अगर आप भी अपने मोबाइल पर बार-बार कॉल आने की वजह से परेशान हैं, तो आज हम आपको Mobile के एक ऐंसे Service के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे Call Barring कहते हैं। अगर आप भी Call Barring Meaning in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको Call Barring Kya Hota Hai के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। Call Barring हमारे मोबाइल की Setting का वो Option है, जिसकी मदद से आप किसी भी Incoming और Outgoing कॉल को रोक सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल पर अनचाहे Number या International Calls से परेशान हो जाते हैं, और फिर हम उन्हे ब्लॉक कर देते है। लेकिन हम Call Barring सर्विस का इस्तेमाल करके उस कॉल को आने से रोक भी सकते है। अगर आप भी अपने मोबाइल में Call Barring का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है।
Table of Contents
आज की पोस्ट के द्वारा हम आपको Meaning of Call Barring in Hindi के बारे में बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। प्रत्येक व्यक्ति आज मोबाइल का इस्तेमाल करता है। मोबाइल आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। जिससे हम अपने अधिकतर काम कर सकते है। जब हम किसी काम में व्यस्त होते है और ऐसे में अगर हमें कोई बार-बार कॉल कर रहा है तो हमें अपने काम में डिस्टर्ब होता है या कभी किसी ने आपका फ़ोन लिया हो और आप नहीं चाहते है की वह आपके फ़ोन से किसी को कॉल करे तो आप इस सर्विस Call Barring का इस्तेमाल कर सकते है।
तो आइये जानते है Call Barred Meaning in Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी और Mobile की इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यह पोस्ट Call Barring In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएँगे और Call Barring Service का लाभ ले पाएँगे।
Call Barring Kya Hai
Call Barring हमारे मोबाइल की वो सर्विस है, जिसकी मदद से आप किसी भी कॉल को रोक सकते है। यदि आप चाहते है की आपके मोबाइल से Outgoing कॉल ब्लॉक हो जाये या किसी भी तरह का International Call आपके फ़ोन से कोई भी ना कर पाये तो आप ऐसे काल को ब्लॉक कर सकते है।
यदि आप अपने फ़ोन पर Incoming Call भी बंद करना चाहते है तो आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। आप अपने मोबाइल पर आने वाली Incoming Call भी बंद कर सकते है। और रोमिंग के समय में आने वाली कॉल को भी बंद कर सकते है। इसकी मदद से जब तक आप नहीं चाहेंगे तब तक कोई कॉल नही कर पाएगा।
आशा करते हैं कि आप Call Barring kya hota hai के बारे में जान गए होंगे अब आगे हम आपको आपके मोबाइल का Call Barring ON/OFF करने और Mere Device Ka Call Barring Password Kya Hai इसके बारे में विस्तार से बताएँगे।
Mobile Me Call Barring ON/OFF Kaise Kare
Call Barring को ON कैसे करें
- Call Barring Kaise Use Kare: मोबाइल में Call Barring का इस्तेमाल करने के लिए आपको हम नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे है। जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में इसकी Setting कर सकते है:
- Open Mobile Dialer: सबसे पहले अपने मोबाइल में Call Setting में जाये। अगर आप एंड्राइड का इस्तेमाल करते है तो अपने मोबाइल में डायल को ओपन करे। Setting में जाये उसमें आपको Advance Setting में जाना है, मोबाइल की Setting में जाकर भी आप Call Setting ओपन कर सकते है।
- Tap On Call Barring: अब आपको Call Barring पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको सिम कार्ड सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा आप जिस सिम कार्ड को कॉल ब्लॉक करना चाहते है उस सिम को सिलेक्ट करे।
- Select Option: सिम सिलेक्ट करने के बाद Call Barring के लिए सारे ऑप्शन आपके सामने आ जाएँगे। जैसे – All Outgoing Calls, International Outgoing Calls, All Incoming Calls इस तरह के सभी ऑप्शन दिखेंगे, आप जो ऑप्शन चाहते है उसे On कर दे।
- Enter Barring Password: ऑप्शन को On करने के बाद आपसे Call Barring Password माँगा जाएगा। यहाँ आपका Call Barring Code आपके मोबाइल का डिफ़ॉल्ट कोड ज्यादातर (0000) ही होता है। पासवर्ड डालने के बाद OK पर क्लिक कर दें आपके मोबाइल का Call Barring ON हो जाएगा।
तो इस तरह से आप अपने मोबाइल में Call Barring On कर सकते है। जिससे आप Incoming Call, Outgoing Call या दूसरी कॉल को आसानी से ब्लॉक कर सकते है।
Call Barring को OFF कैसे करें
- अगर आपको फिर से Call Barring को बंद यानि OFF करना है, तो आप मोबाइल पर जो Call Barring का option ON है उस पर Click दें।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपसे Call Barring Password मांगेगा आप Password डालकर OK पर Click कर दें।
- इसके बाद आपका Call Barring Option बंद हो जाएगा।
- और आपके Calls फिर से लगने और फिर से आने शुरू हो जाएंगे।
हमें उम्मीद है कि आपको Barring Call Meaning in Hindi यानि Call Barring Ka Matlab हमारे इस लेख के द्वारा समझ आ गया होगा इसके साथ ही आप कॉल प्रतिबंधित या कॉल बारिंग पासवर्ड कैसे लगाएं के बारे में भी जान गए होंगे। अब आगे हम आपको Call Barring के फायदे क्या-क्या हैं इसके बारे में बताएँगे।
Call Barring के फायदे
Call Barring का इस्तेमाल करके आप इन सर्विस को अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है। जानते है Call Barring से क्या कर सकते है:
- इसकी मदद से आप मोबाइल की सारी Outgoing International Call को ब्लॉक कर सकते है।
- और सारे Unknown यानि अनचाहे इनकमिंग कॉल ब्लॉक कर सकते है।
- अगर आप अपने State से बाहर किसी दूसरे स्टेट में हैं और आप चाहते हैं कि आपका रोमिंग Charge ना लगे तो आप Roaming Call को ब्लॉक कर सकते है।
- मोबाइल की Outgoing Call ब्लॉक कर सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Call Record Kaise Kare? Whatsapp Video Call Record Kaise Kare – जानिए Whatsapp Call Record Kaise Kare हिंदी में!
Conclusion
आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Call Barring Kya Hota Hai और इसके साथ ही हमने आपको Call Barring Hindi Meaning यह भी बताया। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
अगर आप भी जानना चाहते है की तो हमारी इस पोस्ट की मदद ले सकते है। Call Barring Kaise Use Kare आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Call Barring Kya Hai In Hindi ज़रुर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Call Barring Kya Hai In Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Caller ID Hide Kaise Kare? Apna Number Hide Kaise Kare – जानिए Private Number Kaise Banaye इन बेहद सरल तरीको से!