आपने अक्सर लोगों को Mutual Fund या Mutual Fund Investment की बातें करते सुना होगा लेकिन आखिर म्यूचुअल फंड क्या है? Types Of Mutual Funds, Mutual Fund Ke Fayde क्या है?
यदि आप भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। ऐसा माना जाता है कि म्यूचुअल फंड शेयर बाजार में सीधे निवेश करने के बजाय ज्यादा सुरक्षित निवेश करने का एक माध्यम है।
इसलिए इस लेख (What is Mutual Fund In Hindi) को अंत तक जरूर पढ़ें और म्यूचुअल फण्ड की जानकारी हिंदी में आसानी से प्राप्त करें, जिससे आप और आपका पैसा दोनों सुरक्षित रहें।
Mutual Fund Kya Hai
म्यूचुअल फंड क्या है? म्यूचुअल फंड में कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा होता है। पैसा जमा करने का यह काम म्यूचुअल फंड कंपनियां करती हैं। यह जमा पैसा फिर से बाजार में निवेश किया जाता है और इसके मैनेजमेंट का काम एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) करती है। शेयर बाजार में निवेश करने का यह एक सुरक्षित तरीका है। सभी निवेशकों को इस बात की आजादी होती है कि वह अपने वित्तीय लक्ष्य के हिसाब से म्यूचुअल फंड स्कीम चुन सकते हैं।आसान भाषा में समझे तो म्यूचुअल फंड बहुत सारे लोगों द्वारा जमा किया हुआ एक फंड होता है और इस पैसे का इस्तेमाल बाजार में अलग-अलग जगह निवेश करने के लिए किया जाता है। इसी के साथ यह कोशिश की जाती है कि जिन लोगों ने पैसा जमा किया है उन्हें उनकी जमा की गई रकम का ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो। इसका मतलब यह है कि Mutual Fund पैसे से ही पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है।
Mutual Fund Ki Jankari Hindi Main
Mutual Fund में 500 रुपए से लेकर लाखों, करोड़ों रुपए तक का निवेश किया जाता है। Mutual Fund में निवेश करने के कई सारे फायदे हैं जैसे अनुभवी ‘फंड मैनेजर’ का लाभ, कम पूंजी निवेश, अलग-अलग जगहों पर निवेश, टैक्स में छूट इत्यादि।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है।
आप सीधे म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर जाकर निवेश कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो किसी म्यूचुअल फंड एडवाइजर की भी मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आज कल म्यूचुअल फंड के कई APP भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जैसे Groww, MyCams, InvesTap, IPRUTouchApp.
इसके अलावा यदि अब आप भी अब Mutual Fund Me Invest करने का विचार कर रहे है तो नीचे दिए म्यूचुअल फंड प्रकार आपकी मदद करेंगे।
Mutual Fund Ke Prakar
म्यूचुअल फंड के प्रकार, इसमें सभी प्रकार के निवेशकों के लिए सेवाएं उपलब्ध होती है।
- Equality Mutual Fund
Equality में निवेशकों के द्वारा लंबी अवधि के लिए निवेश पैसे को सीधा निवेश किया जाता है।
- Debt Mutual Fund
यदि आप कम अवधि के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो यह एक अच्छी स्कीम होती है 5 साल से कम अवधि के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं।
- Balanced Mutual Fund
यदि आप का Equality Mutual Fund और Debt Mutual Fund का मिलाजुला फायदा चाहते हैं तो Balanced Mutual Fund का चुनाव के सकते हैं।
- Solution Oriented Mutual Fund
यह किसी खास लक्ष्य या समाधान के हिसाब से बनी होती है। इसमें बच्चों की शिक्षा, बच्चों की शादी जैसे लक्ष्य हो सकते हैं लेकिन इस स्कीम में आपको कम से कम 5 साल तक निवेश करना जरूरी होता है।
Note:- म्यूच्यूअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है। इसलिए निवेश करने से पहले सभी जानकारी और दस्तावेज़ों को ध्यान से पढ़े।
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस लेख में बस इतना ही। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही यदि आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta से संबंधित अपनी कोई राय भी हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी:
SIP Kya Hai? – जानिए एसआईपी से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में।
IPO Kya Hai? SME IPO Kya Hai? IPO Me Invest Kaise Kare – जानिए IPO Kaise Kharide हिंदी में!
NIFTY Kya Hai? NIFTY Aur Sensex Me Kya Antar Hai? – जानिए NIFTY Ke Fayde हिंदी में!
What’s up mates, nice article and nice arguments commented at this place, I am genuinely enjoying by these.
Thank you for any other wonderful post. The place else could anyone get that type
of info in such an ideal approach of writing? I’ve a presentation subsequent week, and I’m at the search for such
info.
My brother recommended I may like this website. He used to be entirely right.
This put up actually made my day. You can not consider just how much time I
had spent for this info! Thanks!
It’s going to be finish of mine day, except
before finish I am reading this fantastic piece of writing to increase my know-how.
आपने अच्छी पोस्ट लिखी है, और mutual fund को सही से समझाया भी है.