22+ Tongue Twisters In Hindi – जो जीभ को चकरा देंगे।

Tongue Twisters ऐसे वाक्य होते है जिनके बार-बार आने के कारण उनका उच्चारण ठीक से नहीं हो पाता या जिनके उच्चारण करने में मुश्किल होती

Editorial Team

Tongue Twisters ऐसे वाक्य होते है जिनके बार-बार आने के कारण उनका उच्चारण ठीक से नहीं हो पाता या जिनके उच्चारण करने में मुश्किल होती है। यह शब्द थोड़े अजीब से होते है, परन्तु यह Pronunciation और Fluency का अभ्यास और सुधार करने का एक शानदार तरीका है। इसलिए यहां मैं आपके लिए कुछ लोकप्रिय Tongue Twisters in Hindi लेकर आया हूँ जो आपको जरूर पसंद आएंगे।

Hindi Tongue Twisters न केवल बच्चों के लिए है, बल्कि इसका प्रयोग अभिनेताओं, राजनेताओं और सार्वजनिक वक्ताओं द्वारा भी किया जाता है, जो बोलते समय अटकते या हकलाते है, या जिनकी आवाज स्पष्ट रूप से नहीं निकलती है।

एक अच्छा वक्ता वह होता है जो भाषण देते वक्त या बोलते वक्त अपनी बातों को बिना अटके, सही उच्चारण के साथ लोगों के सामने रख सके। उदाहरण के लिए आप हिंदी में किसी विषय पर बात कर रहे है या किसी वाद-विवाद में हिस्सा ले रहे है तो ऐसे में यदि आप बोलते समय हकलाते या बार-बार अटकते है तो इससे आपकी इमेज पर गलत इम्प्रैशन पड़ता है। इसलिए आपके बोलने का तरीका स्पष्ट व साफ होना चाहिए, जिसके लिए आपको अपनी जीभ (Tongue) की Daily Exercise करने की आवश्यकता है।

नीचे, मैं आपको कुछ मजेदार Tongue Twister in Hindi; फनी, शार्ट, बच्चों और Tongue Twisters for Adults आदि के बारे में बता रहा हूँ। उन्हें जितनी जल्दी व जितने समय तक बोल सके, तब तक प्रयास करें। यदि आप उनमें महारत हासिल कर लेते है तो यकींन मानिये आप अधिक आत्मविश्वासी वक्ता बन सकते है।

Best Tongue Twisters in Hindi

“Normal Tongue Twisters in Hindi”

आगे आपको कुछ लोकप्रिय टंग ट्विस्टर इन हिंदी में दिए गए है जिनका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है तथा जो आपको कई लोगों की जुबां से सुनने को मिल जायेंगे।

1. कच्चा पापड़, पक्का पापड़ !

2. ऊंट ऊँचा ऊंट की पीठ उची ऊंची पुछ ऊंट की

3. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है
समझ समझ के जो न समझे, मेरे समझ में वो ना समझ है !

4. नंदु के नाना ने नंदु की नानी को नंद नगर मे नागिन दिखाई !

5. चंदू के चाचा ने चंदू की चाची को चांदनी रात में चांदी के चमच्च से चटनी चटाई !

6. खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह !

इसे भी पढ़े: 100+ Motivational Quotes in Hindi – प्रेरणादायक कोट्स हिंदी में!

Short Tongue Twisters in Hindi

“Easy Tongue Twisters in Hindi (इजी टंग ट्विस्टर्स इन हिंदी)”

7. नीली रेल लाल रेल नीली रेल लाल रेल !

8. कच्चा कचरा पक्का कचरा !

9. पक पका पक पका पक पक पका पक !

10. नदी किनारे किराने की दूकान !

11. पीतल के पतीले में पपीता पीला पीला !

12. राधा की बूनी में नीबू की धारा !

क्या आपने इसे पढ़ा: 100+ Independence Day Quotes – स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स, हिंदी में।

Funny Tongue Twisters in Hindi

13. तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया, तुला हुआ तोला ताले के तले हुए तेल में तला गया !

14. डाली डाली पे नजर डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली, जिस डाली पे मैंने नजर डाली वही डाली किसने तोड़ डाली।

15. मर हम भी गए मरहम के लिए, मरहम ना मिला हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम न मिला !

16. एक ऊँचा ऊँट है, पूछ ऊँची ऊँट की, पूछ से भी ऊँची क्या, पीठ ऊँची ऊँट की !

17. नज़र-नज़र में हर एक नराज़ में, हमें उस नज़र की तलाश थी। वो नज़र मिली तो सही पर उस हम नज़र में अब वो नज़र कहाँ थी।

यह भी जरूर पढ़े: Swami Vivekananda Quotes in Hindi – स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार।

Tongue Twisters in Hindi for Kids

“टंग ट्विस्टर्स फॉर किड्स”

18. राजा की रात नें राजा की रानी को राजा के राज़ का गाना सुनाया !

19. चंदा चमके चम चम, चीखे चौकन्ना चोर,
चींटी चाटे चीनी, चटोरी चीनी खोर !

20. जो हंसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हंसेगा !

21. नीली रेल लाल रेल, नीली रेल लाल रेल !

22. लपक बबुलिया लपक, अब ना लपकबे तो लपकबे कब !

23. कच्ची रोटी खाके रोती, रोटी खाके कच्ची रोती !

इसी के साथ Best 22+ Tongue Twisters in Hindi यहां हुए पूरे।

Conclusion

Tongue Twisters in Hindi Meaning ‘जटिल उच्चारण वाला कथन’ होता है जो अब आप समझ गए होंगे। टंग ट्विस्टर्स फनी व मजेदार होने के साथ-साथ आपके Pronunciation को बेहतर करने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका साबित हो सकता है। शुरुआत में टंग ट्विस्टर को धीरे-धीरे बोलकर शुरू करें, फिर स्पीड बढ़ाने की कोशिश करें।

टंग ट्विस्टर्स को सबसे अधिक बच्चे पसंद करते है और शायद आपने भी अपने स्कूल टाइम में अपने दोस्तों को चुनौती के रूप में ऐसे कोट्स देकर, इसे लगातार कई बार तेजी से कहने के लिए कहा होगा।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 68

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment