Google 2 Step Verification Kya Hai? – जानिए Gmail Me Two Step Verification Kaise Enable/Disable Kare हिंदी मे!

Internet की दुनिया में कुछ भी सुरक्षित नहीं है, जिसमें Gmail Account तो सबसे ज्यादा असुरक्षित होता है। Gmail Account से ही हमारे Internet के

Editorial Team

Internet की दुनिया में कुछ भी सुरक्षित नहीं है, जिसमें Gmail Account तो सबसे ज्यादा असुरक्षित होता है Gmail Account से ही हमारे Internet के सभी Work किये जाते है, तो ऐसे में Google Account को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी हो गया है क्या आप जानते है Google 2 Step VerificatiGoogle 2 Step Verification Kya Hai? – जानिए Gmail Me Two Step Verification Kaise Enable/Disable Kare हिंदी मे!on कैसे करते है?…

इसके द्वारा Google Account पूरी तरह से Secure हो जाता है  इससे ना ही आपका Account कोई Hack कर पाएगा और साथ ही आपके Account की Security भी बढ़ जाएगी 

तो आइये जानते है…

two step verification

Google 2 Step Verification Kya Hai (Gmail 2 Step Verification Hindi)

Google 2 Step Verification Recovery करने के लिए सबसे पहले यह जान लेना जरुरी है की Gmail 2 Step Verification होता क्या है।

Gmail Security को बढ़ाने के लिए Google ने Gmail Two Step Verification System को बनाया है, Gmail Login करने के लिए हम Username और Password का ही Use करते है

लेकिन Gmail Two Step Verification में Password के अलावा आपके Account में Otp Verification भी Add हो जाता है, फिर User Google Verification Code Enter करने पर ही Login कर पाएगा

मतलब आप जब भी Gmail को Username और Password से Login करेंगे तब Gmail से आपके Linked Mobile पर OTP (One Time Password) Receive होगा, जब तक आप Gmail में Otp नहीं डालेंगे तब तक आप Login नहीं कर पाएँगे 

अब आप जान गए की Gmail Me 2 Step Verification Kya Hai

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की…

Gmail Two Step Verification Kyu Zaruri Hai?

Two-Step Verification In Hindi

क्या आप जानते है Google Two-Step Verification हमारे लिए क्यों जरुरी है?

अगर आपको नहीं पता तो आगे की बतायी गई जानकारी ज़रुर पढ़े

2 step google verification

हमारा Internet का सारा काम Gmail Id से ही होता है, Internet पर कोई सा भी Work करने के लिए Gmail Id का होना बहुत ही जरुरी है

Social Media का चाहे कोई सा भी Account बनाना हो जैसे- Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter आदि पर Account Create करने के लिए और Other Online Account बनाने के लिए Gmail Id की जरुरत होती है, Google Two Step Verification से आपके सारे Account और Information Safe रहते है

यह आपकी Gmail Account की Security को बेहतरीन बनाता है, इसकी मदद से आपका Account कभी भी Hack नहीं होगा, अगर कोई भी User आपका Account Open करेगा या Hack करने की कोशिश करेगा तो आपके पास Mobile में Message आ जाएगा

उसमे एक Code आएगा, जिसे Enter करने पर ही आपका Account Open होगा इससे आपका Account Dual Secure हो जाएगा

तो देखा दोस्तों कितना जरुरी है हमारे लिए Google 2 Factor Authentication करना

तो समय खराब ना करते हुए आगे की Steps को जल्दी से पढ़ें और जान ले की Gmail Ko Secure Kaise Kare

Google Account Two Step Verification Enable Kaise Kare

गूगल अकाउंट वेरीफाई कैसे करे

अगर आप भी अपने Gmail Account को Hackers की नज़रों से बचाना चाहते है तो नीचे दी गई Steps को Follow करे।

Gmail 2 Step Verification Karne Ka Tarika

Step 1. Login Gmail Id

sign in gmail

सबसे पहले आप अपनी Gmail Id में Login करे

Step 2. Go To Security

sign in and security

Gmail Account Sign In करने के बाद Security में जाकर Account में 2 Step Verification पर Click करे, इसके लिए आपको एक बार फिर से अपना Account Password डालकर On करना होगा

Step 3. Enter Registered Number

2 step

Password Enter करने के बाद अपने Registered Number को डाले और अपनी Country को Select करे

Step 4. Choose A Verification Step

2 step verification

इसके बाद आपको 2 Option मिलेंगे Text Message और Phone Call, दोनों में से किसी एक को Choose करे जिससे की आपके Number पर Message या Call के द्वारा Google 2 Step Verification Code प्राप्त होगा, फिर Done कर दें

Step 5. Enter The Code and then Click Done

enter the code

Next Step में Code को Enter कर दे और Done कर दे, अब आपके Account में Google Two Step Verification Enable हो गया है

तो दोस्तों अब आपका Google Account एकदम Safe और Secure हो गया है

अब अगर आप कभी Google 2 Step Verification Turn Off करना चाहे तो वो भी कर सकते है

तो जानिए…

Google Account Two-Step Verification Disable Kaise Kare

दोस्तों किसी वजह से आपको Turn Off 2 Step Verification करना पड़ जाए तो आप यह भी आसानी से कर सकते है

