Table of Contents
MobiKwik एक E-wallet App है, जो Android, Windows और IOS प्लेटफॉर्म पर कार्य करती है, आपने कई पैसे ट्रान्सफर करने वाली या E-wallet App का नाम सुना होगा और उन्हें इस्तेमाल भी किया होगा, वैसे तो MobiKwik App भी उन सभी जैसा काम करती है।
लेकिन MobiKwik App उन सभी से ज्यादा तेज और इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से हम Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payments और कई जगह पर Cashless Transactions भी कर सकते हैं।
लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो ये सोचते है की MobiKwik App चलाने में बहुत कठिन है, वो ऐसा इसलिए सोचते है, क्योंकि उन्हें पता नहीं होता है MobiKwik Wallet Kya Hai और MobiKwik Account Kaise Banaye
इसलिये आज हमारी हिंदी सहायता की टीम आपको MobiKwik App की पूरी जानकारी देगी, और ये भी बताएगी की MobiKwik App Me Account Kaise Banaye, चलिए तो जानते है MobiKwik Kya Hai आप बस हमारी पोस्ट शुरू से अंत तक पढिये।
MobiKwik Kya Hai
MobiKwik App एक ऐसा App है जिसमे आप अपने Debit Card / Credit Card या Netbanking की मदद से इसके Wallet में Money Add कर सकते हैं।
उन Wallet के पैसों से आप Mobile Recharge, Movie Ticket Booking और कई सारे Bill Pay कर सकते हैं। MobiKwik एक Semi Closed Wallet है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) द्वारा रजिस्टर्ड है।
MobiKwik की मदद से आप Recharge,Money Transfer,Electricity Bill Payment,Insurance Premimum,Water Bill,Train Or Bus Seat Reservation और भी अन्य प्रकार की दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
MobiKwik भी Paytm की तरह ही एक ई-वॉलेट एप्प है जिससे आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा अन्य कई प्रकार के कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं, MobiKwik Account Create करने के लिये आपको सबसे पहले MobiKwik App Download करनी होगी, उसके बाद आप MobiKwik Account बना सकते है, आप चाहे तो MobiKwik की वेबसाइट पर जाकर भी MobiKwik Account Create कर सकते है, MobiKwik App Download करने के लिए नीचे अपने मोबाइल प्लेटफॉर्म के सामने क्लिक करे।
जरूर पढ़े: Paytm Se Recharge Kaise Kare? – जानिए Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare हिंदी मे!
MobiKwik App Download
MobiKwik App Download For Android – Click Here
MobiKwik App Download For IOS (Apple) – Click Here
MobiKwik App Download For Windows – Click Here
MobiKwik Par Account Kaise Banaye
अब जब आपने MobiKwik App Download कर ली है, तो आइये अब जानते है, MobiKwik Account Kaise Banaye, बस फॉलो कीजिये हमारी दो आसान प्रोसेस
Step 1: सबसे पहले अपने MobiKwik App को Open करें,उसके बाद आपको एक Tab दिखेगा जहाँ आपको लिखा हुआ मिलेगा “Enter Your Mobile Number Below” वहां पर अपना Mobile Number डालिये और Send OTP के Button पर Click करें।
Step 2: उसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को Enter Your OTP वाली टैब में Enter करे। बस उसके बाद आपका Mobile Number MobiKwik App में Register हो जायेगा। अब आप MobiKwik App का उपयोग कर सकते हैं।
देखा ना दोस्तों कितना आसान था MobiKwik Account Create करना, इसी प्रकार आप अपने मित्रों, रिश्तेदारों आदि का भी MobiKwik Account Create कर सकते है।
क्या आपने ये पोस्ट देखी: True Balance Kya Hai? True Balance Kaise Use Kare – जानिए True Balance App Se Paise Kamane की सम्पुर्ण जानकारी हिंदी मे!
Conclusion:
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की MobiKwik Kya Hai और MobiKwik Par Account Kaise Banaye उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है।
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी।
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके।
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो।
instaal ke baad kuch m..ki nahi