हैलों दोस्तों! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताएँगे True Balance Kya Hai और True Balance Se Free Recharge Kaise Kare Hindi हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Twitter Kaise Chalate Hai आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|
Table of Contents
आप ये रेफरल कोड 2EWEK2FE डालेंगे तो आपको HINDI SAHAYTA की तरफ से ₹5 का मुफ्त में इनाम प्राप्त होगा । अन्यथा आपको नहीं मिलेगा।
जब आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपने कई बार देखा होगा की बहुत सी Advertisment ऐसी होती है जो हमे लुभाने के लिए फ्री बैलेंस और लाखों रूपए कमाने का लालच देती है|
और हम कई बार लालच में आकर Advertisment में बताई गयी Application को Download कर लेते है, जिससे ना तो हमे कुछ रूपए मिलते है ना ही कुछ और होता है, इसके अलावा इन सब Advertisment की वजह से हमारा समय अलग ख़राब होता है|
लेकिन हम एक Application के बारे में आज आपको बताने जा रहे है जो आपके लिए उपयोगी तो साबित होगी ही, इसके साथ यह आपको रजिस्टर करने पर फ्री बैलेंस भी देगी, जी हां आपने सही पढ़ा है, ऐसी एक App है जो आपको यह सब देगी|
उस App का नाम है True Balance चलिए थोड़ा विस्तार से जानते है True Balance App को और समझते है की True Balance Kya Hai.
True Balance Kya Hai
True Balance एक मोबाइल App है जो आपके कुछ काम को आसान करने के साथ-साथ फ्री में रिचार्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है, True Balance का उपयोग करके आप अपने दोनों सिम कार्ड के बैलेंस के साथ-साथ डाटा बैलेंस की जानकारी भी आसानी से जान सकते हैं|
इसके साथ ही आप True Balance से अपने पहचान वाले या किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं, True Balance हमे इंटरनेट बैंकिंग और अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करने की सुविधा देता है|
True Balance से रिचार्ज करने का फायदा ये है कि आपको हर रिचार्ज पर कुछ कैशबैक ऑफर दिया जाता है, मतलब आपको रिचार्ज के कुछ पैसे वापस लौटा दिए जाते हैं जो कि 50 रूपये से भी अधिक हो सकता है|
इसके अलावा True Balance को अपने Friend को Refer करने के लिए भी आपको पैसे दिए जाते हैं, जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल को रिचार्ज करने में कर सकते है|
True Balance बहुत लोकप्रिय है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि True Balance के Google Play Store पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं और Play Store पर True Balance की रेटिंग 4.5 है|
जरूर पढ़े: UPI Kya Hai? UPI Kaise Kaam Karta Hai? जानिए UPI सर्विस इस्तेमाल करने के फायदे!
True Balance Kaise Use Kare
True Balance Download करने के बाद बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते है और सोचते है की True Balance Kaise Chalaye, तो दोस्तों हम आपको बता दे की True Balance को Use करना बहुत ही सरल है|
True Balance Download करने के बाद सबसे पहले उसमे अपना मोबाइल नंबर डाल का रजिस्टर कीजिए, रजिस्टर करते वक़्त आपसे Refer Code माँगा जाएगा आप ये “2EWEK2FE” Refer Code डाल देंगे तो आपके Account में Bonus राशि आ जाएगी|
True Balance App Se Paise Kaise Kamaye
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की True Balance से कमाये हुए पैसो से आप सिर्फ अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, आप ना तो उन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है और ना ही किसी अन्य व्यक्ति को भेज सकते है|
True Balance App Se Paise कमाने के लिए आपको अन्य कोई Application डाउनलोड नहीं करनी पड़ती है। बस आपको Play Store से True Balance को डाउनलोड करना है और इसमें दिये गए Refer Code को शेयर करना है।
आप इसके Refer Code से लगभग 1000 लोगों को Invite To Earn कर सकते हैं, Earn वाले आप्शन पर क्लिक करके आप फ्री में रिचार्ज भी कर सकते हैं|
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: BHIM App Kya Hai? BHIM App पर Account कैसे बनाए? BHIM App से जुडी सारी जानकारी आसान भाषा में!
True Balance App Se Paise Kamane Ke Tarike
True Balance App Se Paise कमाने के लिए आपको Invite & Earn वाले आप्शन में थोड़ा सा नीचे आना होगा, यहाँ पर आपको एक कोड प्राप्त होगा जिसके सामने Refer Code लिखा होगा|
उस Refer Code को आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होगा, और यदि आपका ये कोड आपके दोस्त True Balance पर रजिस्टर करते वक्त प्रयोग करते हैं तो आप दोनों को बोनस बैलेंस दिया जायेगा और इस प्रकार आप अधिक से अधिक दोस्तों के साथ इस कोड को शेयर करके फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं|
इसके अलावा भी यहाँ पर बहुत सारे आप्शन हैं जिसकी सहायता से आप फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं, बस आप हर एक आप्शन को चेक करें और उसके बताये अनुसार प्रक्रिया को पूरा करें और आप फ्री में रिचार्ज पा सकते हैं|
आपके दिमाग में यह सवाल जरुर आया होगा की ये True Balance Referral Code क्या है, लेकिन आप परेशान मत होइए, हम आपको समझाते है True Balance Referral Code Kya Hota Hai
True Balance Referral Code Kya Hota Hai
जब आप True Balance पर अपना अकाउंट बनाते है तो आपको एक यूनिक Code दिया जाता है जैसे “2EWEK2FE” उसी Code को True Balance Referral Code कहते है|
जब भी आप किसी व्यक्ति को True Balance Download करने के लिए Invite करते है तो वह व्यक्ति जब अपना Account True Balance पर बनता है तो यह Referral Code उसे डालना जरुरी होता है, अगर वह व्यक्ति Referral Code डाले बिना अपना Account True Balance पर बनता है तो आपको कोई Earning नहीं होगी|
True Balance Se Kaise Recharge Kare
अब जब आप True Balance Download कर चुके है, और आप Referral Code से True Balance App में पैसे भी कमा चुके है तो, अब बारी आती है True Balance Se Kaise Recharge Kare.
तो दोस्तों True Balance Se Recharge करना बहुत ही आसान है, आपको करना ये है की सबसे पहले True Balance App को Open कीजिये और रिचार्ज सेक्शन में जाइए|
रिचार्ज सेक्शन में जाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, अगर आप किसी दुसरे व्यक्ति के नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है तो आप चाहे तो उस व्यक्ति के नंबर भी डाल सकते हो|
मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके बैलेंस राशी डालिए जितने आपने Referral Code के द्वारा Earning किये है, या आप Free Point पर ओके कर दीजिये, जिससे आपको बता चल जाएगा की आपके True Balance Account में कितने पैसे है|
इसके बाद सबसे नीचे Pay वाले आप्शन पर क्लिक कर दीजिये आपका रिचार्ज हो जाएगा| आप चाहे तो अपने डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा भी True Balance App से रिचार्ज कर सकते है|
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Paytm Kya Hai? Paytm Kaise Use Kare? Paytm Se Bank Account Me Paise Kaise Transfer Kare!
Conclusion:
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की True Balance Kya Hai और True Balance App Se Paise Kaise Kamaye, उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है|
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी|
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके|
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|
Dear sir,
Pahle wala app achha tha new app mei kuchh samajh me nahi aa raha hai. Wallet mei paise kaise dale jaye isper jankari de
Isse uninstall karke dubara download karne par kamaya hua balance vapas prapt hoga ya nai