आपने कई बार देखा होगा की जब आपके घर में Voltage कम या ज्यादा होता है जिससे की आपके घर में जो भी Electronic Device जैसे Fridge, Computer और Tv आदि होते है उनके खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। तो इनकी सुरक्षा के लिए एक Device का उपयोग होता है जिसे SMPS कहते है।
Table of Contents
SMPS का नाम आपने शायद ही सुना होगा, और बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें नहीं पता की SMPS Kya Hota Hai और जाहिर सी बात है जिन्हें नहीं पता SMPS Kya Hai उन्हें यह भी नहीं पता होगा की SMPS Ka Use Kaha Hota Hai
तो आज की Post में आपको इसकी ही जानकारी दी जाएगी की…
SMPS Kya Hai
दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की एसएमपीएस का मतलब क्या होता है।
SMPS बहुत सी चीजों में इस्तेमाल होता है जैसे कि Computer, Fridge, Microwave Oven, Dvd Player और Dth आदि, सरल भाषा में कहा जाए तो Electronics चीजों में SMPS Use किया जाता है।
“SMPS Full Form – Switch Mode Power Supply”
यह सभी Electronic Device 220 से 240 की Voltage पर काम करते हैं, अगर कंप्यूटर का एसएमपीएस की बात की जाए तो यदि सीधे Computer Board को 240 Voltage की Power Supply दे दी जाए तो वह जल जाएगा और उसका Board खराब हो जाएगा।
इन सब परेशानियों और नुकसान से बचने के लिए एक System तैयार किया गया जिससे कि 220 या 240 Walt की Supply देने के बाद में उसको कई Voltage में Devide करके (अलग-अलग भागों में बाँट कर) अलग-अलग Part में भेजा जा सके उसी को हम SMPS कहते हैं।
तो एसएमपीएस की परिभाषा आपने जान ली अब हम जानेंगे।
जरुर पढ़े : Modem Kya Hai? Internet का Use करने में Modem क्यों जरुरी है!
SMPS Block Diagram
आप SMPS Block Diagram के द्वारा आसानी से समझ जाएँगे की SMPS क्या होता है। इसलिए हमने आपके लिए नीचे SMPS Block Diagram बताया है।
क्या आपके मन में यह ख्याल आया की SMPS क्यों जरुरी होता है।
SMPS Kyu Zaruri Hai
SMPS Power Supply हमारे सभी Electronic Devices के लिए बहुत जरूरी है, SMPS का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की SMPS कम Power की कमी को भी आसानी से पूरा कर देता है, इसके साथ ही ये Transformer की तरह बड़ा ना होकर छोटा और हल्का होता है, इसके अलावा SMPS कम गर्म होते है।
एसएमपीएस पावर सप्लाई एक ऐसा System है जिसके द्वारा हम हमारे Electronic Devices की बिजली की आपूर्ति करते है। Switch Mode Power Supply के द्वारा हम आपने Electronic Devices को खराब होने से बचा सकते है और उन्हें सुरक्षा प्रदान कर सकते है, इसलिए एसएमपीएस हमारे लिए बहुत ज़रूरी System है।
अलग-अलग Company के अनुसार SMPS Price अलग-अलग होती है। एसएमपीएस कीमत आपको उसकी Company के हिसाब से पता चल जाएगी।
यह काम कैसे करता है इसके बारे में आपने कभी सोचा है ?
नहीं?..
तो चलिए जान लेते है।
SMPS Kaise Kam Karta Hai (SMPS Working)
अलग-अलग SMPS अलग-अलग तरह से काम करते हैं लेकिन हम आपको एक Normal SMPS के बारे में बता रहे है जो Ac को Dc में Convert करता है।
सबसे पहले Alternate Currrent (Ac) Power Cable के जरिये SMPS में आता है जो SMPS के अंदर लगे हुए Components जैसे Fuse और Pf Rectifier Current को ठीक से Analyze करते हैं और वोल्टेज चेक करते हैं।
उसके बाद Current को Rectifier के पास भेजा जाता है, Rectifier एक बार में 120 V. से 230 V. तक के Operations करता है। Rectifier Ac Current से बहुत ज्यादा मात्रा में Dc Current Produce करता है और यह Current Capacitor में भेज दिया जाता है। यह सारा Current छोटी-छोटी Pulses के रूप में होता है इन सभी Pulses में बहुत ही ज्यादा ऊर्जा होती है।
इसके बाद Direct Current (Dc) को Regulation Process के द्वारा Check किया जाता है और एक Reference Voltage द्वारा मापा जाता है। जो Design और Safety Requirements के अनुसार Power को Match करता है और किसी भी तरह की गड़बड़ी और Voltage Failure को रोकने के लिए इसमें एक Controller लगा होता है।
तो इस तरह से SMPS काम करता है और इसके क्या-क्या कार्य होते है जानते है आगे।
SMPS Ke Karya (SMPS Ka Work In Hindi)
दोस्तों आखिर SMPS कार्य क्या करता है यह जानना सबसे जरुरी है SMPS Voltage
SMPS Use In Computer : अगर हम Computer में इस्तेमाल होने वाले SMPS की बात करें तो वह SMPS Voltage अलग-अलग Voltage हमारे Mother-board को पहुँचाने का कार्य करता है, जैसे की रेम (Ram) को अलग Voltage देना Processor को अलग Voltage देना और Computer के अंदर जो Fan इस्तेमाल होता है उसको अलग Voltage देना।
अगर Electronics की भाषा में बात की जाए तो SMPS Ke Karya Power (Voltage) को Devide करना होता है, अगर Input में हम Ac (Alternative Current) Voltage देते हैं उसको SMPS Dc (Direct Current) Voltage में Convert करके हमे Output के रूप में देता है।
दोस्तों SMPS एक ही तरह का नहीं होता है इसके भी अलग-अलग प्रकार होते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Usb Kya Hai? Usb Ke Prakar Kitne Hote Hai – Usb के उपयोग और फायदे जाने विस्तार से!
SMPS Ke Prakar
SMPS Ke Prakar कई तरह के होते है उनमें से कुछ आगे बताए गए है।
- D.C. To D.C. Converter
- Forward Converter
- Flyback Converter
- Self-oscillating Flyback Converter
तो यह थे SMPS के प्रकार जो आपने जाने।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Otg Cable Kya Hai? Otg Cable Ke Fayde Kya Hai – Otg Cable के उपयोग के बारे मे जानिए विस्तार से!
Conclusion
दोस्तों यहाँ आपको SMPS Ke Baare Mein जानने को मिला। अब आप SMPS का सही तरह से Use कर सकेंगे।
तो इस Post में आपने जाना …
- SMPS क्या है यह क्यों जरुरी है।
- SMPS कैसे काम करता है।
- SMPS के क्या कार्य है।
- SMPS कितने प्रकार के होते है।
तो आज आपने SMPS के बारे में इतना कुछ जाना। कैसी लगी दोस्तों आपको यह Post Comment में ज़रुर बताये और अगर आपके पास इससे जुड़े कोई सुझाव है तो वो भी बताये।
इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे जिसके लिए आप Instagram, Whatsapp, Facebook, Twitter का Use कर सकते है।
Thank You Friends.