Event Blogging Kya Hai? Event Blogging Kaise Start Kare? – जानिए Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बेहद सरल भाषा में!

हैलो दोस्तों  Hindi Sahayta में आपका स्वागत करता हूँ, हम आज आपको बताएँगे की Event Blogging Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते तो

Editorial Team

हैलो दोस्तों  Hindi Sahayta में आपका स्वागत करता हूँ, हम आज आपको बताएँगे की Event Blogging Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट Event Blogging Kaise Start Kare के साथ पूरी जानकारी पाने के लिए
Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे हम आपको इसके बारे बहुत आसान भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट Event Blogging Tips In Hindi भी ज़रूर पसंद आयेगी
आज कल Event Blogging बहुत पॉपुलर होती जा रही है आपने भी इसके बारे में सुना होगा बहुत सारे Bloggers इस पर काम कर रहे है शायद आप Event Blog बनाने की सोच रहे होंगे क्योंकि सामान्य Blogging के मुकाबले आप Event Blogging में कुछ दिनों में बहुत सारा पैसा कमा सकते है

Event Blog किसी एक Event को Target करने के लिए बनाया जाता है जिससे की Event Start होने पर Blog से पैसा कमाया जा सके Event Blog Event Start होने से 3-4 महीने पहले Start करना होता है जिससे की आप Google पर Rank कर सके।  

आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए Event Blogging Kaise Kare के बारे बतायेंगे। तो दोस्तों क्या आप Event Blogging के बारे में जानना चाहते हो तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट How To Make Money From Event Blogging In Hindi इसके लिए हमारी पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।  

Event Blogging Kya Hai

दोस्तों आपको पता ही होगा Event यानि कोई त्यौहार या कोई खास मौके के लिए तो आपको किसी त्यौहार या किसी खास मौके के लिए Blogging करनी है क्योंकि India में Festivals की कोई कमी नहीं है और यहाँ पर Good Morning, Good Night, Happy Birthday, I Love You, आदि Types के मैसेज भी Internet पर सर्च करते है
तो आप अगर India में Event Blogging करने की सोच रहे है तो आप सही सोच रहे इसके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते है तो अब आप समझ गए होंगे की जो हमें पोस्ट लिखनी है वो Festivals को Target करके या Event को Target करके Blogging करना है
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Bank Me Khata Kaise Khole? Bank Me Khata Kholne Ke Liye Documents – जानिए चालू खाता खोलने की प्रक्रिया हिंदी में!

Event Blogging Kaise Start Kare

Event Blogging Start करने के लिए आपको Event से पहले ही तैयारी करनी होती है आप सिर्फ 10-15 दिन पहले काम Start नहीं कर सकते आप कोई भी Event Blog बनाए जिसमे आप किसी भी  Event को Target कर रहे हो उसके कम से कम 30-40 दिन पहले काम Start कर देना चाहिए तो चलिए जानते है Event Blogging Step By Step

Step:1 Choose An Upcoming Event

जब आप Event Blogging करने का सोच चुके हो तो अब आपके सामने पहला काम आता है की Upcoming Event का चुनाव करना तो इसके लिए आप Internet पर Most Popular Event को चुने जिससे ज्यादा Traffic मिले और ज्यादा पैसा कमा सके

Step:2 Popular Topics

Holiday – Independence Day, Republic Day, Teachers Day, Yoga Day, Valentine’s Day
Festival – Happy New Year, Happy Holi, Happy Diwali, Happy Christmas
Sports Event – IPL, ICC World Cup, Asia Cup, FIFA World Cup, Olympic Etc.
New Launched – Reliance Jio Upcoming, Iphone Launch, One Plus Launch, Etc.
Other Event – India में बहुत से Religions के लोग पाये जाते है और कुछ न कुछ Festival भी आते रहते और Holiday भी  होते है आप इन्हे भी Topic बना सकते है जिस पर आपको लगे की Traffic आ सकता है
ऊपर दिए गए सभी Topic Event Blogging करने के लिए बेस्ट है बस आपको अपने Interest  के हिसाब से Topic Choose करना है

Step:3 Keyword Research

Keyword Research करना Event Blogging का बहुत Important काम है इसके बिना Event Blog का Success होना बहुत मुश्किल है आपके पास Keyword Research करने के लिए Budget है तो Paid Tools का इस्तेमाल करे जैसे की Semrush और Ahrefl क्योंकि इन Tools में आपको बहुत सारे Features मिल जाते है जिसमे आप अपना काम आसानी से कर सकते है
अगर आपका Budget नहीं है और आप Free में Keyword Research करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको तीन Tools रहे है जिसकी मदद से आप Event Blog बना सकते है

  1. Google Trends
  2. Keyword Planner
  3.  Ubersuggest

Step:4 Buy A Domain

यदि आपको अपने Event को सही से Rank करवाना है तो आपको उसके लिए एक Domain Buy करना होगा Domain Buy करते समय कुछ बाते याद रखे जैसे:

  • Domain में Event का नाम होना चाहिए
  • Event अगर Specific Country के लिए है तो उस Country का ही Domain ख़रीदे
  • अगर आप Micro Niche Site बनाना चाहते है तो Keyword के साथ Domain ख़रीदे
  • अगर आप Long Term के लिए Event पर Rank करवाना चाहते है तो Domain में Year का इस्तेमाल न करे

Step:5 Setup Event Blog

अब आपको Blog Start कर उसका सही से Setup करना होता है इसके लिए आप Most Popular Blogging Platform WordPress और Blogspot में से किसी को भी चुन सकते है दोनों ही बेस्ट है

Step:6 Quality Content  

अब आपको इसमें Event से Related High Quality Content लिखना है अपने Main Keyword को Target करके Long और Unique Content लिखें ये काम आपको 30-40 दिन पहले ही करना है आपकी हर पोस्ट में कम से कम 1000-1500 Word लिखना है और आप SEO भी कर सकते है

Step:7 Quality Backlinks  

अपने ब्लॉग को Google पर फ़र्स्ट नंबर पर रैंक कराने के लिए लिंक Building करना जरूरी है इसके लिए आप Related Website और Blogs पर जाकर Comments और Guest Post करके Backlinks जनरेट कर सकते है Backlinks Do-follow हो तो ज्यादा अच्छा है एक ही Keyword की बार-बार Backlinks न करे अलग-अलग Keyword का उपयोग करे

Step:8 Promote Blogs   

अब आपको अपने Content को Promote करने के लिए ज्यादा से ज्यादा Traffic जनरेट करना है इसके लिए आप कोई भी तरीका इस्तेमाल कर सकते है सबसे बढ़िया है की आप Social Media का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा Traffic बढाये क्योंकि आपके Event में कुछ ही समय बाकी है
जरूर पढ़े: Google Datally App Kya Hai? Google Datally Kaise Kaam Karta Hai – जानिए Google Datally App Kaise Use Kare हिंदी में!  

Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Event Blogging से पैसा कमाने का सबसे बड़ा Source है Google Adsense इसके जरिए आप अपने Event Blogging से बहुत पैसा कमा सकते है लेकिन एक बात याद रखे आप बस Articles पर ही Ads लगाए और Festival पर ख़रीददारी भी बहुत होती है इसके लिए आप Affiliate Marketing का इस्तेमाल भी कर सकते है इन तरीकों से आप Event Blogging करके अच्छा पैसा कमा सकते है

Blog Vs Event Blogging In Hindi

अगर हम Blog और Event Blogging के बारे में बात करे तो Blogging एक लंबी प्रक्रिया है और इसको करने और उससे पैसे कमाने में लगभग एक वर्ष तक लग सकता है और तब भी आप Event Blogging जितना पैसा नहीं कमा सकते हों क्योंकि Blogging करने में आपको अपने Blog पर Traffic लाने में बहुत समय लगता है और बहुत मेहनत करने के बाद भी उतना Traffic नहीं आ पता है
जितना की Event Blogging में 2-3 दिनों में आ जाता है कोई भी Blogging करता है तो वो पैसा कमाने के लिए करता है और Blogging में Traffic नहीं होगा तो आप पैसा नहीं कमा पाएंगे और अगर Event Blogging की बात करे तो इसमें आपको 2-3 दिनों में बहुत Traffic मिलेगा क्योंकि इसे बहुत सारे लोग शेयर करते है
अगर आप पैसा कमाने के लिए Blogging करना चाहते है तो आपके लिए Event Blogging सही है और इसमें कम मेहनत करना पड़ती है वही Blog की बात करे तो उसमें मेहनत तो ज्यादा होती है पर उससे पैसा भी लम्बे समय तक कमाया जाता है और Event Blogging में Festival समाप्त होने पर कमाई भी समाप्त हो जाती है  

Conclusion

आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट Blog Vs Event Blogging In Hindi पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको What Is Event Blogging In Hindi? के बारे में जानकारी प्राप्त हुई इसे Like और Share ज़रूर करे
तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट Event Blogging Kaise Kare कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको How To Earn Money From Event Blogging In Hindi के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा  
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Courier Seva Kya Hai? Courier Kaise Kare – जानिए Courier Tracking Kaise Kare बेहद आसान शब्दों में!
अगर आपको हमारी पोस्ट Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye  के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी How To Start Event Blogging In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके
दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहे

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment