Table of Contents
Line App Me Account Kaise Banaye भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
आज सभी लोग Voice Call करने के लिए, Video Call करने के लिए किसी ना किसी App का इस्तेमाल करते है। और डिजिटल कॉलिंग के बारे में तो सभी जानते है हम इंटरनेट की मदद से इस तरह की फ्री Calling करते भी है। और ऐसे Apps का इस्तेमाल भी करते है जिससे हम किसी से Online Calling कर सकते है।
इंटरनेट पर ऐसे बहुत से App आपको मिल जाएँगे जिनका इस्तेमाल करके आप Online Chatting, Video Call, Voice Call कर सकते है। अगर अप एक एंड्राइड यूज़र है तो इन Apps का इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर सकते है। ऐसे ही एक App Line App के बारे में आज आप जानेंगे।
तो चलिए जानते है अब Line App Kaise Download Kare यदि आप भी इस App का इस्तेमाल करना चाहते है तो यह पोस्ट Line App Kaise Use Kare शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आपको इसकी पूरी जानकरी प्राप्त होगी।
Line App Kya Hai
Line App की मदद से आप वीडियो कॉलिंग और वाइस कॉलिंग कर सकते है। और टेक्स्ट मैसेज भी कर सकते है। इसके साथ ही फ़ोटो, वीडियो, स्टीकर भी किसी के साथ शेयर कर सकते है।
लेकिन इस App का इस्तेमाल सिर्फ एंड्राइड और एप्पल फ़ोन पर ही कर सकते है। Window Phone पर Line App का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। लेकिन आप Desktop पर इसका इस्तेमाल कर सकते है। इससे आप ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते है।
Line App Kaise Download Kare
Line App डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे। इसकी मदद से आप Line App को डाउनलोड कर पाएँगे:
- Download App – सबसे पहले इस App Line App को डाउनलोड करे।
- Install App – डाउनलोड करने के बाद अब इसे इनस्टॉल कर ले।
- Open App – अब एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Instagram Kya Hai? Instagram Kaise Download Kare? – Instagram से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में!
Line App Par Account Kaise Banaye
Line App का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद ही आप इस App का इस्तेमाल कर सकते है। आगे आपको Line App पर अकाउंट बनाने की स्टेप्स बताई गई है:
-
Open App
सबसे पहले Line App को ओपन करे।
-
Click New User Option
अब आपको New Users का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
-
Select Country
अब आप किस देश में रहते है उसे सिलेक्ट करे।
-
Enter Phone Number
इसके बाद अपने फ़ोन नंबर Enter करे। और Next पर क्लिक करे।
-
Terms And Verify
फ़ोन नंबर Enter करने के बाद Agree With Terms And Verify पर क्लिक करे।
-
Enter Verification Code
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। उसमें जो वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे इंटर करे।
-
Enter Password
अब आप अपने Line App के लिए के पासवर्ड डाले और Next पर क्लिक करे।
-
Enter Your Name
पासवर्ड के बाद अगले ऑप्शन में अपना नाम लिखे।
-
Register Your Email Address
अपनी Email Id से रजिस्टर कर ले। और अब आप इस App का इस्तेमाल कर सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Facebook Kya Hai? Facebook Par Account Kaise Banaye – जानिए Facebook Par Account बनाने के 6 बेहद सरल तरीके हिंदी मे!
Line App Kaise Use Kare
आपने Line App पर अकाउंट बनाना तो सिख लिया लेकिन इस App का इस्तेमाल आपको किस तरह से करना है यह आपको हम आगे बता रहे है:
-
Friends
इस ऑप्शन में आपके Line App के सारे Friends Add रहते है। जो भी इस App का इस्तेमाल करते है और जो आपके App में Add है। आप किसी भी Friend के नाम पर क्लिक करके उनसे बात कर सकते है।
-
Chats
Line App के इस ऑप्शन में आपको जिसने भी मैसेज किया है वह शो होगा। अगर किसी का मैसेज आया है तो आप उस पर क्लिक करके उनसे बात कर सकते है।
-
Timeline
Timeline के इस ऑप्शन से आप जान सकते है कि आपके Friends ने कौन सी Post Share की है। इससे आप किसी भी Post को Share कर सकते है। और उस पर लाइक और कमेंट भी कर सकते है।
-
Calls
इस ऑप्शन की मदद से आप अपने Line App के दोस्तों के साथ वीडियो कॉल कर सकते है।
-
More
Line App के इस ऑप्शन में जाकर आप अपने हिसाब से अपने App की Setting कर सकते है। तो इस तरह से आप Line App का इस्तेमाल कर सकते है। और अपने Line App के किसी भी दोस्त के साथ बात कर सकते है।
Line App Ke Features
Line App में क्या Features होते है यह हम आगे जानेंगे तो चलिए जानते है इस App की क्या ख़ासियत है:
- इसमें आप 200 लोगों के Group को एक साथ फ्री कॉल कर सकते हो। और इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यह Service बिल्कुल फ्री होती है।
- इसमें आप अपना स्टेटस शेयर कर सकते है अपनी Timeline में, फेसबुक की तरह।
- यह इंटरनेशनल कॉल को भी सपोर्ट करता है।
- इसमें आपको Video Chatting करने के बहुत सारे फिल्टर्स मिलते है।
- इस App पर आपको 10000 से भी ज्यादा आकर्षक Emoji मिलते है।
Conclusion:
आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Line App Kya Hai और साथ ही आपने यह भी जाना की Line App Ke Features क्या होते है। आशा करते है की हमारे द्वारा बतायी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
अगर आप भी जानना चाहते है की Line App Me Account Kaise Banaye तो आप हमारी इस पोस्ट की मदद ले सकते है। उम्मीद है आज की पोस्ट के माध्यम से जान गये होंगे की Line App Kaise Download Kare और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी Line App Kaise Use Kare ज़रुर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Line App Kya Hai में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट के बारे में तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
यदि आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।