PPT in hindi: क्या आपको एक शानदार प्रेजेंटेशन तैयार करनी है जिसके द्वारा आप अपने विचारों को सरल तरीके से किसी के सामने दर्शा सके। तो इसके लिए आप पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का प्रयोग कर सकते है। यह एक बहुत ही आसान और बेहतर तरीका है किसी भी तरह की प्रेजेंटेशन बनाने का। तो आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि PPT Kya Hai और PowerPoint Presentation Kaise Banaya Jata Hai
यदि आपको स्कूल या कॉलेज में किसी विषय पर प्रेजेंटेशन देना है या आप बिज़नेस करते है और प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी बात समझाना चाहते है तो एक ऐसी प्रेजेंटेशन बनाए जो बहुत ही प्रभावशाली और समझने योग्य हो। तो आइये जानते है PowerPoint Presentation Kaise Taiyar Kare और एक अच्छी प्रेजेंटेशन कैसे बनाये। इसके अलावा आज आप इस पोस्ट में जानेंगे Powerpoint Presentation in Hindi की पूरी जानकारी।
PPT Kya Hai/व्हाट इज पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन
PPT एक तरह का प्रोग्राम होता है। PPT Ka Matlab किसी तरह की सूचनाओं को Slides के माध्यम से दर्शाया जाता है। Presentation बनाने का काम आप इस पर कर सकते है। पीपीटी में ग्राफ़िक्स, एनीमेशन, गाने, फोटोज, PPT Video, बैकग्राउंड को जोड़ा जा सकता है। इसमें आपको कई तरह के टूल्स मिलेंगे। PowerPoint Presentation PPT तैयार करने में जब आप PPT File बनाने वाले होते है तो पहले से PowerPoint Presentation Topic को कहीं पर नोट कर ले।
What Is PPT Full Form
PPT Ka Full Form होता है। – PowerPoint Presentation
PPT Kaise Banaye
PowerPoint Presentation MS Office के किसी भी Version से तैयार हो सकती है। आप किसी भी Version का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए अब जानते है PowerPoint Presentation Kaise Banate Hai
Step 1: Tap On Start Button
सबसे पहले आपको PowerPoint को Open करना है इसके लिए Start Button पर क्लिक करके All Program में जाए।
Step 2: Open PowerPoint
All Program में आपको MS Office का ऑप्शन मिलेगा इसमें जाए और PowerPoint को Open करे।
Step 3: New Blank Presentation
अब आपको New Blank Presentation का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
Step 4: Insert Slide
Home Tab में आपको New Slide का ऑप्शन है वहाँ से आप जितनी भी चाहे Slide ले सकते है और Insert कर सकते है।
Step 5: Type Your Presentation
अब आप Text Box को Insert करके अपनी पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बना सकते है।
Step 6: Change Color, Font, Font Size
आपने जो Text Type किया है उसका Color, Font, Font Size भी यहाँ से Change कर सकते है।
Step 7: Design Your Slide
अब Design की Tab पर क्लिक करके Slide को Design भी कर सकते है। इस आप्शन में आपको बहुत सी तरह की Design मिलेगी जो भी Design आपको अच्छी लग रही है उसे सिलेक्ट कर लीजिये।
Step 8: Add Video/ Audio/Photo
Insert के Tab से वीडियो, ऑडियो और फ़ोटो भी Add करके लगा सकते है। इसके द्वारा आप बहुत से तरह के शेप भी लगा सकते है।
Step 9: Transition
आप अपनी PowerPoint PPT Slide को किस तरह से शो करवाना चाहते है इसे यहाँ से Select कर सकते है और Effect Apply कर सकते है।
Step 10: Animation
अपने Text पर Effect देने के लिए एनीमेशन का प्रयोग कर सकते है जिस Text पर आप एनीमेशन इफ़ेक्ट देना चाहते है पहले उस Text को सिलेक्ट करना है और फिर Animation की Tab को क्लिक करके एनीमेशन Apply कर दीजिये।
Step 11: Slideshow
Presentation Check करने के लिए Slideshow पर क्लिक करके PPT Presentation चेक कर सकते है।
अब Presentation Save करने के लिये File Menu में जाकर अपनी Presentation Save कर लीजिये।
Conclusion:
तो दोस्तों इस तरह आप PowerPoint Presentation के द्वारा अपनी Presentation को किसी के सामने समझा सकते है। इसमें समय भी कम लगता है और यह उपयोग करने में भी आसान है। PPT Kaise Banate Hai इसके बारे में अपने दोस्तों को भी बताए। उम्मीद है दोस्तों PowerPoint Presentation के द्वारा आपको एक बढ़िया Presentation बनाने में मदद मिली होगी। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Like करे धन्यवाद!
No Comments
Leave a comment Cancel