बस नीचे दी गई आसान सी Steps को Follow करे

Step 1. Login Gmail Id

सबसे पहले अपनी Gmail Id में Login करे

Step 2. Click My Account

Gmail Id में Login करने के बाद My Account पर Click करे

Step 3. Tap On Sign In And Security

My Account में आपको Sign In And Security का Option मिलेगा इस पर Click करे

Step 4. Tap On Sign In To Google

इसके बाद आपको Signing In To Google पर Click करना है

Step 5. Tap On 2 Step Verification

यहाँ पर आपको 2 Step Verification का Option दिखेगा उस पर Click करे

Step 6. Tap On Turn Off

अब सबसे आखरी में Turn Off पर Click करके Process को Complete करे

अब आपका Google Two Step Verification Disable हो चुका है, आप चाहे तो अपने Gmail Id में Login करके देख सकते है

क्या आप हर time अपना phone online mode पर नहीं रखना चाहते?

और offline mode में भी Google 2 Step Verification को on रखना चाहते है तो आप app के through यह कर सकते है

Google 2 Step Verification App कैसे Use करें?

Two-Step Verification Kaise Kare

अगर आपका Phone Offline है तो भी आप “Authenticator App” के द्वारा Verification On रख सकते है

तो जानते है इसके लिए आपको क्या करना होगा

Step 1. Go To The Two-Step Verification Page

आपको Two Step Verification Page पर जाना होगा वहां पर Authenticator App के नीचे Setup के Option पर Click करना है

Step 2. What Kind Of Phone Do You Have?

Google 2 Step Verification Devices को Select करे यानि की आप कौन से Device में Two Step Verification कर रहे है उस Operating System को Select करे

Step 3. Download Google Authenticator App

अब अपने Phone में Google Authenticator App को Download करके App को Open कर ले

Step 4. Begin Setup

यहाँ आपको Begin Setup का Option मिलेगा उस पर Click करे

Step 5. Scan The Code

अपने Mobile Device से Google Authenticator Barcode को Scan करे

Step 6. Scan The Qr Code

अब Google 2 Step Verification Qr Code Scan करे इसके बाद Next पर Click कर दे

Step 7. Enter The Initial Code

आपके Phone पर जो Google Authenticator Code आएगा उसे यहाँ Enter करे अब जब भी आप Google Account Login करेंगे तो एक Code Generate होगा उसे Enter करके ही आप Login कर पाएँगे

इस तरह आप Google 2 Step Verification App का Setup कर सकते है

Google Authenticator New Phone

क्या आपने नया Phone खरीदा है?… तो दोस्तों आप अपने नए Phone में भी Google Authenticator को Move कर सकते है

इससे आपके Online Accounts पर Security की Extra Layer Add हो जाती है

Step 1. Install Authenticator App

सबसे पहले अपने New Phone में Google Authenticator App को Install करे

Step 2. Go To Google 2 Step Verification Site

इसके बाद Computer में Google 2 Step Verification की Site पर जाये

Step 3. Login Google Account

अब Google Account को Login करे

Step 4. Click Change Phone Option

यहाँ आपको Authenticator App Section में Change Phone पर Click करना है

Step 5. Choose Your Device

आप कौन सा Phone Use कर रहे है जिसमें Google 2 Step Verification Enable करना चाहते है वो Choose करके Next पर Click कर दे

Step 6. Open Authenticator App In New Phone

अब Authenticator App को अपने New Phone में Open करे

google authenticator

Step 7. Click Scan A Barcode

इसके बाद Setup पर Click करके Scan A Barcode पर Click करे

Step 8. Enter The Code

Scan करने के बाद आप One Time Code Enter करके देख सकते है की यह काम कर रहा है या नहीं 

इसके बाद आपके New Phone में Google Authenticator Enable हो जाएगा 

Conclusion:

दोस्तों Google 2 Step Verification के बारे में जानने के बाद अब आप ज़रूर अपने Google Account में 2 Step Verification को Enable करना चाहेंगे क्योंकि इससे आपके Google Account की Security बहुत बढ़ जाएगी

तो Google Account 2 Step Verification करना हमारे लिए कितना जरुरी है यह आज आपने जाना।

जिसमें आपको पता चला

  • Google 2 Step Verification क्या है
  • गूगल 2 स्टेप वेरिफिकेशन को Enable कैसे करे
  • इसके साथ ही Google 2 Step Verification को Disable कैसे करे यह भी आपको पता चला

दोस्तों इस Post के बारे में आप क्या सोच रहे है, यह Post आपको कैसी लगी और आपके लिए कितनी Helpfull है?…  Comment Box में Comment करके बताये

साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp, Instagram पर Share करना ना भूले

Thank You.

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3 / 5. Vote count: 3

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

10 thoughts on “Google 2 Step Verification Kya Hai? – जानिए Gmail Me Two Step Verification Kaise Enable/Disable Kare हिंदी मे!”

Leave a Comment