OneAD Kya Hai? OneAD App Me Account Kaise Banaye – जानिए OneAD App Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में!

हैलो दोस्तों, Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज आपको इस पोस्ट OneAD Kya Hai के बारे में बताएँगे अगर आप भी जानना चाहते है

Editorial Team

हैलो दोस्तों, Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज आपको इस पोस्ट OneAD Kya Hai के बारे में बताएँगे अगर आप भी जानना चाहते है की OneAD Account Kaise Banaye तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है इस पोस्ट के जरिये आपको हम इसकी पूरी जानकरी देंगे।

आप ये रेफरल कोड 92AXJMT6U डालेंगे तो आपको HINDI SAHAYTA की तरफ से इनाम प्राप्त होगा वो भी बिलकुल मुफ्त!

यहाँ क्लिक करे

OneAD Se Paise Kaise Kamaye यह हम इस पोस्ट के माध्यम से आज आपको बिल्कुल आसान सी भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी, और हमें उम्मीद है की आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।

आज आपको हम OneAD Ke Bare Me बताने जा रहे है जिससे आप हजारों रुपये कमा सकते है। अगर आप इसका अच्छे से उपयोग करते है तो आप हजारों रुपये से भी ज्यादा कमा सकते है, और इस App का उपयोग करना भी बहुत आसान है।

यदि आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है अपने मोबाइल की मदद से तो OneAD इसके लिए बहुत अच्छा App है। आज हम पैसे भी Online कमा सकते है वो भी घर बैठे ही सिर्फ एक App की मदद से और इससे आप अच्छा Income भी कर सकते है।

तो आइये दोस्तों अब जानते है OneAD App Kya Hai Hindi Me और अगर आप भी Online पैसे कमाना चाहते है तो यह पोस्ट What Is OneAD App In Hindi को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।

OneAD Kya Hai

OneAD एक पैसे कमाने वाली App है। यह एक Referral और Earn प्रोग्राम पर काम करती है। OneAD एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जिस पर काम करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

OneAD
अगर आप इसकी Policy और Terms को अच्छे से समझ गए तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है, इसमें आपको बहुत से Option मिलते है जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

आप जैसे ही इस App में Sign Up करते हो तो आपको इस App के शुरू में ही एक OneAD Ka Referral Code का Option मिलेगा जिसमें आप इस Referral Code 92AXJMT6U को Enter कर दे|

जिससे आप किसी को Join कराते है या कोई आपका Referral Code डालकर Join करता है तो आपको पैसे मिलते है। आपने यह तो जान लिया की OneAD Kya He तो अब आगे जानते है की OneAD Se Paise Kaise Kamaye

जरूर पढ़े: Google Tez App Kya Hai? Tez App Par Account Kaise Banaye – Google Tez App से जुडी पूरी जानकारी हिंदी मे!

OneAD App Se Paise Kaise Kamaye

OneAD से पैसे कमाने के लिए आपको शुरू में लोगों को Join कराना होता है। आपको एक व्यक्ति को Join कराने के 4 रुपये मिलते है। अगर आप 500 लोगों को Join कराते है तो आपको 2000 रुपये मिलते है|

इसके बाद आपको सिर्फ 2000 रुपये ही नहीं मिलेंगे बल्कि हर महीने उन व्यक्तियों के 4 रुपये मिलेंगे और फिर वो लोग भी और लोगो को Join करेंगे जिनके पैसे भी आपको मिलेंगे वो भी हर महीने|

ये Income हर महीने बढ़कर मिलेगी क्योंकि इसमें आपके Join करने वाले लोग भी शामिल होंगे और वो भी अन्य लोगो को Join करेंगे और आपको उनका भी कुछ प्रतिशत मिलेगा।

OneAD App Me Account Kaise Banaye

OneAD App में Account बनाने के लिए आपको OneAD App Download करना होगा। उसके बाद ही आप OneAD App पर Account बना सकते है तो जानते है अब OneAD Kaise Download Kare:

  • Download Link

सबसे पहले आप OneAD App को आप इस Link पर जाकर भी यहाँ से OneAD App Download कर सकते है।

यहाँ क्लिक करे

  • Open

Download होने के बाद अब इसे Install करके Open करे।

OneAd

  • Add Name

अब इसमें अपना नाम लिखे।

  • Add Mobile Number

दुसरे Option में अपना मोबाइल नंबर लिखे।

  • Create Password

यहाँ आपको अपना OneAD App का एक Password Create करना है।

  • Personal Details

  1. अब Next Option में अपनी Date Of Birth लिखे।
  2. इस Option में Male/Female Select करे।
  • Add Referral Code

