स्विफ्ट कोड एक प्रकार का अंतरराष्ट्रीय बैंक कोड या आईडी होता है। इसका उपयोग विश्व स्तर पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों की पहचान करने के लिए किया जाता है। इन कोडों का उपयोग मुख्य रूप से बैंकों के बीच पैसे ट्रांसफर करते समय किया जाता है, विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र या SEPA भुगतान के लिए। इसके अलावा बैंक एक दूसरे के बीच संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए भी इन कोड का उपयोग करती है। SBI Swift Code और PNB Swift Code एवं अन्य सभी बैंकों के अपने अलग स्विफ्ट कोड होते है। यदि आप जानना चाहते है कि Swift Code Kya Hota Hai और Swift Code Kaise Pata Kare, तो इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है।
Table of Contents
नेशनल बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपने IFSC कोड का इस्तेमाल तो किया ही होगा, जिसके बारे में बहुत से लोगों को पता भी होगा। लेकिन अगर अंतराष्ट्रीय बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने या प्राप्त करने की बात आती है तो Swift Code का उपयोग किया जाता है जिसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है। अगर आपको भी कभी स्विफ्ट कोड की जरूरत पड़ जाये, पर स्विफ्ट कोड कैसे चेक करते है यह आप नहीं जानते। तो आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि, Swift Code Meaning in Hindi या Swift Code Kya Hai (What Is Swift Code In Hindi) और स्विफ्ट कोड कैसे पता करें।
Swift Code Kya Hota Hai
स्विफ्ट कोड का प्रयोग अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। किसी एक बैंक की पूरी जानकारी सिर्फ इस एक कोड में होती है जैसे- बैंक की ब्रांच, बैंक किस देश का है, बैंक की लोकेशन क्या है आदि सभी तरह की बैंक डिटेल्स इस कोड के माध्यम से पता चल जाती है। यह 8 से 11 अंकों का कोड होता है, जो किसी बैंक का यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड है। Swift Code चार भागों में बंटा होता है।
- Bank Code
- Country Code
- Location Code
- Branch Code
स्विफ्ट कोड के पहले 4 केरेक्टर में अल्फाबेट यूज़ होते है जिसमें बैंक का नाम होता है। इसके बाद के जो 2 करैक्टर होते है वो कंट्री कोड होते है। कंट्री कोड के बाद जो 2 करैक्टर होते है वो लोकेशन कोड होते है और आखरी के 3 कोड बैंक ब्रांच के होते है। यह कोड एक कंट्री की करेंसी को दूसरी कंट्री की करेंसी में कन्वर्ट करता है।
Example | SBIN-IN-BB-793 |
BANK CODE | SBIN |
COUNTRY CODE | IN |
LOCATION CODE | BB |
BRANCH CODE | 793 |
किसी ऐड नेटवर्क से पैसे मंगवाने या ट्रान्सफर करने के लिए जैसे- Revenue Hits, Google AdSense, Propeller Ads, Info links, Yahoo Ads से ट्रान्सफर के द्वारा पेमेंट ट्रांजीशन करने के लिए बैंक अकाउंट का स्विफ्ट कोड डालना पड़ता है।
Swift Code Full Form In Hindi
स्विफ्ट कोड फुल फॉर्म ‘Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunication’ होता है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म या पूरा नाम ‘वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन के लिए सोसायटी’ होता है। यह बैंकों के लिए मैसेजिंग नेटवर्क है जिसका उपयोग सिक्योरिटी इनफार्मेशन के लिए किया जाता है।
अब यदि आप जानना चाहते है कि स्विफ्ट कोड कहाँ से प्राप्त करें (Where to Get Swift Code) या What Is Swift Code of SBI मतलब SBI Bank Swift Code क्या होता है तो इसके बारे में आपको आगे पूरी जानकारी दी गयी है।
