Unacademy App Kaise Use Kare: Unacademy भारत का Popular Online Learning Platform हैं जिसके जरिए से Students घर पर बैठे-बैठे Competitive Examinations की तैयारी कर सकते है। Unacademy पर विभिन्न Subjects को पढ़ाने के लिए अलग अलग Educators मौजूद हैं जो काफी अनुभवी हैं। अगर आप किसी Subject के स्पेशलिस्ट हैं तो आप Unacademy पर एक Teacher के रूप में Students को पढ़ा भी सकते है।अगर आप Unacademy Learning App की मदद से NEET, UPSC, IIT JEE जैसे विभिन्न Exams को Crack करना चाहते है तो आईये जानते हैं Unacademy App Ko Kaise Use Karate Hai.
Table of Contents
Unacademy App Kaise Use Kare
आज कल के सभी विद्यार्थी Unacademy App का इस्तेमाल करके अपने Knowledge को बढ़ा रहे हैं। अगर आप भी Unacademy App Use करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए जा रहे स्टेप्स को Follow कीजिये।
- Step 1. सबसे पहले Unacademy App को Play Store से Install करके Open कर लीजिये।
- Step 2. अब Unacademy App पर Register करके Mobile Number को Enter कर दीजिए।
- Step 3. अब आपको Unacademy App कुछ Details Fill करने को कहेगा, जैसे;
- Name
- Email ID
- State
- Step 4. Unacademy App Verification के लिए एक OTP आपके मोबाइल पर भेजेगा जिसे Fill कीजिये।
- Step 5. रजिस्ट्रेशन Details Fill करने के बाद आप सीधे Unacademy App के होम स्क्रीन पर आ जायेंगे।
- Step 6. अब आप Home Page पर Select Goal में दिए Exams की लिस्ट से अपना Target Exam चुन लीजिये। जो कुछ इस प्रकार है:
-
- CBSE
- CA & CS
- Management & Foreign Studies
- State CET
- NET Exams
- GATE, ESE And IIT-JAM
- NEET PG
- TET Exams
- Personal And Skill Development
- UPSC
- SSC and Bank Exams
- Railway Exams
- Defence Exams
- JEE And NEET Preparation
- State PSC
- Step 7. आप जिस Exam की तैयारी करना चाहते हैं उस Exam को Search भी कर सकते है।
- Step 8. अब इसके बाद आप अपने सुविधानुसार Language को Select कर लीजिए।
- Hindi
- English
- Step 9. अब आप अंत मे Start Learning बटन पर Tap कर दीजिये।
देखा आपने कितना आसान था Unacademy App का Use करना। अब आप आराम से इस App की मदद से अपने पढ़ाई के क्रम को निरंतर करें तथा पढ़ाई में सफलता प्राप्त करे।
Unacademy Learning App Download For PC
वैसे तो Unacademy App केवल स्मार्ट फोन पर ही Available है लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि आप थोड़ी ट्रिक के साथ इसे PC या Laptop पर भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
आपकी उत्सुकता और ना बढ़ाते हुए हम आपको बताते हैं Unacademy Learning App Download For PC, जिनको फॉलो करके आप Unacademy App डाउनलोड कर पाएंगे।
इसके लिए आपको सबसे पहले PC में Bluestack Emulator को इंस्टॉल करना पड़ेगा। Bluestack PC में APK Files चलाने की अनुमति देता है। Bluestack Emulator इंस्टॉल हो जाने के बाद आप आराम से Play Store के द्वारा Unacademy App को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion
इस पोस्ट को पढ़कर आपको Unacademy App Kaise Use Kare ये समझ आ गया होगा। अगर आपको हमारा ये लेख Unacademy App कैसे Use करें? पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।