अब आपको इसमें 92AXJMT6U यह Referral Code डालना है इससे आपको Bonus मिलेगा अगर आप यह Referral Code नहीं डालते है तो आप OneAD App में Sign Up नही कर सकते।

  • Terms And Condition पर Tick कर दे।
  • अब Sign Up पर Click कर दे, आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा उसे यहाँ Enter कर दे और Next पर Click कर दे।
  • अब आपका OneAD App में Account बन गया है।

OneAD App पर Account तो आपने बना लिया लेकिन इसे कैसे उपयोग करते है यह जानना भी ज़रुरी है, तभी आप OneAD App का उपयोग करके पैसे कमा सकेंगे तो अब जानते है OneAD App Kaise Use Kare

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: BHIM App Kya Hai? BHIM App पर Account कैसे बनाए? BHIM App से जुडी सारी जानकारी आसान भाषा में!

OneAD Kaise Use Kare

आपको अपने Referral Code को ज्यादा से ज्यादा लोगों को Share करना है, जब आपके दिए गए Referral Code से कोई Register करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। आपके साथ जितने भी लोग जुड़ते जाएँगे|
आपको उनके पैसे मिलेंगे, इसमें आप 3 रुपये भी अपने Bank Account में Transfer कर सकते है। अगर आप इसमें 10 Level भी पार कर लेते है तो आप महीने का 2.50 लाख रुपये तक कमा सकते है।

अगर आप इस लिंक से OneAD App Install करते है तो आपको 3रुपये Bonus के रूप में मिलते है। और यहाँ आप किसी को Join करवाते है तो आपको पहली Joining पर 3.99 रुपये की Income होगी, और ये रुपये महीने की 1 तारीख को आपके OneAD Balance में Add हो जाते है। और आप वहां से पैसे निकाल सकते है।

OneAD App से पैसे निकालने के लिए आपको Homepage पर Earn Money का Option मिलता है, आप वहां पर Click करके अपनी Bank Detail को भरे, और वहां से पैसे Transfer करे OneAD का Balance आपके Bank Account में 3-4 दिन में Credit हो जाता है।

OneAD App Review In Hindi

अगर आप अच्छी Income Earn करना चाहते है तो अपनी Team को हमेशा Active रखे इससे आपका Income Daily बढ़ता रहेगा, आप जितनी Joining कराते है उतनी ही Income बढती रहेगी, इस App में आपको 10 Level तक की Income मिलती है अगर आप पूरे 10 Level Complete कर लेते है तो आप महीने के 2.50 लाख रुपये तक कमा सकते है।

और अगर आप 92AXJMT6U इस Referral Code का उपयोग करते है तो आपको Extra Bonus भी मिलेगा तो इस Referral Code को Share करके आप अपना Network भी बढ़ा सकते है, Share करने के लिए आप Whatsapp, Facebook या कोई भी Social App Use कर सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Instagram Kya Hai? Instagram Kaise Download Kare? – Instagram से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में!

Conclusion:

आज की पोस्ट में आपको हमने OneAD Kya Hai के बारे में बताया। और इस पोस्ट में हमने आपको OneAD Se Paise Kaise Kamaye इसकी भी जानकारी दी, उम्मीद है आप भी इसका उपयोग करके अच्छे पैसे कमाएंगे।

OneAD App In Hindi की जानकारी आपको कैसी लगी हमें ज़रुर बताये, इस पोस्ट के जरिये आपको यह भी पता चला की OneAD App Me Account Kaise Banaye हम आशा करते है की हमने इसके बारे में आपको अच्छे से समझाया।

OneAD App Review In Hindi में आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा और इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। और Social Media पर भी यह पोस्ट OneAD In Hindi ज़रुर Share करे जिससे और भी लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो।

हमारी पोस्ट OneAD Details In Hindi में आपको कोई परेशानी है या आप इस पोस्ट के बारे में और कोई जानकारी चाहते है, तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा दोस्तों आपका दिन मंगलमय हो

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.5 / 5. Vote count: 2

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

9 thoughts on “OneAD Kya Hai? OneAD App Me Account Kaise Banaye – जानिए OneAD App Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में!”

  1. एक बार ऐड देखने के कितने पैसे मिलते हैं
    और हर लेवल मैं कितने mamber होने चाहिए
    cont-9991915237

    Reply
  2. 1. i have registered 5 person login but still not fount money
    2. if i have complete 10 level then will this app close or no
    3. is another way to earning money besides sharing n login

    Reply
  3. onead aap में मेंबर्स जोडणे के अलावा ओर क्या काम करे.जिससे इंनकम होगा

    Reply

Leave a Comment