Swift Code Kaise Pata Kare
स्विफ्ट कोड पता करने के लिए आगे आपको कुछ स्टेप्स बतायी गई है जिससे आप अपने बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड पता कर सकेंगे।
#1: सबसे पहले आपको गूगल पर स्विफ्ट कोड सर्च करना है वहां पर आपको स्विफ्ट कोड चेक करने की बहुत सी लिंक मिल जाएगी।
#2: यहाँ ऊपर स्विफ्ट कोड का जो ऑप्शन है उस पर क्लिक करे।
#3: इसके बाद आपकी जो भी Country (देश) है उस पर क्लिक करे।
#4: जिस बैंक में आपका Account है उसे सिलेक्ट करे।
#5: फिर अपना राज्य या State सिलेक्ट करे।
#6: इस ऑप्शन में आपकी City यानि जिस शहर में आप रहते है वह सिलेक्ट करे।
#7: अब आपकी बैंक Branch को सिलेक्ट करे।
#8: इसके बाद स्क्रीन पर आपके बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड आ जाएगा और उसके नीचे बैंक से जुड़ी सारी जानकारी भी आ जाएगी।
Swift Code Ka Use Kya Hai
एक ब्लॉगर या फ्रीलांसर को स्विफ्ट कोड की कभी भी जरुरत पड़ सकती है क्योंकि जब इंटरनेशनल बैंक से इंडियन बैंक में पैसे ट्रान्सफर करना हो तो इसकी जरुरत होती है। Google AdSense से पैसे प्राप्त करने के लिए भी आपको बैंक का स्विफ्ट कोड देना होगा। जिससे की आपके बैंक में पैसे ट्रान्सफर किए जा सकेंगे।
प्रत्येक बैंक के प्रत्येक राज्य व शहर का स्विफ्ट कोड अलग होता है हालाँकि इनका डिफ़ॉल्ट कोड एक ही होता है बस इनके अंत के कोड अलग होते है। उदाहरण के लिए स्टेट बैंक का डिफाल्ट स्विफ्ट कोड (State Bank of India Swift Code) ‘SBININBBXXX’ होता है।
बैंक ब्रांच में Swift Code उपलब्ध न होने पर क्या करें
हर ब्रांच में स्विफ्ट कोड उपलब्ध नहीं होता है। यदि आपके बैंक ब्रांच में भी स्विफ्ट कोड उपलब्ध नहीं है तो आप इन 2 तरीकों को अपना सकते है।
- अगर ऐसा हो तो आप अपनी सिटी के आसपास या नज़दीक की सिटी का स्विफ्ट कोड यूज़ कर सकते है और यदि आपके पास के District में भी स्विफ्ट कोड उपलब्ध नहीं है तो आप State की किसी ब्रांच का स्विफ्ट कोड भी प्रयोग कर सकते है। ब्रांच अलग हो सकती है लेकिन बैंक एक ही होना चाहिए।
- प्रत्येक बैंक के डिफ़ॉल्ट स्विफ्ट कोड होते है इनका इस्तेमाल करके भी AdSense से पैसे रिसीव किये जा सकते है।
आगे आपको Swift Code of SBI और Indian Bank Swift Code के अलावा अन्य बैंको के डिफ़ॉल्ट स्विफ्ट कोड के बारे में बताया जा रहा है।
Bank Name | Default Swift Code |
---|---|
Swift Code SBI | SBININBBFXD |
Swift Code Axis Bank | AXISINBB002 |
Allahabad Bank | ALLAINBBTDM |
Yes Bank | YESBINBBDEL |
Andhra Bank | ANDBINBB |
Indian Bank | IDIBINBBNDL |
Bank of India | BKIDINBBNRI |
Canara Bank | CNRBINBBXXX |
United Bank of India | UTBIINBBXXX |
Swift Code ICICI Bank | ICICINBBCTS |
Punjab National Bank | PUNBINBBISB |
Oriental Bank of Commerce | ORBCINBBIBD |
Bank of Baroda | BARBINBBXXX |
Swift Code Of Bank Of Maharashtra | MAHBINBB |
HSBC Bank | HSBCINBB |
Swift Code Of HDFC Bank | HDFCINBBXXX |
Conclusion
तो अब आप भी इस तरह से Find Swift Code या स्विफ्ट कोड का पता लगा पाएँगे और पैसों का लेन-देन आसानी से कर पाएँगे। अगर यह पोस्ट आपके काम आयी हो तो पोस्ट को लाइक करे और इसे शेयर करें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर। साथ ही Swift Code in Hindi से संबंधित अगर आपके कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है हमारी हिंदी सहायता टीम आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।