क्या आप Digital Signature In Hindi में जानना चाहते है तो आपको बता दें कि Signature हमारी सहमति का सबूत होता है लेकिन अगर Signature में जरा सी भी लापरवाही हो जाये तो हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है। फर्जी Signature करके आजकल बहुत धोखाधड़ी की जा रही है लेकिन अब इससे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि Digital Signature से आप अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते है। इस पोस्ट में हम डिजिटल सिग्नेचर कैसे बनाएं, Digital Signature Kaise Banaye और DSC Kaise Banaye in Hindi के चरण के बारे में आपको जानकारी देंगे।
Table of Contents
Digital Signature Kya Hai
Digital Signature एक मेथेमेटिकल टेक्नोलॉजी है जो मैसेज, सॉफ्टवेयर और डिजिटल डॉक्यूमेंट की Authority और Integrity को पहचानता है जिससे यह पता चल जाता है की मैसेज और डॉक्यूमेंट किस व्यक्ति द्वारा भेजा गया है। जैसे हम किसी डॉक्यूमेंट के पेपर Authentication के लिए अपने सिग्नेचर करते है उसी तरह Digital Document के Authentication के लिए हम डिजिटल सिग्नेचर का Use करते है।
डिजिटल सिग्नेचर Digital Document के लिए जरुरी हो गया है जिसे क़ानूनी रूप से Legal माना जाता है। Digital Signature को कोई भी Copy नही कर सकता है क्योंकि इसमें आपको Privacy Digital Signature Key और Pin मिलता है। जब तक आपके पास यह Pin है तब तक आपका Digital Signature सुरक्षित रहता है। जब आपको Privacy Key Generate किया जाता है तब इसको Compliant Cryptographic में सुरक्षित रख दिया जाता है।
हम उन जगह पर अपने Signature द्वारा सहमति जाहिर करते है जैसे- बैंक Check, किसी Government Documents जहाँ पर हमारी सहमति मांगी जाती है वहां पर हम हमारी सहमति देने के लिए Signature का Use करते है, लेकिन आज का समय Digital का है Digital Signature के जरिये आप अपने Signature को Secure कर सकते है।
डिजिटल सिग्नेचर क्या है (Digitally Signed Meaning In Hindi) यह तो आप जान गए, चलिए अब जानते है की यह काम कैसे करता है।
Digital Signature Kaise Kaam Karta Hai
Digital Signature पेपर सिग्नेचर से पूरी तरह अलग होता है। इसमे Software द्वारा Generated Public Key का Use किया जाता है। इसे हर व्यक्ति इस्तेमाल नही कर सकता है। Digital Signature को सिर्फ Authorized व्यक्ति ही इस्तेमाल कर सकते है। Digital Signature का उपयोग करने के लिए User ID और Password की आवश्यकता होती है।
यह एक विशेष Protocol पर कार्य करती है जिसे PKI (Public Key Infrastructure) कहा जाता है। Digital Signature Provider इसी इंटरफेस का उपयोग करके एक विशेष Algorithm के जरिये दो नंबर या दो Key जिनमे एक Public Key होती है और दूसरी Private Key होती है उसे Generate करता है।
जब भी किसी डॉक्यूमेंट को Sign In किया जाता है तब यूजर को दिए गये Private Key का इस्तेमाल करते समय Mathematical Algorithm की मदद से एक डाटा को Generate किया जाता है जिसे Hash कहा जाता है। इसमे Data को Hash के साथ Encrypt करके डॉक्यूमेंट में जोड़ दिया जाता है।
इसके साथ इसमे और भी जानकारी जैसे- डॉक्यूमेंट को कब Edit किया गया था, Edit करने का समय और Edit करने वाले का नाम भी होता है जिससे कोई भी Document Edit करे तो Digital Signature Cancel रहेंगे।
Digital Signature Kaise Banaye
चलिए जानते है अपना डिजिटल सिग्नेचर कैसे बनाएं, तो आपको 2 तरह से Digital Signature बनाने का तरीका बताया जा रहा है आप Digital Signature Kaise Banaye in Hindi में बताये गए दोनों में से किसी भी तरीके को फॉलो कर सकते है।
Digital Signature पब्लिक की क्रिप्टोग्राफी पर आधारित होता है यह पब्लिक की अल्गोरिथम जैसे- RSA (Rivest-Shamri-Adleman) के इस्तेमाल करके दो Key Generate (Private और Public) करता है ये दोनों Mathematically Linked होते है। डिजिटल सिग्नेचर ऑनलाइन बनाने के लिए आपको सबसे पहले Digital Certificate की जरूरत होती है।
