आज हम आपको Handwriting Kaise Sudhare के बारे में बताने जा रहे है अगर आप English Me Handwriting Kaise Sudhare के बारे में भी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट ज़रूर पसंद आयेगी। Handwriting Sudharne Ke Tarike के बारे में आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे हम आपको इसके बारे में सरल भाषा में बतायेंगे अगर आप भी अपनी English और Hindi की Handwriting सुधारना चाहते है आज आप इसके बारे में हमारी आज की पोस्ट Handwriting Kaise Improve Kare में जान लेंगे बस इसके लिये हमारी पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।
Table of Contents
हमारे ऐसे भी यूजर्स है जो छात्र है और वो अक्सर कमेंट में पूछते है कि हैंडराइटिंग कैसे सुधारें, राइटिंग कैसे सुधारे तो उनके लिए हमारी यह पोस्ट Hand Writing Kaise Sudhare काफी उपयोगी है। आप सभी यह तो जानते है की एक ख़राब Handwriting से हमारे Result पर कितना प्रभाव पड़ता है हाँ ये बात अलग है की आज का समय Digital Writing का है लेकिन Digital Writing से पहले हमारी पढ़ाई हमारे द्वारा लिखी जाने वाली Handwriting पर होती है जिसके लिए हमारी Hindi और English में लिखावट अच्छी होना बहुत जरूरी होता है।
Handwriting Kaise Sudhare English Ki और अगर आप Hindi Ki Writing Kaise Sudhare और Apni Handwriting Kaise Sudhare जानना चाहते तो लेख के अंत तक बने रहे। हमे बचपन से ही अपनी Handwriting को सुधारने के लिए जोर दिया जाता है क्योंकि ज्यादातर यह समस्या School के Students के साथ होती है क्योंकि कई बार अच्छी पढ़ाई के बाद भी लिखावट के कारण Marks कम मिलते है। और यह भी माना जाता है आपकी लिखावट से यह पता चलता है की आप पढने में कितने अच्छे है इसी कारण कई लोग अपनी खराब Handwriting से परेशान है उन्ही लोगों के लिए हमने हमारा आज का Article लिखा है।
English Writing Sudharne Ka Tarika हम एकदम सटीक तरीके बतायेगें तो चलिए जानते है की Handwriting Kaise Sudhar Sakte Hain बस इसके लिए हमारी नीचे दी गयी पोस्ट Apni Likhawat Kaise Sudhare को ध्यान से पढ़े और उसे Follow करे हमे उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट में Handwriting सुधारने के अच्छे उपाय मिलेंगे।
Handwriting Kaise Sudhare
Handwriting सुधारना कोई बड़ी बात नही होती यदि आप Daily Practice के साथ Handwriting सुधारने के कुछ आसान से Step को Follow करते है तो आप देखेंगे की कुछ ही समय में आपकी Handwriting पहले से बहुत अच्छी हो जाएगी। आप यह तो जानते है की Handwriting एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा आप अपने विचारों को दूसरों के सामने व्यक्त करते है। English Handwriting Kaise Sudhare इसकी भी जानकारी हमने दी है। यदि आपकी लिखावट अच्छी नही है तो सामने वाले को आपके विचारों को समझने में Problem होगी और उन तक आपकी बात नही पहुंच पाती इसलिए अगर आप अपनी Handwriting सुधारना चाहते है तो आप नीचे दी गयी हमारी Tips को Follow करके अपनी Handwriting को सुधार सकते है।
Hindi Ki Handwriting Kaise Sudhare
अपनी Handwriting को सुधारने के लिए आपको Daily Practice करने की जरूरत होती है क्योंकि एक से दो बार Practice करने से इसे Improve नही किया जा सकता है इसके लिए आपको कुछ अक्षरों और वाक्यों को बार-बार लिखने की जरूरत होती है किसी भी Paragraph को बार-बार लिखकर दोहराते रहे और उसमें जो शब्द आपको कठिन लगे उसे Check करे की उन शब्दों में आपने कितना सुधार किया है।
गोल आकार में लिखे- Hindi की Handwriting को सुन्दर बनाने के लिए हिंदी के हर अक्षर को गोलाई में लिखने की कोशिश करे क्योंकि यह तरीका एक सुन्दर लिखावट के लिए सबसे अच्छा होता है इससे आपकी लिखावट एक जैसी और सुन्दर दिखाई देगी। कुछ गोलाई वाले अक्षर जैसे- ट, थ, ह, क्ष ऐसे शब्दों को लिखते समय उनकी बनावट का ध्यान रखे की उन शब्दों को किस तरह से लिखना है आप खुद ही पाएंगे की गोल अक्षर वाले शब्द ज्यादा सुन्दर दिखाई देते है।
शब्दों को खड़ी लाइन में लिखने की कोशिश करे- कुछ शब्द ऐसे होते है जो सीधी लाइन में ही सुन्दर लगते है जैसे – य, अ, म, न, भ आदि शब्दों को लिखने के लिए सीधी लाइन खींचना जरूरी होता है। इन अक्षरों की लाइन को बिलकुल सीधा खींचना जरूरी होता है क्योंकि यही लिखने का सही तरीका है। अगर आप ध्यान दे तो म, भ अक्षर की ये छोटी सी लाइन अगर सीधी न होकर दायीं या बायीं और झुकी होगी तो यह पूरे अक्षर को बिगाड़ने के साथ आपकी लिखावट को भी बिगाड़ देती है इसलिए इन शब्दों के आकार पर ध्यान देना ज़रूरी होता है।
शब्दों के ऊपर की शीर्ष रेखा को सीधी खींचे- हिंदी के शब्दों या अक्षरों के ऊपर खींची जाने वाली रेखा को शीर्ष रेखा व शिरोरेखा कहते है। यह रेखा शब्दों को सुन्दर बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। आपने देखा होगा की यह रेखा शब्दों को पूर्ण व आकर्षक बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है इस रेखा को किसी भी शब्दों या अक्षरों के ऊपर सीधी खींचना आवश्यक होता है। किन्ही भी शब्दों के ऊपर शीर्ष रेखा खींचने का सही तरीका यह है की इसे शब्द के एक मिमी पहले से शुरू करते हुए उसी शब्द के एक मिमी बहार तक खींचना चाहिये। कुछ लोग ऐसे होते है जो सिर्फ शब्द या अक्षरों के ऊपर ही शीर्ष रेखा खींचते है जो गलत तरीका होता है।
मात्राओं के आकार पर ध्यान दे- लिखावट के समय किसी भी वाक्य को पूरा करने के लिए मात्राओं का प्रयोग किया जाता है और इन मात्राओं का आपके अक्षरों व शब्दों के साथ मेल खाना जरूरी होता है क्योंकि इन मात्राओं के किसी भी अक्षर या शब्दों के साथ लगाने के लिए उसका आकार सुनिश्चित करना जरूरी होता है। आपने देखा होगा की कई लोग ‘इ’ और ‘ई’ की मात्राओं को अक्षर का रूप दे देते है जिससे यह दिखने में और लिखने में दोनों में ख़राब दिखता है।
लिखने के लिए सही स्थिति में बैठना जरूरी- लिखावट के समय सही स्थिति में बैठना बहुत जरूरी होता है लिखने का सही तरीका यही होता है की आप किसी समतल जगह पर बैठे हो। आपने देखा होगा की जब एक ही बेंच पर तीन लोग बैठ जाते है तब लिखने में कितनी problem होती है क्योंकि लिखने के लिए उनमें और आप में सही Distance का होना बहुत जरूरी होता है।
English Ki Handwriting Kaise Sudhare
दोस्तों आप ये तो मानते ही होंगे की किसी भी कार्य को करने के लिए उसका अभ्यास करना ज़रूरी होता है ठीक वैसे ही Handwriting को सुधारने के लिए आपको रोजाना Practice करने की जरूरत होती है। आप कैसे अपनी English Handwriting को सुधार सकते है इसके बारे में हम आपको कुछ Tips बता रहे है जिन्हें Follow करके आप भी अपनी English Handwriting को Improve कर सकते है तो चलिए जानते है हिंदी Writing Kaise Sudhare इसकी पूरी जानकारी विस्तार से।
- सबसे पहले अपनी एक प्रकार की Writing चुने जिसे आप लिखना चाहते है जैसे – Cursive या Typewriter।
- केवल Alphabets की Practice जैसे – a,b,c…के साथ Capital और Small Letter की भी Practice करे
- जब आपके द्वारा यह पता चल जायेगा की आपके द्वारा लिखे गये Alphabets “a”, “b” और अन्य Alphabets कैसे दिखाई देते है तब वाक्यों को Horizontally लिखना शुरू करे।
- जब भी आप किसी Sentence को लिखे तब उनमें स्थिरता (Consistency) बनाये रखना बहुत जरूरी होता है। Consistency का मतलब यह है – “L”, “T”, “P”, “K”, “B” के लिए समान स्तर की ऊंचाई बनाएँ रखना।
- Small Letters (abcdefghijklmnopqrstuvwxyz) को लिखते समय उनमें समान स्तर की ऊंचाई बनने का प्रयास करे
- एक पंक्ति में 5-7 शब्दों (Words) को लिखने का प्रयास करे ताकि सभी Words के लिए Space एक समान रहे है।
- जब तक आप अपनी गलतियों को सुधार न ले तब तक Practice करते है।
Conclusion
तो दोस्तों Handwriting Sudharne Ka Tarika आपको कैसा लगा हमे Comment Box में Comment करके जरूर बताये आशा करते है की आपको English Likhawat Kaise Sudhare की जानकारी के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वे भी Handwriting Sudharne Ke Upay के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: USSD Code Kya Hai? USSD Codes Se Banking Kaise Kare – जानिए USSD Code Se Paise Kaise Transfer Kare विस्तार में!