Table of Contents
देश को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने के लिए भारत की सरकार ने यह कदम उठाया था। जिसके द्वारा मोबाइल की मदद से सुरक्षित तरीके से कैशलेस पेमेंट्स कर सकते है। मनी ट्रान्सफर करने के अलावा भी कई तरह के ऑनलाइन पेमेंट्स भीम एप्प के माध्यम से किए जा सकते है। यह एक आसान और सुरक्षित मनी ट्रान्सफर एप्प है। तो आइये शुरू करते है और जानते है कि Bhim App Se Paise Kaise Bheje
BHIM App Kya Hai
भीम एप्प का उपयोग मनी ट्रान्सफर के लिए किया जाता है। इस एप्प की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 30 दिसम्बर 2016 को नई दिल्ली में की थी। भीम एप्प का नाम भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है। इस एप्प से हम बैंक खाते में किसी व्यक्ति को पैसा भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है। Bhim App Se Electricity Bill Payment भी किया जा सकता है। भीम एप्प UPI (यूनिफाइड पेमेन्ट इंटरफ़ेस) सिस्टम पर आधारित है। UPI की मदद से आप कही से भी ऑनलाइन किसी भी बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है और साथ ही ऑनलाइन ख़रीददारी भी कर सकते है। बस आपको UPI पिन जनरेट करना होता है।
Bhim App Ki Full Form – Bharat Interface For Money
अगर आप डिजिटली पेमेन्ट करते है तो डिजिटल पेमेन्ट में UPI पिन आपका पासकोड होगा। जिसे एंटर करने के बाद ही आप अपने बैंक से पेमेंट डिजिटली ट्रान्सफर कर सकेंगे। भीम एप्प फिलहाल में 12 भाषाओं का समर्थन करता है जैसे- इंग्लिश, हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलगु, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, बंगाली, असामी और उड़िया आदि सभी भाषाओं में अपने हिसाब से भीम एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Truecaller Pay Kya Hai? Truecaller Pay Kaise Kaam Karta Hai? – जानिए – Truecaller Pay Se Paise Kaise Transfer Kare – इन आसान तरीकों से!
BHIM App Account Kaise Banaye
Bhim App Ke Upyog के लिए इस पर अकाउंट बनाना ज़रुरी है भीम एप्प पर अकाउंट बनने के बाद ही इसका प्रयोग किया जा सकता है। तो आइये जानते है की भीम एप्प अकाउंट बनाने के लिए क्या करे।
Step 1: Download Bhim App
अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल कर रहे है तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर Bhim App Download कर लीजिए। गूगल प्ले स्टोर से Bhim App Free Download किया जा सकता है।
Step 2: Install & Create Passcode
BHIM एप्प डाउनलोड करने के बाद ओपन करने पर आपको एक Passcode बनाने के लिए कहा जाएगा। यह केवल एक एक्सेस कोड के रूप में काम करता है।
Step 3: Select Language
पासवर्ड सेट करने के बाद भाषा का चयन कीजिए हिंदी, इंग्लिश या अन्य।
Step 4: Tap On Next
भाषा चयन करने के बाद वेलकम का मैसेज आएगा, यहाँ पर Next पर क्लिक करे।
Step 5: Registered Mobile Number
अब आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा और आपका नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा।
Step 6: Login App
एप्प में लॉग इन करे और “Bank Account” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 7: Select Bank
इसके बाद आपको बैंक सिलेक्ट करने के ऑप्शन दिखेंगे जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसे सिलेक्ट करे।
Step 8: Set UPI Pin
बैंक सिलेक्ट करने के बाद आपको “Set UPI Pin” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 9: Enter ATM Card Details
यहाँ अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट इंटर करे और डेबिट कार्ड की वैलिडिटी इंटर करके “Right Sign (✓)” पर क्लिक करे।
Step 10: Enter OTP
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा OTP को यहाँ Enter करे।
Step 11: Enter UPI Pin Number
OTP इंटर करने के बाद अपना “UPI Pin Number” Enter करे और Right Sign पर क्लिक कर दीजिए।
Step 12: Confirm Pin Number
Right Sign पर क्लिक करने के बाद “Confirm Pin Number” डाले। अब Right Sign पर क्लिक करके अपना “Pin Number Confirm” करे। Right Sign पर क्लिक करते ही आपका “UPI Pin Set” हो जाएगा।
अब आप भीम एप्प का इस्तेमाल करके पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
Bhim App Se Paise Kaise Transfer Kare
Bhim App Se Money Transfer करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
Step 1: Open Bhim App
सबसे पहले भीम एप्प ओपन करे और “Send Money” पर क्लिक करे।
Step 2: Enter Payee’s Details
जिस व्यक्ति के खाते में मनी ट्रान्सफर करना है उसका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर या पेमेन्ट एड्रेस डाले।
Step 3: Enter The Amount
आप जितना अमाउंट भेजना चाहते है वो लिखे।
Step 4: Click Send Money
अब “Pay” आप्शन पर क्लिक करे, आपका पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा।
Step 5: Enter UPI Pin
अब अपना UPI पिन इंटर करे और Continue पर क्लिक कर दे।
Bhim App Ki Limit Kitni Hai
भीम एप्प से पैसे भेजने की एक लिमिट होती है। आइये हम आपको बताते है कि Bhim App Ki Transaction Limit कितनी है और अधिकतम कितना अमाउंट आप भेज सकते है।
- Bhim App Se Maximum Transfer Limit 40,000 रूपए है। परन्तु आप एक बार में 20000 रूपये से ज्यादा नहीं भेज सकते इसलिए अगर आपको 20,000 रूपए से ज्यादा भेजना है तो इसके लिए आपको यह दो बार करना होगा।
- प्रतिदिन किसी बैंक से 10 ट्रांसेक्शन किये जा सकते है Bhim App Limit के अंदर ही पैसा ट्रान्सफर कर सकते है।
- Bhim App Per Day Limit 40,000 रूपए है।
यह भी जरूर पढ़े: Paytm Se Recharge Kaise Kare? – जानिए Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare हिंदी मे!
Bhim App Ke Fayde
यदि आप भीम एप्प का इस्तेमाल करते है तो Bhim App Ke Labh भी आपको प्राप्त होते है। जानते है भीम एप्प के फायदे क्या है:
- इस एप्प पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है, यह एप्प बिल्कुल निशुल्क है।
- यह एक यूज़र फ्रेंडली एप्प है जो चलाने में बहुत ही आसान है।
- भीम वॉलेट सीधा बैंक अकाउंट से लिंक होता है, जिससे आप सरलता से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
- यह एप्प रियल टाइम में पैसे ट्रान्सफर करने और प्राप्त करने में मदद करेगी।
- यह Two Factor Authentication को सपोर्ट करता है। जिससे आपका ट्रांजेक्शन सुरक्षित रहता है।
- इस एप्प में आपको मोबाइल नंबर और नाम के द्वारा VPA (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) क्रिएट करना होगा, जिससे की आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।
Conclusion:
उम्मीद है Bhim App K Jankari आपके लिए उपयोगी होगी। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने में यदि आप भी सहयोग करना चाहते है तो भीम एप्प का प्रयोग कर सकते है इससे आपका बैंक की लंबी लाइन में खड़े रहने और समय का नुकसान करने आदि से बच सकते है। पोस्ट में किसी तरह की समस्या आने पर कमेंट करके ज़रुर पूछे। पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को लाइक करे साथ ही Bhim App Ke Baare Mein Jankari सोशल मीडिया पर भी शेयर करे। फिर हाज़िर होंगे एक नयी पोस्ट के साथ हिंदी सहायता पर तब तक के लिए अलविदा।
Attractive Information on Bhim App.
Paise bhjne k baad vo kitne time main account main jate hai.agar smojo maine 1 baar main 20k bhja or uske 5 min baad fer se vahi account main 20k bhja tho vo fatak se cale jaye ga?? Please reply fast