Google Tez App Kya Hai? Tez App Par Account Kaise Banaye – Google Tez App से जुडी पूरी जानकारी हिंदी मे!

हैलों दोस्तों! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताएँगे Tez App Kya Hai और इसी के साथ ये भी बताएँगे की Tez

Editorial Team

Google Pay Kya Hai

Table of Contents

हैलों दोस्तों! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताएँगे Tez App Kya Hai और इसी के साथ ये भी बताएँगे की Tez App Par Account Kaise Banaye हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Social Media Kya Hai और Social Media Ke Fayde Aur Nuksan Kya Hai आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी

आज का ज़माना इंटरनेट का ज़माना है आज हर काम हम घर बैठे इंटरनेट की मदद से करते है, जैसे शॉपिंग करना, मोबाइल और DTH रिचार्ज करना और भी अन्य काम हम इंटरनेट की मदद से घर बैठे करते है, इसके अलावा हम सबसे महत्वपूर्ण काम Money Transfer भी आज इंटरनेट के माध्यम से ही करते है|

आज Money Transfer करने के लिए बहुत सी एप्लीकेशन (Apps) मोबाइल के लिए बाज़ार में उपलब्ध है, मगर आज के समय में हम हर किसी App पर विश्वास नहीं कर सकते है, क्योंकि बहुत से हैकर ऐसे होते है जो फर्जी (Fake) App बनाकर आपके Account से पैसा निकाल लेते है| लेकिन हम आज आपको एक बहुत बड़ी और विश्वास करने वाली कंपनी के बारे में बताएंगे जिसका नाम है Google!

जी हाँ दोस्तों क्या आपको पता है कुछ महीनो पहले Google ने अपना डिजिटल Google Payment App लॉन्च किया है जिसका नाम है Google Tez App!

Google Tez App ने बाज़ार में उतरते ही काफी सुर्खिया बटोरी और यह App बहुत ही कम समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गयी, और इसे Google Play Store से 10,000,000+ से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका है|

आप सोच रहे होंगे की आखिर इसमें ऐसा क्या खास है जिसके कारण ये इतना लोकप्रिय है, तो हमारी पोस्ट इसी की उपर है बस आप हमारी पोस्ट पढिये और जानिए Tez App Full Details In Hindi चलिए शुरू करते है|

Google Tez App Kya Hai


Tez App, Google के द्वारा खासतौर पर भारतवासियों के लिए बनायीं गयी एक डिजिटल Payment App है, क्योंकि जब से हमारे देश में नोट-बंदी हुई है तब से हमारा देश डिजिटल Payment की ओर तेज़ी से बढ़ता हुआ कैश-लेस देश बन रहा है|

Google Tez App को भारत में 19 सितम्बर 2017 में हमारे वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली और Next Billion User के Vice President Caesar Sengupta की मौजूदगी में लॉन्च किया गया था|

Google Tez App में आपका बैंक Account लिंक होता है, और Tez App एक Upi Based App है Google Tez App ना तो एक Wallet है ना ही कोई पेमेन्ट बैंक| Tez App में आपका बैंक Account लिंक होने के बाद आप किसी को भी किसी समय पर भी इंटरनेट की मदद से Online Money Transfer कर सकते हो|

Tez App में इस्तेमाल होने वाला ‘Cash Mode’ फीचर ध्वनि के आधार पर दूसरे फोन की पहचान करता है और पैसे ट्रांसफर कर देता है। जिससे सामने वाले के पास ना तो आपके मोबाइल नंबर जाते है न ही आपके बैंक Account नंबर|

Tez App के जरिये आप बिना अपनी पहचान उजागर किये किसी को भी Payment कर सकते है चाहे वो सब्जी वाला हो या टैक्सी वाला| Google ने Money Transfer को Secure बनाने के लिए एक ‘Tez Shield’ बनाया है। ये Shield फर्जीवाड़े और Hacking से बचाता है और आपकी पहचान को भी प्रमाणित करता है।

अब आपके मन में यह सवाल आया होगा की Tez App Money Transfer Limit क्या है, और क्या Tez App से Money Transfer करने के कोई Charges लगते है या नहीं|

तो जैसा की हमने आपको बताया की Tez App एक UPIi Based App है| और Tez App Money Transfer Limit 1 लाख Par Day (प्रतिदिन) है| और इसके साथ ही Tez App Money Transfer Charges भी शून्य है|

Tez App सबकी पसंदीदा Money Transfer App बन चुकी है अब अगर आप भी Tez App का इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो उसके लिए आपको Tez App पर Account बनाना होगा, अगर आपको नहीं पता की Tez App Par Account Kaise Banaye तो हमारी नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिए Google Tez Account Kaise Banaye

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: BHIM App Kya Hai? BHIM App पर Account कैसे बनाए? BHIM App से जुडी सारी जानकारी आसान भाषा में!

Tez App Par Account Kaise Banaye

Tez App Account Create करने के लिए सबसे पहले आपके पास इंटरनेट और एक स्मार्टफ़ोन होना जरूरी है| Tez App Account Create करने के लिए सबसे पहले आपको Tez App को Download करना होगा|

Tez App Android और iOS के लिए उनके App Store पर उपलब्ध है|

अगर आपको  ₹51 का बोनस चाहिए तो  Tez App यहाँ से डाउनलोड करें ।

Android: Download Tez App from Here

Apple: Download Tez App from Here

Note: अगर आप दी हुई लिंक से Tez App Download करते है तो आपको सीधे अपने बैंक Account में 51 रूपए आ जाएंगे और अगर आप सीधे Play Store से Download करेंगे तो आपको कुछ बोनस नहीं मिलेगा |

जरूर पढ़े: Paytm Kya Hai? Paytm Kaise Use Kare? Paytm Se Bank Account Me Paise Kaise Transfer Kare!

Step 1

Tez App Download होने के बाद उसे Open कीजिए, और अपनी मनपसंद भाषा Select कीजिये और Next पर क्लिक कीजिये|

Step 2

उसके बाद आपको अपना वो मोबाइल नंबर डालना होगा जो आपके बैंक Account में रजिस्टर्ड हो, नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक कीजिये|

Step 3

अब आपको अपनी Email ID डालनी होंगी, अगर आपके मोबाइल में आपका Gmail Account पहले से Open है तो आपकी Gmail ID ऑटोमेटिक दिख जाएगी| उसके बाद Continue पर क्लिक करे|

Step 4

अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके पास एक OTP आएगा और ऑटोमेटिक आपका OTP वेरीफाई होने लगेगा अगर आटोमेटिक OTP नहीं आता तो अपने मोबाइल में SMS बॉक्स ओपन कीजिये और OTP को निर्धारित बॉक्स में भरकर आगे बढ़ जाएँ|

Step 5

अब Tez App की सिक्योरिटी के लिए आपको लॉक सेलेक्ट करना होगा या तो आप अपने मौजूदा स्क्रीन लॉक को सेलेक्ट करे या फिर नया गूगल पिन बनाये।
लिजिए आपका Tez App Account Create हो गया है|

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: PayPal Kya Hai? – PayPal पर अकाउंट कैसे बनाये, PayPal Work कैसे करता है, PayPal की पूरी जानकारी!

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Google Tez App Kya Hai और Tez App Par Account Kaise Banaye उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है|

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी|

अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके|

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment