Netflix Kya Hai? जानिए Netflix Kaise Use Kare

अगर आप भी Netflix का इस्तेमाल करके मूवी देखना चाहते है लेकिन आपको नेटफ्लिक्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, कि Netflix Kya Hai

Editorial Team

Netflix Kya Hai

अगर आप भी Netflix का इस्तेमाल करके मूवी देखना चाहते है लेकिन आपको नेटफ्लिक्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, कि Netflix Kya Hai और इसे यूज कैसे करते हैं, तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, कि Netflix एक सबसे बढ़िया Video Streaming प्लेटफार्म है, जहाँ से आप डिफरेंट वेराइटी की अनलिमिटेड लेटेस्ट ऐड फ्री Movies, TV Shows, Web Series ऑनलाइन देख सकते हैं, और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से एप्प होते है जिसकी मदद से आप मूवी देख सकते है, लेकिन बात जब स्ट्रीमिंग मीडिया की बात आती है, तो सबसे पहले नाम Netflix का ही आता है। आजकल अधिकतर लोग मूवी देखने के लिए अपने मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि Mobile or Computer से आप Videos को ऑनलाइन तो देख ही सकते हैं, साथ ही उन्हें डाउनलोड करके बाद में कभी भी अपने फ्री टाइम में देख सकते हैं।

आजकल लगभग सभी लोगों को इंटरनेट पर ऑनलाइन वीडियो देखने का शौक होता है। लेकिन इससे डाटा खर्च ज्यादा होता है, ये सोचकर आप परेशान हो जाते हैं, पर NetFlix पर आप अपने एंड्राइड या IOS डिवाइस के स्टोरेज और इंटरनेट डाटा के अनुसार विडियो की क्वालिटी और फॉर्मेट सिलेक्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा Netflix से आप ऑफलाइन वीडियो देख सकते है, वो भी किसी भी डिवाइस पर। भारत में Netflix को सभी प्रकार की स्क्रीन के लिए उपलब्ध कराया है। इस सर्विस को टेलीविज़न पर चलाने के लिए अलग से एक एक्सबॉक्स 360 की तरह डिवाइस लगाना होगा।

नेटफ्लिक्स को यूज करने के लिए आपको ये जानना जरुरी है, कि नेटफ्लिक्स क्या है (What is Netflix in Hindi) इसे कैसे डाउनलोड करें और Netflix Kaise Use Kare, और ये पूरी जानकारी मैंने आपको आज इस पोस्ट में बतलाई है, जिसमें आप Netflix Kaise Chalaye इसके बारे में भी जानेंगे।

Netflix Kya Hai

Netflix एक प्रीमियम मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिस पर आप टीवी शो, मूवीज और वेब सीरीज अपने मोबाइल फ़ोन अथवा कंप्यूटर पर आसानी से देख सकते हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी On Demand Video Streaming Service है। यूजर इसमें सभी लेटेस्ट बॉलीवुड, हॉलीवुड, एक्शन, फ़िल्में, वेब सीरीज बिना ऐड के देख सकते हैं, जो कि Netflix का एक सबसे बढ़िया फीचर है।

Netflix की शुरुआत 20 साल पहले हुई तब यह एक सब्सक्रिप्शन-बेस डीवीडी सर्विस था, जो घर में सीधे डीवीडी Mail करता था। Netflix की स्थापना अगस्त 1997 में रीड हैस्टिंग्स और मार्क रैन्डोल्फ ने की थी। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है।

Netflix


अब इसकी सेवाएं भारत में भी उपलब्ध हो चुकी है। अब आप अपनी पसंद की फ़िल्में, टेलीविज़न शो या और भी दूसरे वीडियो अपनी सुविधा के अनुसार देखना चाहते है तो देख सकते है। इससे टीवी, लैपटॉप और स्मार्टफोन पर मूवी और वीडियो देखने के तरीकों में बदलाव हो सकता है।

जरूर पढ़े: Amazon Prime Video Kya Hai? Amazon Prime Membership Kya Hai – जानिए Amazon Prime Member Kaise Bane हिंदी में!

Netflix Kaise Download Kare

अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है:

Download App – सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन के Play Store App में जाकर Netflix को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे।
Install App – अब एप्प को डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले।
Open App – एप्प को इंस्टाल करके ओपन कर ले। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Netflix कैसे यूज करें

Netflix का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना होता है। फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। तो Netflix पर अकाउंट बनाना सीख लेते है:

  • Go To Website

सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट Netflix.Com पर जाना होगा।

  • Enter e-mail & Click on Get Started

अब इसमें आपको अपना ईमेल एड्रेस डालकर Get Started पर क्लिक करना है।

ACCOUNT LOG IN
  • See The Plans
See The Plans

Get Started पर क्लिक करने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना है और उसके बाद आपको Plan Choose करना है। जिसके लिए आपको See The Plans पर क्लिक करना होगा।

  • Choose Your Plan

अब आपको 3 Plans मिलेंगे Basic, Standard, Premium इसमें से अपना Plan सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करे।

Netflix Charges
  • Create Your Account

अब आपको Account Create करने के लिए कहा जाएगा। तो Continue पर क्लिक करे आपको अपना Account Create करना है।

