थोप टीवी डाउनलोड कैसे करें: Thop TV Pro Download 2022

थोप टीवी एक पायरेटेड एप्प है जो क्रिकेट प्रेमियों के बीच बहुत पॉपुलर है। Thop Tv पर HD Quality में लाइव क्रिकेट मैच, विशेषकर Live

Editorial Team

Thop TV Download

थोप टीवी एक पायरेटेड एप्प है जो क्रिकेट प्रेमियों के बीच बहुत पॉपुलर है। Thop Tv पर HD Quality में लाइव क्रिकेट मैच, विशेषकर Live IPL Match बिना पैसे खर्च किये देखा जा सकता है। थोप टीवी स्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि Thop Tv Download करने वाले यूजर्स को Hollywood, Bollywood, South Indian Movies, Sports Programs, TV Serials, Web Series, आदि फ्री में देखने का मौका मिलता है।

Thop TV Download Apk

वर्तमान समय में Thop Tv Live फ्री में स्पोर्ट्स मैच, खासकर लाइव आईपीएल मैच के कारण सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। Thoptv टीवी पर Unlimited Channels फ्री में उपलब्ध है, जिन्हें आप जब चाहे, जहाँ से चाहे देख सकते है। अगर आप भी लाइव क्रिकेट देखने के दीवाने है या आपको विभिन्न मूवीज, टीवी सीरियल और वेब सीरीज देखने का शौक है तो Thop Tv App Download करके आप अपना पसंदीदा प्रोग्राम/शो घर बैठे देख सकते है। इस ब्लॉग में मैंने आपको Thop TV एप्प क्या है, थोप टीवी डाउनलोड कैसे करें (ThopTV IPL Live Match Hindi में कैसे देखें ये बताया है।

Thop Tv App क्या है?

थोप टीवी एप्प एक थर्ड-पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसको डाउनलोड करके आप अपने फ़ोन, टेबलेट, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर फ्री में थोप टीवी क्रिकेट लाइव 2022 Download करके देख सकते हैं, इसके अलावा अन्य Sports Programs जैसे- Football, Hockey Match, Movies, Shows, TV Serials, Radio Programs आदि ऑनलाइन देख सकते है और चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते है। Thop TV Apk को एक भारतीय डेवलपर द्वारा विकसित किया गया है। थोप टीवी एप्स फ्री में HD Quality में आईपीएल मैच का लाइव प्रसारण दिखाने के कारण बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हो गयी थी। थोप टीवी क्रिकेट लाइव 2022 मैच

App Name Thop TV Apk
Genre Entertainment
Version v45.9.0
Size 14.5MB
License Type Free

आज भी सबसे ज्यादा थोप टीवी डाउनलोड आईपीएल के दौरान किया जाता है। वर्तमान में Thop Tv App पर दुनियाभर के 3000 से अधिक लोकप्रिय चैनल मौजूद हैं। जिनमें से 500 चैनल भारतीय है। इन चैनल्स पर आप स्पोर्ट्स, मूवीज, टीवी, कार्टून, कुकिंग आदि प्रोग्राम देख या डाउनलोड कर सकते है। इस प्रकार थोप टीवी पायरेटेड एप्प दुनिया के सबसे बड़े वैध (Legal) एंटरटेनमेंट ऐप्स जैसे- Hotstar, Netflix, Amazon Prime, Jio Tv आदि का एक लोकप्रिय विकल्प है।

क्या आपने इसे पढ़ा: VidMate App क्या है? – विडमेट ऐप डाउनलोड कैसे करें।

थोप टीवी डाउनलोड कैसे करें

Thop Tv का एप्प Playstore पर उपलब्ध नहीं है, इसका कारण है कि ये एक APK App है, जिसे थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा विकसित किया गया है। इसलिए अगर आप थोप टीवी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके, Thop Tv Download कर सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल पर सर्च बॉक्स में ThopTv Apk लिखकर सर्च करना है।

स्टेप 2. अब आपको सर्च रिजल्ट्स में जो वेबसाइट सबसे पहले दिख रही है, उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. वेबसाइट पर आपको Thop Tv Apk Download Button मिल जायेगा, उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. अब आपके फोन में Thoptv App Download होना शुरू हो जायेगा।

स्टेप 5. आप चाहे तो हमारी इस वेबसाइट पर दिए गए बटन पर क्लिक करके भी Thoptv Apk Download कर सकते है।

आपके फोन में थोप टीवी एप डाउनलोड होने के बाद अब उसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे इंस्टाल करना होगा।

Thop Tv Install कैसे करें?

