Github Kya Hai? – गिटहब यूज़ करने के फायदे और नुकसान बेहद आसान भाषा में!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की GitHub Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही

Editorial Team

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की GitHub Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही Post देख रहे है तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट GitHub Ke Features के बारे पूरी जानकारी पाने के लिए उम्मीद है की आपको हमारी Post ज़रूर पसंद आएँगी।

GitHub Use Karne Ke Fayde आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में बताएँगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट GitHub Use Karne Ke Nuksan भी ज़रूर पसंद आयेगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे।

आज कल बहुत लोग Internet में रूचि दिखा रहे है हर कोई कुछ अलग और कुछ नया करने में लगा है या कुछ सीखने में लगा हुआ है ऐसे में हमें कुछ सीखने और हमारे काम को आसान बनाने के लिए Internet पर बहुत सी Website है उसमे से एक है GitHub.com है जो हमें Coding के बारे में जानकारी देती है।

GitHub एक प्रकार की Software Company है अगर आप Web Development, Software Development, Ethical Hacking, Coding Language सिख रहे हो या इस फ़ील्ड में काम कर रहे है तो GitHub.com से आपको बहुत मदद मिलेंगी इस पर आपको बस वही लोग मिलेंगे जो Web Development, Software Development, Hacking, Coding करते है या GitHub में काम करते है आप इनकी Help ले सकते हो इनके Codes लेकर उनमें Customize करके अपने Project में उपयोग कर सकते है।

आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए What Is GitHub In Hindi? के बारे बतायेंगे। इसके लिए आपको हमारी इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना होंगी तो क्या आप जानना चाहते हो GitHub क्या है और इसमें क्या किया जाता है तो बने रहिए हमारी आज की Post में सभी जानकारी पाने के लिए शुरू से अंत तक।

GitHub Kya Hai

GitHub एक American Company है जिसको 8 फरवरी 2008 में Tom Preston-Werner, Chris Wanstrath और PJ Hayett ने मिलकर बनाया था जो एक Software Industry है इस में कई प्रकार के Software बनाए जाते है और इससे बहुत से Developers जोड़े होए है।

ये अपने बनाए गए Codes को GitHub.com पर Upload करते है जहाँ से दूसरे Developer इन Codes का उपयोग करके अपने Project बनाते है या अपना काम करते है GitHub के पास आज के समय में लगभग 26 Million User जोड़े है जो इसके साथ मिलकर काम करते है।

GitHub. Com शुरुवात में एक प्रकार का Startup Business था लेकिन 4 साल बाद  July 2012 में Andreessen Horowitz ने इस Company में $100m का Investment किया उसके बाद GitHub ने July 2015 में एक और $250m Venture Capital जमा कर लिया लिया और यह बिलकुल सही साबित हुआ और आज GitHub का सालाना Turnover $140m का है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Mobile Network Kya Hai? GSM Kya Hai? CDMA Kya Hai? WCDMA Kya Hai – जानिए Difference Between WCDMA, CDMA And GSM In Hindi!

GitHub Ke Features

GitHub का इस्तेमाल हम अधिकतर Coding के लिए ही किया जाता है मगर ये हमें कुछ और भी Features देता है जिसके बारे में हम आपको निचे बता रहे।

  • GitHub की सहायता से हम लोग एक छोटी Website को Host कर सकते है।
  • GitHub पर आप अपने द्वारा लिखे गए Codes को Review कर सकते हो और उस Code पर Comments भी करवा सकते हो।
  • हमें GitHub की Website पर Integration Directory भी मिल जाती है।

GitHub का उपयोग करके हम कई प्रकार की Readme File को Reader कर सकते है Readme File एक प्रकार की Document होती है जिसमे उस Software की सारी Details और Features लिखे होते है।

जरूर पढ़े: CNG Kya Hai? CNG Gas Pump Kaise Khole? – जानिए CNG Pump Ke Baare Mein Jankari पुरे विस्तार से हिंदी में!

GitHub Ke Fayde

अगर आप Web Development, Software Development, Hacking Coding करते है या इन को सीखना चाहते है तो आपको GitHub.Com से बहुत मदद मिलेंगी इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह Developer मिल जाएंगे जो इस पर अपने Code को Upload करते है आप उन Code का इस्तेमाल अपने Project में कर सकते है उस Code को Customize करके इससे हमारा काम अच्छे से हो जाता है और हमारा समय भी बच जाता है यदि आप कोई Developer हो और आप किसी की मदद करना चाहते हो तो आप भी अपने Codes या अपने Project को GitHub.Com पर Upload कर सकते हो जिससे दूसरे Developer उन का उपयोग कर सके।

GitHub Ke Nuksan

अगर आप एक Developer है या Coding की जानकारी रखते है तो आपको पता होगा Bar Coding में Error होने से Website, Software, Applications को Hack करना आसान हो जाता है अगर आप GitHub.Com Website से अपने Project के लिए Code लेते है तो एक बार अच्छे से चेक करके देख ले उसके बाद ही उसे अपने Project में इस्तेमाल करे वैसे तो ये Website Trusted है मगर हमें अपनी और से सावधान रहना चाहिए जिससे हमें आगे जाकर कोई नुकसान ना हो।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: GATE Exam Kya Hai? GATE Exam Ki Taiyari Kaise Kare – जानिए GATE Exam Eligibility In Hindi!

GitHub Education Program

GitHub ने अभी Students के लिए एक Program Launch किया है जिसका नाम GitHub Students Developer Pack है इसकी मदद से Students को बहुत सारे Popular Development Tools And Services को Access करने देगा जिससे Students इसका Benefit ले सके और अपनी Software Development Skill को बेहतर बना सके GitHub ने बहुत सी Company के साथ Partnerships भी की है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है।
Bitnami, Crowdflower, Digitalocean, Dnsimple, Hackhands, Namecheap, Orchestrate, Screenhero, Sendgrid, Stripe, Travis Ci, Unreal Engine

Conclusion:

आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट GitHub In Hindi पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको Github Use Karne Ke Fayde के बारे में जानकारी प्राप्त हुई अगर आप चाहते हो की इस तरह की महत्पूर्ण जानकारी आपको पढ़ने को मिले तो इसे Like और Share ज़रूर करे।

तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट What Is GitHub In Hindi? कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको GitHub Use Karne Ke Nuksan के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।

अगर आपको हमारी पोस्ट GitHub Ke Features के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहे।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.1 / 5. Vote count: 20

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment