हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे है Google Camera Kya Hai यदि आप भी Google Camera इस्तेमाल करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। इसके साथ ही इस पोस्ट में हम आपको यह भी बताएँगे की Google Camera App Kaise Use Kare.
Google Camera App Kaise Download Kare भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
आज सभी लोग कैमरा फ़ोन का इस्तेमाल करते है। लेकिन जब कैमरा फ़ोन नहीं थे तब हम लोग फ़ोटो खींचने के लिए कैमरा ही इस्तेमाल करते थे। जिसके द्वारा हम फ़ोटो लेते थे, पर आज लगभग सभी के पास स्मार्टफोन मिल जाएँगे। आज के समय में हर व्यक्ति फ़ोटो के लिए अपने मोबाइल का ही इस्तेमाल करता है।
Table of Contents
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Google Camera Kya Hai अगर आप भी गूगल कैमरा इस्तेमाल करना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े तभी आपको इसकी जानकारी पूरी तरह से प्राप्त होगी।
Google Camera Kya Hai
यह एक ऐसा कैमरा है जिसमें आप DSLR कैमरा जैसी फ़ोटो खींच सकते है। इससे आप बैकग्राउंड कलर करके फ़ोटो ले सकते है। इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कम से कम एंड्राइड 7 वर्ज़न फ़ोन होना चाहिए। यह पुराने एंड्राइड वर्ज़न पर काम नहीं करती है।
जरूर पढ़े: Google Assistant Kya Hai? Google Assistant Kaise On Kare – जानिए Google Assistant Kaise Use Kare हिंदी में!
Google Camera Kaise Download Kare
गूगल कैमरा को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे। जिसके माध्यम से आप गूगल कैमरा डाउनलोड कर पाएँगे।
- डाउनलोड गूगल कैमरा – सबसे पहले इस एप्प Google Camera को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे।
- इंस्टाल एप्प – डाउनलोड हो जाने के बाद इसे इंस्टाल कर ले।
- ओपन गूगल कैमरा – अब आप इसे ओपन करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Google Camera Kaise Use Kare
कैमरा डाउनलोड करना तो आपने सिख लिया अब जानते है इस एप्प का इस्तेमाल कैसे करे:
- कैमरा ओपन करे और मेनू आइकॉन पर क्लिक करके लेंस ब्लर पर क्लिक करे।
- लेंस ब्लर पर क्लिक करने पर आपका कैमरा ओपन हो जाएगा।
- अब जो भी फ़ोटो खींचना है उसे क्लिक करे और फ़ोन को थोड़ा आगे की तरफ मूव करे।
- फ़ोन को मूव करते ही आपकी फ़ोटो क्लिक हो जाएगी और सेव हो जाएगी।
- अगर आप 360 डिग्री की फ़ोटो लेना चाहते है तो आपको Photo Sphere पर क्लिक करना है, इससे आप 360 डिग्री की फ़ोटो ले सकते है।
- Setting के ऑप्शन में जाकर आप अपने कैमरा की सेटिंग अपने हिसाब से कर सकते है।
Google Camera Ke Features
गूगल कैमरा में आपको बहुत ही बेस्ट फ़ीचर मिलते है। तो चलिए जानते है इसके फ़ीचर के बारे में:
-
(HDR +) एचडीआर प्लस
यह फ़ोटो की Dynamic Range को बढ़ा देता है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Google Datally App Kya Hai? Google Datally Kaise Kaam Karta Hai – जानिए Google Datally App Kaise Use Kare हिंदी में!
-
Image Location
इसमें आपके फ़ोटो और वीडियो की लोकेशन भी आ जाती है।
-
Smartburst
आप हर सेकंड में 10 Shots ले सकते है। और उनमें से जो भी पिक्चर बेस्ट होगी वह अपने आप ही हाईलाइट हो जाती है।
Google Camera App Ke Fayde
गूगल कैमरा का इस्तेमाल करने के फायदे भी होते है। जो आपको हम आगे बताएँगे तो जानते है इसके फ़ायदों के बारे में:
- इसमें आप स्लो मोशन स्पीड में वीडियो कैप्चर कर सकते है।
- पोर्ट्रेट मोड से आप फ़ोटो में Bokeh Effect दे सकते है। जिससे आपके फ़ोटो पर ही फोकस होगा।
- पेनरोमा से आप 3D पिक्चर ले सकते है। इसमें आपको अपने कैमरा को एक निश्चित समय में घुमाना होता है। और उसके बाद कैमरा सारी फ़ोटो को मिलकर आपके सामने ला देता है।
Conclusion
आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Google Camera Kya Hai और साथ ही आपने यह भी जाना की Google Camera App Kaise Download Kare आशा करते है की हमारे द्वारा बतायी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
अगर आप भी जानना चाहते है की Google Camera Kaise Download Kare तो आप हमारी इस पोस्ट की मदद ले सकते है। Google Camera Kaise Use Kare आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Google Play Store Kya Hai? – जानिए Google Play Store Download Kaise Kare हिंदी में!
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी Google Camera Kaise Download Kare ज़रुर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Google Camera Kya Hai में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
this was nyc article sri thanks for sharing this google camera information