Jio Prime Membership Kya Hai? Jio Prime Membership Kaise Le? – जानिए Jio Prime Membership Ke Fayde क्या है हिंदी में!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Jio Prime Membership Kya Hai यदि आप

Editorial Team

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Jio Prime Membership Kya Hai यदि आप भी Jio Prime Membership लेना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। इसके साथ ही आप जानेंगे की Jio Prime Offer Kya Hai
Jio Prime Membership Kaise Check Kare यह भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।
आज भारत में Jio Telecom Operator सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। जबसे Jio आया है तब से ग्राहकों को बहुत सी सुविधाएँ इसके माध्यम से मिल रही है। इसमें आपको सबसे पहले Free Voice Calling, Net और Message दिए गए थे। बहुत से लोगों ने इस ऑफर का फायदा लिया।

अब Jio इसमें नया Plan शुरू करने जा रहा है Jio Prime Membership का। यह Plan क्या है और उपयोगकर्ता को इसका क्या फायदा मिलेगा इसके बारे में आज आप जानेंगे। Jio ने अब तक अपने ग्राहकों को बहुत से ऐसे ऑफर्स दिए है जिससे सभी को कई प्रकार के लाभ मिले है और ग्राहक इन ऑफर्स से बहुत खुश भी है। इसी तरह Jio Prime Membership के इस Plan में भी आपको बहुत से तरह के ऑफर्स मिलेंगे।

तो आइये जानते है Jio Prime Membership Kya Hota Hai अगर आप भी इस Membership को ले रहे है तो यह पोस्ट Jio Prime Membership Details In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े तभी आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

Jio Prime Membership Kya Hai

Jio Prime Membership उन ग्राहकों के लिए है जो Jio का Network प्रयोग कर रहे है। Jio Prime Membership अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करने के लिए जरुरी होता है। इसके लिए आपको Jio Prime Membership का रजिस्ट्रेशन करना होगा। Reliance Jio ने इस Membership को एक साल के लिए बढ़ाकर मार्च 2019 तक कर दिया है। जब तक यह सर्विस बिना किसी कीमत चुकाए मिलती रहेगी।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Samsung Pay Mini Kya Hai? Samsung Pay Mini Kaise Use Kare – जानिए क्या Samsung Pay Mini सुरक्षित है हिंदी में!

Jio Prime Membership Kaise Le

Jio Prime Membership लेने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है। इन स्टेप्स का प्रयोग करके आप Jio Prime Membership ले सकते है।

Step:1 Download App

सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को ओपन करे। अगर आपने अभी तक इसे डाउनलोड नहीं किया है तो यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये।

Step:2 Install App

अब App को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिये।

Step:3 Open App

App Install करने के बाद App को Open करके Sign In करे।

Step:4 Click Get Now

Account Open हो जाने के बाद सबसे ऊपर Get Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिये।

 

Step:5 Click Proceed

इसके बाद Recharge का विंडो Open होगा। यहाँ पर आपका नंबर और नाम दिखाई देगा इसके नीचे Proceed पर क्लिक कर दीजिये।

Step:6 Click Done Button

Proceed पर क्लिक करते ही एक मैसेज शो होगा यहाँ पर Done कर दीजिये।

 
इस तरह आप इन स्टेप्स को फॉलो करके Jio Prime Membership ले सकते है।

Jio Prime Membership Kaise Check Kare

आपने अगर इसकी Membership ली है और आपको Check करना है की आपका Plan Activate हुआ है या नहीं तो इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है।
जरूर पढ़े: Databuddy Kya Hai? Databuddy Use Kaise Kare – जानिए Databuddy App Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में!

Step:1 Open My Jio App

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में My Jio App ओपन करना है।

Step:2 Sign In App

App को ओपन करने के बाद आपको Sign In करना है।

Step:3 Tap On Menu Button

Sign In करने के बाद आपको Menu में जाना है।

Step:4 Tap On My Plans

Menu में जाने के बाद आपको My Plans पर क्लिक करना है।

Step:5 Tap On Prime Membership

यहाँ आपको Right Side में Prime Membership का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको दिखाई देगा की आपका Plan एक्टिव है या नहीं। अगर आपका Plan Active है तो आपको वहां पर Active लिखा हुआ दिखाई देगा।

Jio Prime Membership Ke Recharge Ka Mulya Kya Hai

Jio Prime Membership का मूल्य 99 रुपये है। Jio Prime Member बनने के लिए आपको 99 रुपये का शुल्क भरना होता है। इसकी Validity पूरे एक साल की होती है। यह 99 रुपये आपको सिर्फ एक बार ही भरना है।

Jio Prime Offer Kya Hai

ऐसा नहीं है की आपको रिचार्ज नहीं करवना पड़ेगा। आपको हर महीने अपनी जरुरत के हिसाब से रिचार्ज करवाना होगा। Jio Prime Membership के Plan आपको हम नीचे बता रहे है।
Prime Plans          Data Benefits  Validity
Rs. 19                  200 Mb  1 Day
Rs. 49                  600 Mb  3 Days
Rs. 149                2 Gb    28 Days
Rs. 303                28 Gb   28 Days
Rs. 499                56 Gb    28 Days
Rs. 999                60 Gb    60 Days
Rs. 1999              125 Gb     90 Days
Rs. 4999              350 Gb   180 Days
Rs. 9999              750 Gb    360 Days

Jio Prime Membership Ke Fayde

Jio Prime Membership के Member बनने के बहुत से फायदे होते है जो आपको आगे बताये जा रहे है। आइये जानते है Jio Prime Membership Ke Fayde

  • Jio Prime Membership के उपयोगकर्ता को Voice Call, Sms की सेवा भी कम मूल्य में प्राप्त होगी।
  • Jio Prime Membership Users 550 से भी ज्यादा Live Tv Channels, लाखों टीवी और वीडियो शो, 6 हजार फ़िल्में, 500 से ज्यादा न्यूज़ पेपर, डेढ़ करोड़ गाने जैसे फायदे भी मिलते है।
  • नॉन प्राइम मेम्बर्स के मुकाबले Jio Prime Members को कम कीमत में हाई स्पीड में डाटा उपलब्ध होता है।
  • Jio Prime Members को अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले 20% ज्यादा इंटरनेट डाटा मिलेगा।

Conclusion

आज की पोस्ट में आपने जाना Jio Prime Membership Renew Kaise Kare और इसके साथ ही Jio Prime Membership Ke Fayde In Hindi भी आपने जाने। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
Jio Prime Membership Kya Hai 2018 इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Benefits Of Jio Prime Membership In Hindi यह आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Hypstar Kya Hai? Hypstar Kaise Use Kare – जानिए Hypstar Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में!
 इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Jio Prime Kya Hai ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट What Is Jio Prime Membership In Hindi? में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.3 / 5. Vote count: 7

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

1 thought on “Jio Prime Membership Kya Hai? Jio Prime Membership Kaise Le? – जानिए Jio Prime Membership Ke Fayde क्या है हिंदी में!”

Leave a Comment