Recycle Bin Kya Hai – रीसायकल बिन का उपयोग कैसे करें।

Recycle Bin एक ऐसा स्थान है जिसमें विंडोज डिवाइस से डिलीट की गई अथवा हटाई गई फ़ाइलें या फ़ोल्डर्स अस्थायी रूप से संग्रहीत रहती है।

Editorial Team

Recycle Bin Kya Hai

Recycle Bin एक ऐसा स्थान है जिसमें विंडोज डिवाइस से डिलीट की गई अथवा हटाई गई फ़ाइलें या फ़ोल्डर्स अस्थायी रूप से संग्रहीत रहती है। रीसायकल बिन विंडोज यूजर्स को Windows में डिलीट की गई फ़ाइलों को दुबारा Restore करने की अनुमति देता है। यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते है, तो आपने Recycle Bin Meaning In Hindi क्या होता है यह तो जरूर जानते है होंगे, लेकिन क्या आप जानते कि कंप्यूटर भाषा में Recycle Kya Hai एवं इसका उपयोग क्या है।

जब भी हमारी कोई चीज गुम हो जाती है, तो हम परेशान हो जाते हैं, और उसे खोजने लगते है। मगर यदि आपको कोई ऐसा स्थान बता दिया जाए, जहां आपकी वह चीज सुरक्षित मिल जाए तो शायद आप बहुत खुश हो जाएंगे। कुछ ऐसा ही कार्य कंप्यूटर में “रीसायकल बिन” द्वारा किया जाता है।

परन्तु कई लोग रिसायकल बिन ऑप्शन कहां पाया जाता है और Move To Recycle Bin Meaning In Hindi क्या है, इसको लेकर कन्फ्यूजन में रहते है है। इसलिए आपके इन सभी सवालों के जवाब हम आपके लिए हमारी इस पोस्ट What Is Recycle Bin In Computer व What is the Use of Recycle Bin में लेकर आये है।

Recycle Bin Hindi Meaning ‘डिलीट की हुई चीजों को वापस से प्राप्त करना’ होता है जैसे- Files, Folders आदि को जब Delete किया जाता है, तब वे Permanently Delete ना होकर एक Folder में चले जाते हैं। रिसायकल बिन मीनिंग इन हिंदी क्या है जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िये और जानिए रिसायकल बिन क्या है (What is Recycle Bin), रिसायकल की आवश्यकता क्यों है (Why We Need It)।

Recycle Bin Kya Hai

रिसायकल बिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण Tool होता है। जब भी हम हमारे कंप्यूटर में से किसी Folder या File को Delete करते हैं, तो यह फाइलें तथा फोल्डर यहां से तो डिलीट हो जाते हैं, परंतु यह रिसाइकल बिन में स्टोर हो जाते है। यदि कभी हमें इस Data की दुबारा आवश्यकता होती है, तो रिसाइकल बिन से उस Data को फिर से Restore किया जा सकता है।

Recycle Bin कैसे खोले: Recycle Bin ओपन करने के लिए, कंप्यूटर डेस्कटॉप पर रिसायकल बिन आइकन पर डबल-क्लिक करें। जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नई रिसायकल बिन विंडो खुलती है जिसमें आपको सभी फाइलें दिखाई देती है।

जैसा कि आप जान चुके होंगे कि Recycle Bin in Computer क्या है। अब आगे पढ़िए, इससे जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में।

रीसायकल बिन का उपयोग क्या है?

रिसायकल बिन एक फ़ोल्डर या डायरेक्टरी है, जहाँ पर हटाई (Delete) हुई फाइल तथा फोल्डर अस्थाई रूप से स्टोर रहती हैं। Deleted Item कंप्यूटर हार्ड ड्राइव से स्थाई रूप से नहीं हटाए जाते बल्कि वे Recycle Bin में भेज दी जाती हैं  Recycle Bin की सहायता से हम अपनी डिलीट हुई Files को आसानी से Restore कर सकते है।

Restore करने के बाद वे फाइल्स अपने पहले वाले Place अर्थात अपने Original Location पर फिर से पहुंच जाती है। जब आपका डाटा रिसायकल बिन में रहता है, तो आप उसको वहाँ से डायरेक्टली यूज नहीं कर सकते जब तक कि उसे रिस्टोर ना कर लिया जाए।

Recycle Bin से फाइल्स को रिस्टोर कैसे करें?