  • Enter Email Address – अपना Email Address Enter करे।
  • Password – अब अपने Account के लिए पासवर्ड डाले।
  • Tap On Continue – और अब Continue पर क्लिक कर दे।
  • Set Up Your Payments – इसमें आपको Credit Or Debit Card पर क्लिक करना है। और अपने Credit Card Or Debit Card की Details डालना है।
  • First Name – अपना First Name लिखे।
  • Last Name – अपना Last Name लिखे।
  • Card Number – और इसमें अपना कार्ड नंबर डाले।
  • Expiry Date – आपके कार्ड की एक्सपायरी डेट डाले।
  • Security Code – इसमें अपने कार्ड का Cvv Code Enter करे।
  • I Agree – अब I Agree पर क्लिक करके Start Membership पर क्लिक कर दे।
  • Will You Watch On Any Other Devices – इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप किस डिवाइस में इसे देखना चाहते है तो उसे सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर दे।
  • Who Will Be Watching Netflix – डिवाइस सिलेक्ट करने के बाद आपको नाम Enter करना है या कौन-कौन देखेगा इसकी Detail देनी है। और Continue पर क्लिक कर दे। बस अब आपका Account बन गया है इसके बाद आप इसका प्रयोग करके मूवी देख सकते है।

Netflix Kaise Chalaye

Netflix पर अकाउंट बनाना तो आपने सिख लिया। अब इसका उपयोग करके आप मूवी कैसे देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है यह हम आगे जानेंगे:

  • Open Your App

सबसे पहले अपने मोबाइल में नेटफ्लिक्स ओपन करे।

  • Home

अब आपका Netflix ओपन हो जाएगा यहाँ पर आपको Home में बहुत सारी चीजें दिखेगी Shows, Movie, Episode और उसी के पास आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड भी कर सकते है।

  • Search

अब इसके पास में आपको Search का ऑप्शन मिलेगा। Search पर क्लिक करके आप कुछ भी अपनी पसंद की मूवी, या Show Search कर सकते है।

  • Coming Soon

इस पर क्लिक करके आप देख सकते है की कौन सी मूवी या Show रिलीज़ होने वाले है।

  • Downloads

इसमें आपकी वो सारी वीडियो Save रहती है जो आपने डाउनलोड की है तो Downloads पर क्लिक करके आप वो सभी वीडियो देख सकते है।

  • More

इसमें आपको और भी ऑप्शन मिलते है जिसमें जाकर आप अपने Account की Setting कर सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: IGTV Kya Hai? IGTV App Kaise Use Kare – जानिए IGTV Par Channel Kaise Banaye हिंदी में!

नेटफ्लिक्स में कितना डाटा यूज होता है?

नेटफ्लिक्स में डाटा का इस्तेमाल आपके Mobile or Android Device और Internet Plans के ऊपर निर्भर करता है, साथ ही आप किस क्वालिटी में TV Shows, Movies देखना चाहते हैं, जैसे Low, Medium या High.

  • Low: बेसिक विडियो क्वालिटी Per Hour करीब 0.3 GB डाटा का इस्तेमाल करती है।
  • Medium: स्टैण्डर्ड विडियो क्वालिटी Per Hour करीब 0.7 GB डाटा का यूज करती है।
  • High: बेस्ट विडियो क्वालिटी HD के लिए Per Hour करीब 3 GB डाटा और Ultra HD के लिए Per Hour 7 GB डाटा इस्तेमाल करती है।
  • Automatic: इसमें आपके इंटरनेट कनेक्शन के हिसाब से आटोमेटिक क्वालिटी निर्धारित होती है।
  • Highest: इसमें आप Highest क्वालिटी की फ़िल्में, शोज देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान्स

नेटफ्लिक्स प्लान स्क्रीन की संख्या/ रेजोल्यूशन महीने का (Monthly) सब्सक्रिप्शन चार्ज वार्षिक (Yearly) सब्सक्रिप्शन चार्ज
Mobile 1 199 2,388
Basic 1 499 5, 988
Standard 2 649 7,788
Premium 4 799 9,588

नेटफ्लिक्स से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्य

  • NetFlix क्या है और इसकी शुरुआत किसने की?

नेटफ्लिक्स एक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जहाँ से आप अनलिमिटेड फ़िल्में, वेब सीरीज और डॉक्यूमेन्ट्री सीरियल्स ऑनलाइन स्ट्रीम करने के साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं, नेटफ्लिक्स की शुरुआत अगस्त 1997 में Marc Randolph और Reed Hastings ने की थी।

  • NetFlix सब्सक्रिप्शन कैसे कैंसिल करें?

Netflix.com वेबसाइट पर जाएँ, Netflix cancellation Page पर जाकर Cancel Streaming Plan पर क्लिक कर दें, आपका सब्सक्रिप्शन कैंसिल हो जाएगा।

  • नेटफ्लिक्स में आप क्या-की देख सकते हैं?

Netflix से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए अनलिमिटेड Award Winning Films, Featured Movies, TV Shows, Web Series का आनंद उठा सकते हैं।

Conclusion

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना Netflix Kya Hota Hai और इसे कैसे डाउनलोड करें। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। नेटफ्लिक्स कैसे यूज करें आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Netflix App Kya Hai ज़रुर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। इस पोस्ट सम्बन्धित आपका कोई सवाल है,  तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 177

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment