TDS Kya Hai -जानिए TDS Full Form in Hindi और इससे जुडी पूरी जानकारी।

आज हम अपनी इस पोस्ट में बात करेगे टीडीएस के बारे में क्या आप जानते है TDS Kya Hai और टीडीएस फुल फॉर्म क्या होता

Editorial Team

आज हम अपनी इस पोस्ट में बात करेगे टीडीएस के बारे में क्या आप जानते है TDS Kya Hai और टीडीएस फुल फॉर्म क्या होता है। अगर आप नहीं जानते कि TDS Meaning In Hindi और TDS Full Form In Hindi तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से TDS Kya Hota Hai और टीडीएस क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देगे। टीडीएस एक प्रकार का अप्रत्यक्ष कर है, जो हमारे द्वारा सरकार को दिया जाता है। हम अपनी तरफ से कई प्रकार के कर सरकार तक पहुँचाते हैं। टीडीएस इनकम टैक्स का एक हिस्सा भी होता है यह इनकम टैक्स को आंकने का एक तरीका भी है।

सरकार टीडीएस के जरिए टैक्स जुटाती है  TDS Ka Full Form टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स होता है और What Is TDS In Hindi जानने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें। TDS Full Form Hindi और TDS Kaise Kata Jata Hai इसके अलावा  What Is TDS In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए लेख के अंत तक बने रहे।

TDS Kya Hai

आइये टीडीएस क्या है? और टीडीएस का फुल फॉर्म क्या होता के बारे में विस्तार से जानते हैं। जब कोई रुपयो का भुगतान करता हैं जैसे – किराया, दलाली, फीस, वेतन, ब्याज आदि तब उस भुगतान में से कुछ प्रतिशत राशि अप्रत्यक्ष कर के रूप में सरकार को दी जाती है, इस कटी हुई राशि को टीडीएस (TDS) कहा जाता हैं। असल में जो रिसीवर होता हैं उसे अपनी कमाई में से इनकम टैक्स/आयकर भरना होता हैं, और स्त्रोत पर कर कटौती प्रावधान यह निश्चित करता हैं कि यह कर भुगतान के दौरान ही काट लिया जाए। और जो रिसीवर होता हैं उसको वही राशि मिलती हैं जिसमें से टीडीएस कट चुका हो। इसलिए इसे  ‘स्त्रोत पर कर कटौती’ कहा गया हैं, वह कर जो आवक के स्त्रोत से ही कट जाए। कर का श्रेय रिसीवर को ही मिलता हैं। TDS Ka Full Form और TDS In Hindi, व्हाट इस टीडीएस तो आप जान चुके है।

TDS Full Form In Hindi

T.D.S Full Form In Hindi – “Tax Deducted At Source”  और टीडीएस फुल फॉर्म हिन्दी में  – “स्त्रोत पर कर कटौती” होता है।

TDS Ke Bare Mein Jankari

आसान भाषा में कहे तो टीडीएस क्या होता है और TDS Ka Matlab क्या है टीडीएस यानी कि जब आप हर महीने अपना वेतन पाते हैं तो उसमें से कुछ प्रतिशत रकम पहले से ही कट जाती हैं। वह कटी हुई रकम कर के रूप में सरकार तक पहुँचती हैं और उस रकम को ही टीडीएस कहते है। सरकार द्वारा कर दो प्रकार से लिया जाता है Direct Tax और Indirect Tax अथवा प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर। जैसा की हमने आपको बताया कि TDS एक अप्रत्यक्ष कर है जो आपकी आवक के स्त्रोत से ही काटा जाता हैं और उस कर का रिकॉर्ड आपके नाम पर होता हैं। आयकर विभाग द्वारा टीडीएस काटने के कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसके अनुसार एक आय सीमा पर ही TDS काटा जाता है। TDS Ka Matlab Kya Hota Hai और TDS Details In Hindi, T D S Full Form Hindi आप जान चुके है।

TDS Kaise Kata Jata Hai

आयकर अधिनियम के अंतर्गत जिन भुगतानो का उल्लेख हैं उन सब में टीडीएस कटता हैं। आपका नियोजक आयकर विभाग के स्लैब रेट्स के हिसाब से टीडीएस काटता हैं। बैंक 10 प्रतिशत तक टीडीएस काटती हैं और पैन कार्ड डिटेल्स ना होने पर 20 प्रतिशत। आयकर विभाग ने एक सीमा तय की हैं कि अगर किसी व्यक्ति की कर, योग्य कर सीमा से कम हैं तो उस व्यक्ति को कर नहीं भरना होगा। TDS Information In Hindi की बात करे तो जो कर स्त्रोत पर कटता हैं वो उस महीने के सातवें दिन तक सरकार को जमा हो जाना चाहिए। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड टीडीएस को आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत नियंत्रित करता हैं। TDS Ki Full Form और TDS Definition In Hindi की जानकारी हमने दी  TDS In Tally In Hindi में आप टीडीएस का सारा विवरण देख सकते है।

TDS Ke Fayde

  • सरकार तक धन पहुंचता हैं।
  • टीडीएस भरने से कर कि चोरी रुकने में मदद मिलती हैं।
  • क्योंकि ये कर स्त्रोत से ही कट जाता हैं इसलिए किसी भी प्रकार के धोखे कि संभावना नहीं रहती।

टीडीएस तब नहीं कटता जब भुगतान कोई सरकारी विभाग को किया जाता हैं। टीडीएस सर्टिफ़िकेट एक प्रमाण-पत्र हैं जो स्त्रोत यानि जो टीडीएस काटता हैं उसके द्वारा दिया जाता हैं जिसमें कितना टीडीएस काटा गया और जमा किया गया उसका उल्लेख होता हैं।

Conclusion

इस प्रकार टीडीएस भर कर आप देश के प्रति अपना योगदान देते हैं। टीडीएस देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाता हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख ज्ञानवर्धक लगा होगा और आपने इसमें जो निम्नलिखित चीज़ें जानी – TDS Full Meaning in Hindi, TDS Kya Hota Hai in Hindi, टीडीएस का मतलब क्या होता है? TDS Ki Puri Jankari Hindi Me (TDS Full Information in Hindi) इसकी पूरी  जानकारी आपको मिल गई होगी।

आशा करते है आपको यह लेख मदद रूप साबित हो, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेंट में ज़रूर बताये।

टीडीएस से जुडी और भी जानकारियां जो आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।

ITR Kya Hai? – जानिए आईटीआर से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में।

GST Kya Hai? – जानिए जीएसटी से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.6 / 5. Vote count: 25

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

3 thoughts on “TDS Kya Hai -जानिए TDS Full Form in Hindi और इससे जुडी पूरी जानकारी।”

Leave a Comment