Thop tv एप्प इनस्टॉल करने के लिए आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

स्टेप 1. अपने फोन में Thop Tv की Downloaded Apk File खोज कर उस पर क्लिक करें।

स्टेप 2. अब आपको ‘Install’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3. यदि आपके फोन में किसी कारण थोप टीवी एपीके इनस्टॉल नहीं हो रहा है, तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल की ‘Settings’ में जाकर ‘Unknown Sources’ को इनेबल करना होगा और फिर ‘Install’ पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4. अब आपके फोन में Thop Tv एप्प इंस्टाल हो जायेगा।

इसी प्रकार आप अपने लैपटॉप में भी Thop Tv Apps Download करके इनस्टॉल कर सकते है। अपने लैपटॉप में थोप टीवी लाइव क्रिकेट 2022  Online देखने या थोप टीवी क्रिकेट लाइव App Download करने के लिए आपको BlueStacks Apk Installer को डाउनलोड करना होगा। इसको डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसकी सहायता से आप अपने लैपटॉप में थोप टीवी Download करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।

स्मार्ट टीवी में Thop Tv एप्प का प्रयोग करने के लिए आप Cast और Firestick का प्रयोग कर सकते है।

इसे भी जरूर पढ़े: DesiTVBox – Watch Online Indian Full TV Shows, Serials, Dramas!

Thop TV App पर फ्री में IPL लाइव मैच कैसे देखें?

Thop TV इनस्टॉल करने के बाद आप मुफ्त में फ्री लाइव आईपीएल मैच या दूसरे किसी भी प्रकार के स्पोर्ट्स के मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं। थोप टीवी क्रिकेट लाइव या Online देखने के लिए आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • थोप टीवी क्रिकेट लाइव मैच फ्री में देखने के लिए आपको अपने मोबाइल में Installed Thop Tv App पर क्लिक करना है, इसके बाद वो एप्प ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको एप्प में दिए गये सर्च बॉक्स में जाकर अपने पसंद के चैनल जैसे आईपीएल देखने के लिए ‘Star Sports’ लिखना है और सर्च करना है।
  • फिर आपके सामने Star Sports के चैनल की सूची आएगी, उनमें से आप जिस भी चैनल पर मैच देखना चाहते है आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपने मनपसंद ThopTV Live Match Hindi मैच का आनंद ले सकते हैं।

Thop Tv App Features (थोप टीवी की विशेषताएँ)

Thop Tv एप्प को दूसरी एप्प से अलग बनाते है उसके निन्मलिखित Features (विशेषताएं), जो कि इस प्रकार है –

Subtitles

Subtitles (उपशीर्षक) की सहायता से किसी भी दूसरी भाषा की मूवी या Shows को समझकर उसका आनंद लेना आसान हो जाता है। Thop Tv Movie द्वारा दर्शकों के आनंद को प्राथमिकता देते हुए उपशीर्षक की सुविधा दी जाती है।

Favorite list

Thop Tv पर आपको फेवरेट लिस्ट का ऑप्शन दिया जाता है, जिसमें आप अपने पसंद के जो भी Thop Tv Movies, शोज, सीरियल या वेब सीरीज देखना चाहते है, उसकी एक सूची तैयार कर सकते हैं, उन्हें सेव कर सकते है और फिर जब आपको समय मिले तब आप उन्हें देख सकते है।

No Subscription Fees

Thop Tv पर आप अपने पसंद के Sports Match, Hollywood, Bollywood, South Indian Movies, Web Series, Tv Serials मुफ्त में HD Quality में देख सकते है। इसके लिए आपको किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता भी नहीं होती। Thop Tv Free है, इसका प्रयोग आप बिना कोई पैसे खर्च किये कर सकते है।

HD Quality Streaming and Downloading:

Thop Tv पर यूजर्स के मनोरंजन का अच्छे से ध्यान रखा जाता है, उनके आनंद और सहूलियत के लिए उनकी पसंद का हर मैच, प्रोग्राम या मूवी, वो उनकी ही पसंद की Quality में देख और डाउनलोड कर सकते है। Thop Tv HD में आपको Streaming और Downloading के लिए ये फॉर्मेट प्रदान किये गये है- 1080p, 720p, 360p, 240p आदि।