यदि आपने अपने कंप्यूटर से Deleted Data को स्थायी (Permanently) रूप से नहीं हटाया है, तो आप अपनी फ़ाइलों को आसानी से Restore कर सकते हैं। Windows OS से हटाई गई फाइलों को पुनर्प्राप्त करने के लिए नीचे कुछ आसान स्टेप्स बताए गए हैं।

Recycle Bin से फाइल्स को रिस्टोर कैसे करें

  1. सबसे पहले, “Recycle Bin” फोल्डर खोलें। इसमें आपको सभी हटाई गई फाइलों की लिस्ट Size, Time, Date और Location में देखने को मिलेगी।
  2. उन फाइलों की तलाश करें जिन्हें आप हटाना चाहते है। यदि आप केवल एक फ़ाइल को पुनर्प्राप्त (Recover) करना चुनते है, तो चयनित आइटम पर राइट-क्लिक करें, और “Restore” पर क्लिक करें।
  3. रिसायकल बिन से हटाई गई फाइलों को रिस्टोर करने के बाद, आप अपनी हटाई गई फाइलों तक पहुँचने में सक्षम होंगे। आप उन्हें ओरिजिनल फाइल लोकेशन से ढूँढ सकते है जहाँ पर वे सेव थे।

Recycle Bin के डाटा को परमानेंटली डिलीट कैसे करें?

रिसायकल बिन में हम फाइल्स को दो तरह से डिलीट कर सकते हैं, यदि आप सिर्फ कुछ Individual File को डिलीट करना चाहते है, तो आपको उन्हें सिलेक्ट करके उन्हें Delete करना होगा। और अगर आप इसके पूरे डाटा को ही डिलीट करना चाहते है, तो आपको इसे एम्प्टी करना होगा।

  • इंडिविजुअल फाइल Delete करें: इसके लिए आप जिस फाइल को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें अब उस पर राईट क्लिक करें, आपको Delete का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करदें।

इंडिविजुअल फाइल Delete करें

  • रीसायकल बिन Empty करें: अपने कंप्यूटर पर Recycle Bin के Icon पर Right Click करें, अब उसमें Empty Recycle Bin का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।

रीसायकल बिन Empty करें:

रिसायकल बिन को खाली करना जरुरी क्यों है?

जब तक हमारी फाइल्स और Folder रिसायकल बिन में होते हैं, तब तक वे हमारे Computer के Hard Drive का स्पेस लिए रहते हैं, इसलिए Hard Drive के Space को फ्री रखने के लिए Recycle Bin फोल्डर को एम्प्टी करना जरुरी होता है।

इसके अलावा रिसायकल बिन में रखी जाने वाली फाइलों की स्टोरेज Limited होती है। जब यह Limit खत्म हो जाती है, तो इसमें नए Data को सेव करने के लिए उसके पुराने (Data) डाटा को पूरी तरह हटाना अर्थात् Delete करना आवश्यक होता है।

रन कमांड से रीसायकल बिन खोलें?

  • रन बॉक्स खोलने के लिए Win +R की एक साथ दबाएं।
  • Explorer.exe shell:RecycleBinFolder टाइप करें और “OK” पर क्लिक करें। फिर, रीसायकल बिन पॉप अप होगा।

Conclusion

उम्मीद है अब आप जान गए होंगे Recycle Bin क्या होता है और इसका उपयोग क्या है। हमें पूरा विश्वास है, आपको Recycle Bin Ki Jankari हिंदी में पूर्ण रूप से मिल गई होगी। यह हमारी एक छोटी सी कोशिश थी, इस लेख के द्वारा आपको Recycle Bin की जानकारी प्रदान करने की। यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों से साझा करें, ताकि वह भी इन उपलब्ध सुविधाओं से परिचित हो सकें। हमें कमेंट करके अपने विचार जरूर बताएं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

  • Computer में Recycle Bin Icon कहां होता है?

कंप्यूटर में उपस्थित रीसायकल का Icon एक कंटेनर के समान दिखाई देता है। यह लगभग सभी कंप्यूटर डिवाइसेस की होम स्क्रीन पर ही दिया होता है। जो कुछ इस तरह दिखेगा।

Recycle Bin Icon

  • Recycle Bin में आइटम्स कितने समय तक रहते हैं?

जब तक आप किसी फाइल या फोल्डर को रिसायकल बिन से रिस्टोर नहीं कर लेते या फिर उसे परमानेंटली डिलीट नहीं कर देते तब तक आपका Deleted Data Recycle Bin में ही रहता है।

  • क्या रिसायकल बिन एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है?

नहीं, यह Windows का फीचर है, जिससे आपकी सभी Deleted Files अथवा Data स्टोर होते है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 161

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment