।
SEO Kaise Sikhe
यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट नई है तो सबसे पहले आप उसे सभी Search Engine जैसे- Google,Yahoo आदि पर सबमिट करे। इसके बाद कुछ Basic SEO Knowledge भी आपको होना चाहिए जिसके बारे में आपको आगे बताया गया है:
- SEO (Search Engine Optimize) के लिए आपको सही SEO Keywords का चयन करना चाहिए।
- जिन कीवर्ड्स का आपने चयन किया है उन कीवर्ड्स का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट और ब्लॉग में करे।
- अपनी Domain लम्बे समय के लिए खरीदे।
- अपनी वेबसाइट का साइटमैप (Sitemap) गूगल में सबमिट करे। Sitemap.Xml होती है, जिसमे हमारी साइट की सभी जानकारी होती है।
- ब्लॉग पर उपयोगी कंटेंट ही डाले जिससे आपकी साइट पर रिटर्निंग विजिटर बढ़ेंगे।
- ब्लॉग पर नियमित कंटेंट डाले और ब्लॉग का कंटेंट विस्तृत होना चाहिए।
- ब्लॉग का शीर्षक (Title) और विवरण (Description) आकर्षक और प्रभावशाली डाले।
Types of SEO (SEO के प्रकार)
SEO मुख्यतः दो प्रकार के होते है, तो आइये एक-एक करके समझते है SEO के प्रकारों के बारे में:
- On Page SEO
- Off Page SEO
On Page SEO
On Page SEO का काम आपकी वेबसाइट और ब्लॉग में होता है, इसका मतलब होता है की ठीक उस तरह से हमारी वेबसाइट और ब्लॉग को डिजाईन करना जो SEO Friendly हो। SEO के कुछ रूल्स (नियम) होते है उन्हें फॉलो करके अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर Template का उपयोग कर अच्छे कंटेंट्स लिखना तथा उन कंटेंट्स में ऐसे कीवर्ड्स का उपयोग करना जो सर्च इंजन में अधिक सर्च किये जाते है।
On Page SEO Kaise Kare
अभी हमने जाना की On Page SEO क्या होता चलिए अब On Page SEO Karne Ke Tarike के बारे में जानते है की किस तरह से On Page SEO किया जाता है:
- टाइटल में कीवर्ड्स का उपयोग करके।
- आर्टिकल या पोस्ट के पहले पैराग्राफ में कीवर्ड का उपयोग करके।
- Permalink (Post URL) में कीवर्ड का उपयोग करके।
- इमेज के Alt Tag में कीवर्ड का उपयोग करके।
- H2 और H3 Heading में कीवर्ड का उपयोग करके।
- ब्लॉग में संबंधित आर्टिकल को Interlink करके।
- आर्टिकल के डिस्क्रिप्शन को कम से कम 700 शब्दों में लिखे।
- इमेज को अपलोड करने से पहले ऑप्टिमाइज़ करके देखे।
- वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ा कर रखे।
- डिस्क्रिप्शन टाइटल से संबंधित रखे।
Off Page SEO
Off Page SEO का सारा काम वेबसाइट और ब्लॉग के बाहर होता है। Off Page SEO में हमे अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करना होता है जैसे बहुत सी फेमस वेबसाइट और ब्लॉग पर जाकर कमेन्ट करना और कमेन्ट में अपनी वेबसाइट और ब्लॉग की लिंक सबमिट करना, इसे Backlink भी कहते है और इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट जैसे- Facebook,Twitter, Instagram आदि पर अपनी वेबसाइट और ब्लॉग का एक अच्छा सा पेज बनाना इससे आपकी वेबसाइट और ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे और विजिट करेंगे।
Off Page SEO Kaise Kare
अब हम आपको बताने जा रहे है की किन तकनीकों के द्वारा आप अपने ब्लॉग्स को और अधिक प्रभावशाली और लाभकारी बना सके जिससे आपके ब्लॉग्स पर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स विजिट करे इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- Off Page SEO में सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
- आप अपने ब्लॉग को लोकप्रिय बनाने के लिए सर्च इंजन सबमिशन (Search Engine Submission) का उपयोग करके भी Traffic बढ़ा सकते है।
- आप Forum Posting Use करके भी रैंकिंग को बढ़ा सकते है।
- जब भी आप ब्लॉग पर नए आर्टिकल पोस्ट करते है तो उस आर्टिकल को प्रसिद्ध आर्टिकल पर ज़रूर Publish करे।
- ब्लॉग कमेंट करके भी आप अपनी साइट पर Traffic बढ़ा सकते है।
- साइट पर Traffic बढ़ाने का एक अच्छा तरीका ये भी है की आप YouTube Channel पर किसी वीडियो की डिस्क्रिप्शन के नीचे लिंक Add करके Traffic बढ़ा सकते हो।
- किसी ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख कर उस पर Publish करना मतलब Guest Post करना लेकिन याद रहे की उसकी रैंक अच्छी हो।
- आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की इमेजस को फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर Add करके भी Traffic बढ़ा सकते है।
SEO Kyu Zaruri Hai
अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन में हाई रैंक पर दिखाना चाहते है, तो आपको Search Engine Optimization करना बहुत जरुरी है और इसे करने के लिए SEO की पूरी जानकारी होना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।
सभी सर्च इंजन जैसे- Google, Yahoo, Bing के पास किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को पढ़ने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर होते है। उन विशेष सॉफ्टवेयर को वेब क्रॉलर या स्पाइडर कहा जाता है। इसके अलावा सभी सर्च इंजन के पास सर्च रिजल्ट के अंक देने के लिए एक खास सर्च एल्गोरिथम होता है।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के कारण आपकी वेबसाइट गूगल में सर्च करने पर फर्स्ट पेज पर दिखाई देती है। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के कारण अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट में गूगल एडसेंस है तो आपकी कमाई भी ज्यादा होने लगती है, और यह वेबसाइट पर ट्रैफिक बढाने के लिए भी बहुत जरुरी है।
यह पोस्ट भी पढ़े: Mac Address Kya Hota Hai? – डेस्कटॉप में मैक एड्रेस कैसे पता और चेंज करे!
SEO Ke Fayde
SEO करने के कई फायदे होते है जिसके बारे में आपको आगे बताया है:
- SEO किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की Serp Ranking Improve करने के लिए किया जाता है।
- वेबसाइट या ब्लॉग की Organic Ranking SEO के द्वारा बढ़ायी जा सकती है।
- SEO (Search Engine Optimization) से वेबसाइट या ब्लॉग के लिए हाई ट्रैफिक जनरेट किया जा सकता है।
- SEO डिजिटल मार्केटिंग का नया तरीका है।
- SEO के अंदर उन सभी तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे ब्लॉग और वेबसाइट को सर्च इंजन में टॉप में लाया जा सके।
Conclusion:
अगर आप भी नए ब्लॉगर है और आपको SEO Kaise Karte Hai? के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारी द्वारा दी गयी SEO Ke Baare Mein Jankari आपके लिए जरूर उपयोगी होगी जिसमे आपको SEO Sikhne Ka Tarika बताया गया है यह आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाने का सबसे बेहतर तरीका है साइट रैंक करवाने के जो तरीके हमने आपको बताये है उनकी मदद से आप भी अपनी वेबसाइट पर विजिटर्स की संख्या बढ़ा कर अच्छे पैसे कमा सकते है SEO Kya Hai In Hindi की जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे, ताकि वे भी SEO Kaise Bane के बारे में जान सके, धन्यवाद!
nice article sir
thanks
SEO ko bahut ache SE explain Kiya hai
Hellow Sir
kya app bta sakte hai ki jo comment kr link hum bna rhe h app ki site pr kya vo link Dofollow hai ya Nofollow …
Ye hi confusion ho jata h ki Dofollow link bna h ki Nofollow Link bna h.
Vase app k hindi blog bahut achha h ak ak baat clear ho jati h.
good web site with all person communicate
very nice keep it up ….
good artical
Nice artical Bhai superb ?
WELL WRITTEN POST KEEP IT UP