विषयों की सूची
बहुत कम लोग ही जानते होंगे की UPS क्या है और इसका Use कैसे और क्यों किया जाता है अगर आप इसके बारे में नही जानते तो कोई बात हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी देंगे इसके लिए हमारी पोस्ट को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।
बहुत से लोग कंप्यूटर का Use करते है अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते है और आपको पता नही की UPS क्या है तो हम आपको बताते है की UPS एक बैकअप देने वाला सामान है जो कंप्यूटर या किसी भी Electronic सामान को बिजली के चले जाने पर भी चलाता है।
UPS बिजली चले जाने के बाद भी कंप्यूटर को 1 घंटे तक चलाने की क्षमता रखता है यह बैटरी से संचालित उपकरण है जिसके द्वारा कंप्यूटर में लगातार बिजली आपूर्ति बनी रहती है तो चलिए आगे जानते है की यह कैसे काम करता है।
UPS Kya Hai
जब कंप्यूटर से अचानक मुख्य सप्लाई बंद हो जाता है तब तक यह कंप्यूटर को पॉवर देता है UPS के अंदर एक बैटरी होती है जो कंप्यूटर को 20 से 40 मिनट तक Power देता है इससे हमे ये फायदा है की अगर Main Power सप्लाई बंद होने पर हम कंप्यूटर को सही तरह से बंद कर सकते है।
UPS एक ऐसा उपकरण है जो कंप्यूटर को Main Power के कट हो जाने पर थोड़ी देर तक कंप्यूटर को रन करने की सुविधा देता है यह कंप्यूटर को बिजली के High Voltage से भी बचाता है UPS तब काम करना शुरू करता है जब आपका कंप्यूटर बिजली से Connection खों देता है यह आपको इतना समय देता है की आप अपने Document को सेव कर सके।
UPS एक हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्यूटर को Telecommunication यंत्र और अन्य बिजली यंत्र को Uexpected Power कट से बचाता है दुनिया का सबसे बड़ा UPS Fairbanks Alaska में है यह 46 मेगावाट का है|
UPS को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए इसे आपको अपने कंप्यूटर से Connect करना होगा और इसके स्विच को On रखना होगा जिससे यह चार्ज होता रहे।
तो दोस्तों अभी हमने जाना Definition Of UPS In Hindi अब हम आपको UPS Ka Full Name बताने जा रहे है तो चलिए जानते है इसका पूरा नाम।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Laptop Or Computer Ko Reset Kaise Kare? – Computer Or Laptop Ko Reset करने के आसान तरीके!
UPS Full Form In Hindi
UPS का Full फॉर्म Uninterruptible Power Supply है जिसका हिंदी में पूरा नाम अबाधित (बिना किसी समस्या) के बिजली आपूर्ति है यह कंप्यूटर के उपकरणों को बिजली की आपूर्ति करने का काम करती है यह अपने और आने वाले Current को नियमित करके Current को Cpu तक पहुँचता है।
Types Of UPS In Hindi
-
Stand By UPS
Stand By UPS का इस्तेमाल अपने Personal कंप्यूटर में करते है Stand By UPS आपके कंप्यूटर को तब Supply देता है जब आपके कंप्यूटर का Main पॉवर बंद हो जाता है Stand By UPS सबसे पहले अपने आप को चार्ज करते है और पॉवर Off होने पर उस Consumed पॉवर को कंप्यूटर को Supply करता है।
-
Line Interactive UPS
यह Stand By UPS से पूरी तरह से अलग होता है लाइन Interactive UPS High और Low Voltage के समय Proper Voltage Provide करता है यह इन्वर्टर दो तरह से कार्य करता है जब Main पॉवर होता है तो यह बैटरी को चार्ज करता है और Voltage को Regulate करता है और जब Main पॉवर Off होता है तो Normal Inverter की तरह कार्य करता है।
-
Delta Conversion On-line
Double Conversion UPS में सुधार करके Delta Conversion UPS बनाया गया इस UPS में Double Conversion के Disadvantage को हटाया गया है Delta Conversion Technology Starting और Ending Point के बीच में Package Carry करके Energy को Save करता है यह Line UPS के Voltage को Proper Maintain करता है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Computer/Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? – 2 बेहद सरल तरीको से चलाये WhatsApp अपने Computers पर!
Parts Of UPS In Hindi
UPS के कुछ Components होते है चलिए जानते है इसके बारे में:
-
Rectifier
शायद आप जानते नही होंगे की Rectifier का मुख्य कार्य Alternative Current को Direct Current में Convert करना है इसका इस्तेमाल बैटरी को चार्ज करने के लिए किया जाता है यह इन्वर्टर सर्किट में फिट होता है।
-
Battery
इसका Use Energy को Store करने के लिए किया जाता है जिससे मुख्य पॉवर के बंद होने पर इसका उपयोग किया जाता है यह बैटरी लीड एसिड या आवश्यकता के अनुसार हो सकता है।
-
Inverter
यह Rectifier Process के ठीक उल्टा होता है यह लोड के लिए उपयोग में आने वाले DC को AC में Convert कर देता है इन्वर्टर एक Output साइनवेव होता है जो DC को Constant Friquency और Amplitude के AC में Convert करता है।
UPS Ke Fayde
इसकी खास बात ये है की इसमे Power के कट होने पर भी यह निरंतर काम करता रहता है यह Data का Backup भी देता है।
यह आपके कंप्यूटर में बिजली के कारण होने वाली अस्थिरता को नियंत्रित करके कंप्यूटर में आने वाली हर तरह की हानि को Control करता है।
यह आपके कंप्यूटर को एक संतुलित Current प्रवाह करता है जिससे यह आपके कंप्यूटर को बिजली चले जाने पर भी इतना वक्त देता है की आप अपने Data को सेव कर सकते है।
कंप्यूटर के अचानक बंद होने से Data के Loss होने का पूरा खतरा होता है लेकिन UPS के होने से इस बात का डर नही रहता की बिजली चली गयी है तो Data Loss हो जायेगा यह इतना समय देता है की आप कंप्यूटर को सुरक्षित Shutdown कर सके।
UPS एक बेहतरीन Emergency Power Source है जिससे आपके घर का Power Off होने पर आप UPS/Inverter की Help से घर के बिजली यंत्र को चला सकते हो।
Conclusion:
तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट What Is UPS In Hindi कैसी लगी जिसमे हमने आपको UPS Full Form के बारे में भी बताया हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी जिसे आप अपने दोस्तों और Social Media पर शेयर कर सकते है।
अगर आपको UPS Kya Hai पोस्ट में के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे Comment करके बता सकते है हम आपकी परेशानी को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे आप हमारी पोस्ट को Like और शेयर ज़रुर करे जिससे और लोग भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
इस तरह की और पोस्ट को पढने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website के Notification को ज़रुर Subscribe करे इससे आपको हमारी नयी पोस्ट के बारे में Latest Update मिल जाएगी तो दोस्तों आज लिए बस इतना ही।
फिर मिलेंगे दोस्तों कुछ ऐसी ही Technology से Related पोस्ट के साथ जिसमे आप Technology के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सके तो दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको UPS Kaise Kaam Karta Hai अच्छे से समझ में आया होगा आपका दिन मंगलमय हो।
No Comments
Leave a comment Cancel