Variety of Sports Channels

जिन्हें विभिन्न प्रकार के स्पोर्ट्स मैच देखना पसंद है, उनके लिए Thop Tv Qpk एक बहुत अच्छा मंच है। यहाँ कई तरह के स्पोर्ट्स मैच लाइव देखे जा सकते है। दुनियाभर के कई स्पोर्ट्स चैनल भी Thop Tv पर उपलब्ध है।

Customer Support Service

ThopTv पर लोगों को कस्टमर सपोर्ट सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाती है। यदि इस App पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इसके कस्टमर सपोर्ट के माध्यम से आप कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे- ऐप का काम न करना, ऐप का Slow Work करना आदि समस्याओं को हल करने के लिए यहाँ 24×7 का ग्राहक चैट सपोर्ट सर्विस प्रदान की गयी है।

एक नज़र इस पर भी: Tubi TV: Watch Free HD Hollywood Movies and TV Shows Online | Free Streaming Video

Thop Tv के अवैध विकल्प

ThopTV जैसी कुछ और पायरेटेड कंटेंट प्रदान करने वाली एप्प्स, और साइट की सूची नीचे दी गयी है।

  • TeaTv
  • Showbox
  • OreoTv
  • Apne Tv
  • PocketTv

Thop TV के वैध विकल्प

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Thop Tv App गैरकानूनी तरीके से काम करता है, इसलिए इसका प्रयोग करना बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं। अगर आप HD Quality में Thop TV Live App Cricket Hindi में टीवी सीरियल, वेब सीरीज, मूवीज आदि देखने के लिए Secure और Legal विकल्पों की खोज कर रहे है तो आप नीचे बताये गये एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

इन पर लाइव मैच देखने के लिए या मूवीज/शो देखने के लिए आपको कुछ रुपय खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन ये आपके और आपके फोन के लिए सबसे सुरक्षित है।

Conclusion

IPL प्रेमियों का सबसे पसंदीदा एप्प ‘Thop Tv’ पायरेसी के लिए मशहूर है। यूजर्स को आकर्षित करने के लिए यहाँ बहुत सारी वैरायटी के मूवीज, शोज, वेब सीरीज उपलब्ध करवाए जाते है, परन्तु इसका प्रयोग करना जोखिम भरा है। इसलिए हम आपको सुरक्षित एप्प्स और वेबसाइट इस्तेमाल करने की सलाह देते है। इस ब्लॉग का उद्देश्य उन लोगों को जागरूक करना है जो ‘Thop Tv’ का प्रयोग करते हैं या उससे अनजान है और उसका प्रयोग करने की सोच रहे है।

इसलिए इस लेख में हमने आपको Thop Tv के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। इसमें हमने Thop Tv क्या है ( (What is ThopTV App), Thoptv Download कैसे कर सकते है, थोप टीवी प्रो के Features क्या है, थोप टीवी आईपीएल मैच फ्री में कैसे देख सकते है, आदि बहुत सी जानकारी आपको दी है। साथ ही Thop Tv Pro के अलावा और कौन से सुरक्षित विकल्प आपके पास उपलब्ध है, इसके बारे में भी हमने आपको बताया है। हमें उम्मीद है इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें। साथ ही जो लोग Thop Tv का प्रयोग करते है उनको भी आप इस पोस्ट के माध्यम से सतर्क कर सकते है। इस पोस्ट से संबंधित प्रक्रिया आप हमें Comment करके दे सकते हैं।

FAQs

  • क्या Thop Tv पर लाइव आईपीएल देखने के लिए पैसे देने होंगे?

जी नहीं! Thop TV एप्प का प्रयोग करने के लिए या उस पर कोई भी लाइव प्रोग्राम जैसे- आईपीएल या मैच देखने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी और न ही इसके लिए आपको कोई सदस्यता लेने की आवश्यकता है।

  • क्या Thop Tv भारतीय एप्प है?

जी हाँ, Thop Tv भारतीय एप्प है। इस पर आपको 500 से अधिक भारतीय चैनल्स देखने को मिल जाते हैं, जिनमें स्पोर्ट्स, ड्रामा, कार्टून, कुकिंग, आदि शामिल हैं।

  • क्या भारत में ThopTv वैध एवं सुरक्षित है?

जी नहीं, भारत में Thop TV के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। Thop Tv कॉपीराइट कंटेंट की पायरेसी करके उन्हें अपनी वेबसाइट और एप्प पर अपलोड करता है, जिसे भारत में गैरकानूनी माना जाता है। Thop Tv जैसी कोई भी पायरेटेड एप्प या वेबसाइट सुरक्षित नहीं होती है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 210

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment