Call Details Kaise Nikale: आज हम आपको बताने जा रहे है Call Details Kaise Nikale अगर आप भी Call Details Nikalne Ki Jankari प्राप्त करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की है। आज की पोस्ट में हम आपको Call Details Nikalne Ka Tarika बताएँगे।
Call Details Nikalne Ka App आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे कि App की सहायता से आप कैसे Call Details Login करके भी निकाल सकते है, आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हमसे हमारे फोन की कॉल डिटेल्स डिलीट हो जाती है। या कोई से ज़रुरी नंबर डिलीट हो जाते है, और हमें बहुत परेशान होना पड़ता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिससे आप किसी भी प्री-पैड और पोस्ट-पैड नंबरों की डिटेल्स निकाल सकते है।
विषयों की सूची
इंटरनेट की मदद से हम आज सारे काम कर सकते है। इंटरनेट ने हमारे सभी कामों को आसान बना दिया है। फिर चाहे किसी की कॉल डिटेल्स ही क्यों ना निकालना हो यह काम बहुत ही आसान है आप किसी भी सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। कॉल डिटेल्स निकालने के बाद आपको पता चल जाता है की आपके मोबाइल नंबर से कब और किसे कॉल किया गया है।
तो चलिए जानते है अब Call History Kaise Dekhe और Idea Call Details, Airtel Call Details, Jio Call Details निकालने का आसान तरीका और Airtel Call History से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में।
यदि आप भी अपने मोबाइल में कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो यह पोस्ट Call Details Kaise Nikale In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े, तभी आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएँगे।
Call Details Kaise Nikale
बहुत बार कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाने की वजह से हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। फ़ोन कॉल डिटेल्स निकालने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को रिक्वेस्ट करना पड़ती है और इसमें टाइम भी बहुत लग जाता है।
जरूर पढ़े: GPS Kya Hai? GPS Kaise Use Kare – जानिए GPS Kaise Kaam Karta Hai हिंदी में!
यह इतना आसान भी नहीं होता है लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे है जिससे आपका यह काम बहुत ही आसान हो जाएगा:
Idea Call Details Kaise Nikale
-
Go To Website
सबसे पहले Idea Website पर जाये।
-
My Account
अब My Account Option पर जाये और Registration पर क्लिक करे।
-
My Idea Number
रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद Idea के मोबाइल नंबर Add करे।
-
Password Delivery
पासवर्ड प्राप्त करने के लिए इस ऑप्शन में SMS पर Tick करे।
-
Enter Code
अब जो Code लिखा है उसे इसमें Enter करे।
-
Submit
कोड Enter करने के बाद Submit पर क्लिक करे।
-
Login
सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आया होगा अब Login पर क्लिक करे। और अपना Idea Mobile Number और Password डालकर लॉग इन कर ले।
-
Change Password
अब लॉग इन करके पासवर्ड Change कर ले। आपने जो पासवर्ड डाला है उसे फिर से Enter करके Confirm कर ले।
-
My Prepaid
पासवर्ड बदलने के बाद My Prepaid ऑप्शन पर जाये और इसमें View Call History के ऑप्शन पर क्लिक करे। बस इस तरह से आपके मोबाइल नंबर की सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी और आप यहाँ यह भी देख सकते है किस नंबर पर कितनी देर बात हुई है।
Vodafone Call Details Kaise Nikale
आगे हम आपको Vodafone की Call Details निकलने का तरीका बता रहे है, इसकी मदद से आप Vodafone की Call Details निकाल सकते है तो जानते है इसके बारे में:
-
Go To Website
आपको सबसे पहले Vodafone Website पर जाना होगा।
-
Register Now
अब Register Now पर क्लिक करके My Vodafone की वेबसाइट पर नया अकाउंट बनाये।
-
Open New Page
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको Vodafone के मोबाइल नंबर डालना है, जिसकी आप कॉल डिटेल जानना चाहते है मोबाइल नंबर डालने के बाद Submit Button पर क्लिक करे।
-
Enter OTP
सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ पर Enter करे और Submit पर क्लिक करे।
-
Enter Details
अब फिर से एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी Details भरनी है।
-
Vodafone Number
इसमें अपने Vodafone Number डाले।
-
Email Id
इस ऑप्शन में अपनी ईमेल आईडी Enter करे।
-
Select Security Question
अब कोई सा Security Question सिलेक्ट करे।
-
Enter Your Answer
Security Question का Answer Enter करे।
-
Create New Password
अपने Vodafone Account के लिए एक Strong Password दे।
-
Re-type Password
अब फिर से उपर दिए गए पासवर्ड को Enter करके Confirm करे।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Mobile Phone Garam Hone Se Kaise Bachaye – जानिए Mobile Phone Garam Hone Ke Karan क्या-क्या है हिंदी में!
-
Enter What You See
अब जो Captcha दिखाई दे रहा है उसे Enter करे और My Account के बटन पर क्लिक करे।
-
Go To Login Page
अब आप फिर से लॉग इन पेज पर जाये और यहाँ अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे।
-
Plans And Usage
लॉग इन करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा इसमें Plans And Usage पर क्लिक करे और अब एक Menu खुलेगा उसमें आपको Voice Usage पर क्लिक करना है।
-
Chek Call History
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा अब आप आसानी से इस मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री देख सकते हो। और Sms पर क्लिक करके आप Sms History भी देख सकते हो।
Jio Call Details Kaise Nikale
अपने फोन से किसी भी Jio Number की Call Details कैसे निकालते है इसके लिए हमने कुछ स्टेप्स बताये है उसे फॉलो करे:
-
Downlaod App
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में My Jio App डाउनलोड करना होगा और इसे डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले।
-
Open App
अगर आपके मोबाइल में ये एप्प पहले से है तो देख ले की यह अपडेट है या नहीं और इसके बाद इसे ओपन कर ले।
-
Sign In
अगर आपके मोबाइल में पहले से Jio की Sim है तो आपका नंबर अपने आप ही Sign In हो जाएगा उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
-
Link New Account
इसमें आपको Link New Account पर क्लिक करना है। अगर आपके मोबाइल में Jio की Sim नहीं है तो आपको उस नंबर को Add करना है जिसकी आप Call Detail देखना चाहते है।
-
Tap On Mobile Option
अब नया पेज आपके सामने आएगा उसमें Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब पहले पेज पर आपको वो मोबाइल नंबर डालने है जिसकी आपको Detail निकालनी है।
-
Enter OTP
उसके बाद Get OTP पर क्लिक कर दे। अब उस नंबर पर एक OTP आएगा तो अगले पेज में OTP Enter करे।
-
Go To Homepage
अब आप My Jio App के होम पेज पर आ जाये और आपको ‘switch Account’ पर क्लिक करना है जिसकी आपको कॉल डिटेल निकालनी है उसे सिलेक्ट करे।
-
Click Menu Option
उसके बाद Menu पर क्लिक करे और आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएँगे उसमें ‘my Statement’ पर क्लिक करे और एक नया पेज ओपन होगा।
-
Enter Date
अब आपको यहाँ Starting Date और Ending Date डालना है और View पर क्लिक करे। अब नए पेज पर डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करे।
-
Select Download Option
डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएँगे यहाँ आप सिलेक्ट करे की आप इसे किस तरह से डाउनलोड करना चाहते है। अगर आप PDF File में प्राप्त करना चाहते है तो Download Statement पर क्लिक करे और अगर Email Id पर पाना चाहते है तो Email Statement पर क्लिक करे।
अब इसके बाद उस नंबर की कॉल और मैसेज डिटेल्स आपके मोबाइल पर आ जाएगी। और आप उसकी पूरी डिटेल्स देख सकते है।
Call Details Nikalne Ka App
आपको हम Call Details Nikalne Ke Liye एक एप्प के बारे में बता रहे है। आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है और किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। इस एप्प का नाम है Mubble App जिस नंबर की कॉल डिटेल्स आप निकालना चाहते है वो नंबर इस एप्प में डालना पड़ता है।
उसके बाद आपको कुछ परमिशन Allow करनी पड़ती है इसमें आपको अपनी Email Id देनी होती है और Date, Time, Number और Call Duration की पूरी Detail देनी होती है। इसके द्वारा आप 7 दिन से 30 दिन तक की Call Details निकाल सकते है।
Conclusion
आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Call History Kaise Dekhe और साथ ही हमने आपको Call Details Nikalne Ka App भी बताया। आशा करते है की हमारे द्वारा बतायी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। हमारी पोस्ट Call Details Kaise Nikale में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप भी जानना चाहते है की Vodafone Call Details Kaise Nikale तो आप हमारी इस पोस्ट की मदद ले सकते है। Idea Call Details Kaise Nikale आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Mobile Se Virus Kaise Hataye? – जानिए Mobile Me Virus Kaise Pata Kare बेहद सरल भाषा में!
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Call Details Kaise Nikale In Hindi ज़रुर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Thank you