यह Certificate Authority के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है जिसे CA कहते है। यह ऐसा व्यक्ति होता है जिसे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के तहत डिजिटल सिग्नेचर प्रदान करने के लिए License दिया जाता है। CA Digital Certificate को Generate करके उससे Digital Signature बनाकर आपको प्रदान करता है इसके लिए आपको CA को डिजिटल सिग्नेचर फ़ीस देनी होती है और इसे बनाने के लिए एक सप्ताह का समय लग सकता है।
आपकी Public Key को Certificated Authority (CA) या Trust Service Provider (TSP) को Approved करना होगा। वह आपको एक डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे जो डॉक्यूमेंट को Certified करने के लिए Use किया जाता है। प्राप्तकर्ता के पास इसके बिना यह जानने का और कोई दूसरा तरीका नहीं है कि Digital Signature सच में आपका ही है।
इसलिए बहुत से व्यक्ति CA और TSP से Digital Signature और Digital Certificate प्राप्त करते है। जब एक बार यह आपको मिल जाता है तो इसके बाद आप Pdf और Word Documents पर Signature करना Start कर सकते है। सबसे पहले हम Adobe में डिजिटल सिग्नेचर बनाना (Digital Certificate in Hindi) सीखेंगे ऑनलाइन डिजिटल सिग्नेचर बनाने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे।
Pdf पर सिग्नेचर करने के लिए आपको Adobe Sign Subscription के द्वारा Enable Digital Signature के साथ एक Adobe Sign Administrator की जरूरत होगी। तो जानते है Adobe पर Dsc Kaise Banaye in Hindi या Digital Signature Certificate Kaise Banaye.
Create A Digital Signature In Adobe
हम 2 तरह से Digital Signature बनाने के बारे में जानेंगे तो सबसे पहले आपको Adobe में Digital Signature बनाने की स्टेप बतायी गई है। Follow डिजिटल सिग्नेचर कैसे बनाये की इन स्टेप्स को:
- सबसे पहले आपको Adobe Sign Dashboard को Open करना है। यहाँ आपको ‘Fill & Sign’ के ऑप्शन को Choose करना है।
- अब उस Document को Open करे जिस पर आपको Signature करना है।
- Sign In पर Click करके Signature को Add करे।
- अब आपको Choose करना है आप कैसे अपने Digital Signature को Apply करना है। (Cloud Signature Choose करने का सबसे अच्छा तरीका है। इस तरीके में आपको Digital ID जो CA या TSP द्वारा Provide की गई है उसके साथ Sign In करना होगा।)
- आप डाक्यूमेंट्स भी Download कर सकते है और Smart Card, USB Token या File Based Digital ID का उपयोग करके भी Pdf पर सिग्नेचर कर सकते है अब ‘Next’ पर क्लिक कर दे।
- अगर आपने क्लाउड सिग्नेचर को चुना है तो ड्राप डाउन मेनू में से आपको Digital ID Certificate Provider को Select करना होगा और अगर New Digital ID प्राप्त करनी है तो दी गई Link पर क्लिक करना होगा।
- यहाँ पर अपनी Login Details Enter करे। आपके Digital Id Provider के आधार पर आपसे Additional Verification के लिए कहा जा सकता है जैसे – Pin या One Time Pass code आदि।
- अब अपने डिजिटल सिग्नेचर को Preview करे और अगर आपको Edit करने की जरूरत लग रही है तो आप Edit भी कर सकते है।
आपने अपने Pdf Document को Digitally Signed कर लिया है।
Create A Digital Signature In Word
MS Word में डिजिटल सिग्नेचर कैसे बनाये जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिये:
- सबसे पहले आपको Word Document ओपन करना है उसके बाद File Tab को सिलेक्ट कीजिये।
- अब Info पर Tap करे और Protect Document के ड्राप डाउन मेनू से डिजिटल सिग्नेचर Add करे।
- Commitment Type में आपको ‘Created And Approved This Document’ को Choose करना है। Signing As में आपको Add किया हुआ Digital Certificate दिखाई देगा अगर नहीं दिखे तो Change पर क्लिक करे और सर्टिफिकेट को अपलोड करे।
- अब आपसे Sign In और ‘Digital Signature Confirm’ करने के लिए कहा जाएगा।
- अब आपको एक ‘Signature Confirmation Box’ दिखाई देगा जिसमें कहा गया है कि आपका Digital Signature Save कर लिया गया है।
इस तरह आप Word में Digital Signature को Create कर सकते है। अब आपने Digital Signature Create कर लिया है।
Digital Signature Ko Verify Kaise Kare
क्या आपने भी अपना डिजिटल सिग्नेचर बना लिया है। और अब आप इसे Verify करना चाहते है तो आगे बताई गई Steps को Follow कीजिये।
-
- सबसे पहले ‘Pdf Converter Professional’ में Pdf File को ओपन करे।
- अब ‘Digital Signature Certificate Field’ पर Left Click करे।
- यहाँ आपको ‘Verify Signature’ का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद ‘Properties’ के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
- फिर ‘Verify Identity’ पर क्लिक करना है।
- अब आपको सर्टिफिकेट का जो Owner है उसकी ‘Contact Information’ को Add करना है।
- अब ‘Add To List’ पर क्लिक करके ‘Close’ पर क्लिक कीजिये।
- अब ‘Verify Signature’ पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद Validity Status में ‘Signature Is Valid’ दिखना चाहिए फिर Close पर क्लिक कर दीजिए।
- अब DSC को Check Mark और Signature Valid दिखना चाहिए।
बस अब इसके बाद आपका Digital Signature Verify हो जाएगा।
हम इंटरनेट पर जो भी Online कार्य करते है उसे पहचानने के लिए Digital Certificate का Use किया जाता है। क्या आपको पता है डिजिटल सर्टिफिकेट क्या होता है अगर नहीं पता तो जानते है आगे इसके बारे में।
Digital Certificate Kya Hai
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट का उपयोग ऑनलाइन इंटरनेट के द्वारा किये गए विभिन्न कार्यो को पहचानने के लिए किया जाता है। यह हमे सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यो को उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है। इसमे सर्टिफिकेट जारी करने वाली अथॉरिटी के डिजिटल सिग्नेचर उपलब्ध होते है।
इसके द्वारा किसी व्यक्ति की पहचान और Unit जिसमें उस व्यक्ति का नाम, पिनकोड, ईमेल,देश और सर्टिफिकेट जारी करने की दिनांक आदि को एक Public Key में रखा जाता है जिससे Public Key को Verify किया जा सके, की वह उस व्यक्ति से संबंधित है।
तो यह थी डिजिटल सर्टिफिकेट क्या है की जानकारी, Digital Certificate जिसके द्वारा ऑनलाइन इंटरनेट की जानकारी को पहचाना जा सकता है। दोस्तों वैसे तो Digital Signature और Digital Certificate का कार्य कुछ एक जैसा ही लगता है लेकिन फिर भी इन दोनों में कुछ अंतर होते है जो आपको आगे बताये गए है।
Digital Signature Aur Digital Certificate Me Kya Antar Hai
डिजिटल सिग्नेचर और डिजिटल सर्टिफिकेट में क्या अंतर है आइये जानते है:
- Digital Certificate का उपयोग किसी वेबसाइट के Trust को Verify करने के लिए किया जाता है जबकि डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल किसी डॉक्यूमेंट को Verify करने के लिए किया जाता है।
- डिजिटल सिग्नेचर में डॉक्यूमेंट को Sending End से Encrypted किया गया है और Asymmetric Keys का इस्तेमाल करके Receiving End से Decrypted किया गया है। जबकि डिजिटल सर्टिफिकेट एक Trusted Agency द्वारा Issue किया जाता है जिसे CA के रूप में जानते है इसके लिए यह इन स्टेप्स को Follow करते है – Key Generation, Registration, Verification और Creation आदि।
- Digital Signature Authentication, Non Repudiation और Integrity प्रदान करता है जबकि डिजिटल सर्टिफिकेट Authentication और Security प्रदान करता है।
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह आपने अपने Signature को Digital Signature बनाने के बारे में सिखा। इस Post में आपको Digital Signature की पूरी जानकारी मिली। Dsc Kaise Banaye (How to Create Digital Signature) से संबंधित आपके कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment Box में कमेंट कर सकते है। अगर आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे Digital Signature Kya Hota Hai in Hindi और Digital Signature Verification Online कैसे करे की जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।