Facebook Par Photos Kaise Hide Kare? Facebook Se Photo Kaise Delete Kare? – जानिए Facebook Par Privacy Kaise Lagate Hain हिंदी में!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Facebook Par Photos Kaise Hide Kare यदि

Editorial Team

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Facebook Par Photos Kaise Hide Kare यदि आप भी अपने Facebook Account के फ़ोटो Hide करना चाहते है लेकिन आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है क्योंकि इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे की Facebook Par Privacy Kaise Lagaye
Facebook Se Photo Kaise Remove Kare यह भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।  
Facebook बहुत ही Popular Website है। Facebook पर Security का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है। फेसबुक में पहले से ही आपको बहुत सी Security प्रदान की जाती है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है। फेसबुक पर वीडियो और फ़ोटो बहुत जल्दी वायरल हो जाती है। इसलिए आपको भी आपके अकाउंट को पूरी तरह से सुरक्षित रखना चाहिए।

आज प्रत्येक व्यक्ति द्वारा फेसबुक का इस्तेमाल किया जा रहा है बहुत से लोग अपने फेसबुक अकाउंट को प्राइवेट रखना चाहते है। जो अपने फ़ोटो और वीडियो किसी से शेयर नहीं करना चाहते। इसी Privacy को देखते हुए फेसबुक पर बहुत से तरह के ऐसे फीचर्स है जिसके प्रयोग के द्वारा आप अपने फेसबुक अकाउंट के फ़ोटो और वीडियो Hide कर सकते है।
तो चलिए जानते है FB Pe Photo Kaise Hide Kare अपने Facebook Account से फ़ोटो को Hide करने के लिए यह पोस्ट Facebook Profile Picture Guard Kaise Use Kare शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

Facebook Par Photos Kaise Hide Kare

यदि आप अपने फ़ोटो को Facebook से Hide करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है। तो जानते है Facebook Se Photo Ko Delete Kaise Kare इसके लिए बस नीचे दी गई Simple सी स्टेप्स को फॉलो करे।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Coreldraw Kya Hai? Coreldraw Kaise Download Kare? जानिए Coreldraw Tips In Hindi!

  • Login Facebook Account

सबसे पहले आपको अपने Facebook Account में Login करना है।

  • Tap On Profile

Account में Login होने के बाद आपको अपनी Profile में जाना है।

  • Click Photo Option

आपको अपनी Profile में Photo का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

  • Click Album

इसके बाद आपके सामने आपके द्वारा अपलोड किये गए सभी फ़ोटो आ जाएँगे। आप जिस भी Album की फ़ोटो को Hide करना चाहते है उसमें जाये और उसके Setting Icon पर क्लिक करे।

  • Select Option

इसके बाद आपके सामने एक Popup Window ओपन होगा वहां पर आपको 3 ऑप्शन दिए गए होंगे।

  • Public – अगर आप यह ऑप्शन सिलेक्ट करते है तो आपकी फ़ोटो सभी को दिखाई देती है।
  • Friends – आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो आपकी फ़ोटो सिर्फ आपके Facebook Friends को ही दिखाई देती है।
  • Only Me – इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर आपकी फ़ोटो पूरी तरह से Hide हो जाएगी।

अगर आप पूरे ही Album को सभी से Hide करना चाहते है तो Only Me कर दीजिये। इस तरह आप अपने फेसबुक की Privacy को बनाकर रख सकते है।

Facebook Profile Picture Guard Kaise Use Kare

अपनी Facebook Profile पर Profile Picture Guard का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को Follow करे।
जरूर पढ़े: Snapdeal Kya Hai? Snapdeal Par Account Kaise Banaye? – जानिए Snapdeal Par Sell Kaise Kare हिंदी में!

  • Update Facebook Application

सबसे पहले आप अपनी Facebook की एप्लीकेशन को अपडेट कर ले।

  • Login Your Facebook Account

अब अपने Facebook Account में Login करे। जिसकी आपको Picture प्रोटेक्शन करना है।

  • Click Refresh Your News Feed

अपने Facebook Account में Login होने के बाद Refresh Your News Feed पर क्लिक करे।

  • Click Turn On Profile Picture Guard

इसके बाद आपको Help Protect Your Profile Picture का मैसेज दिखाई देगा। अब Turn On Profile Picture Guard पर क्लीक कर दीजिये।

  • Click Next

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस New Tool के बारे में और इसके फ़ायदों के बारे में बताया जाएगा तो अब Next पर क्लिक कर दीजिये।

  • Click Save

Next करने के बाद आपकी Profile Picture पर Shield Symbol दिखेगा और अब Save पर क्लिक कर दीजिये।

Facebook Par Privacy Kaise Lagaye

आप भी यदि फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे है और अपने Account पर पूरी तरह से Privacy लगाना चाहते है तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है और अपने Facebook Account को प्राइवेट कर सकते है। तो जानते है FB Par Privacy Kaise Lagate Hain

  • मोबाइल नंबर Hide करे

आपकी Facebook Profile में अगर आपका मोबाइल नंबर Add है जिसे आप किसी से शेयर नहीं करना चाहते है। तो उसे इस तरह से Hide कर दीजिये।

  • Open Facebook Account – अपना Facebook Account Open करे।
  • Click About Option – Account ओपन करने के बाद अपने Profile में अब About के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Click Contact Info – इसमें आपको Contact Info पर क्लिक करना है।
  • Click Edit Option – Contact Info के सामने Edit के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Click Moblie Option – इसके बाद आपको सबसे उपर Mobile Phones का ऑप्शन मिलेगा Mobile Phones के सामने Setting के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने अनुसार इसकी Setting करके Mobile Number Hide कर सकते है।
  • Friend Button को Hide करे

आपको कोई भी Friend Request Send ना करे इसके लिए आप यह तरीका अपना सकते है।

  • Open Facebook Account – सबसे पहले Facebook Account Open करे।
  • Go To Setting – अब Setting में जाये।
  • Go To Privacy – इसके बाद Privacy में जाये।
  • Who Can Send You Friend Request – इस ऑप्शन पर क्लिक करके Friends Of Friends सिलेक्ट करे अब आपको कोई भी Friend Request Send नहीं कर पाएगा।
  • Message Button Hide करे

यदि आप चाहते है की आपको कोई भी मैसेज ना करे तो आप अपनी Date Of Birth 18 से कम कर ले आपके Account से Automatic Message Button Hide हो जाएगा और कोई भी आपको मैसेज नहीं कर पाएगा।  

Facebook Se Profile Photo Kaise Delete Kare

अगर आपने अपने फेसबुक पर Profile Pictures अपलोड की है और अब आप उन Pictures को डिलीट करना चाहते है तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Open Your Facebook Account

सबसे पहला अपना Facebook Account ओपन करे।

  • Go To Menu

Account ओपन होने के बाद अब आपको Menu में जाना है।

  • Click Photo Options

Menu में जाने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Photos पर क्लिक करना है।

  • Click Profile Picture

Photos में आपको Profile Picture के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • Select Photo

अब इसमें आप जिस भी फ़ोटो को डिलीट करना चाहते है उस पर क्लिक करे।

  • Delete Photo

इसके बाद आपको उसमें उपर 3 Dot पर क्लिक करना है और Delete Photo के ऑप्शन पर क्लिक करके फ़ोटो को डिलीट कर दीजिये।
इस तरह से आप Facebook Account में Profile Picture को डिलीट कर सकते है।

Facebook Se Cover Photo Kaise Delete Kare

जिस तरह से आपको उपर Profile Picture डिलीट करना सिखाया है। उसी तरह से आप अपने Facebook Account की Cover Photo भी डिलीट कर सकते है। Photos ऑप्शन में जाकर आपको Cover Photos को सिलेक्ट करना है और उसमें से जिस फ़ोटो को डिलीट करना चाहते है उसे डिलीट कर दीजिये।

Conclusion

आज की पोस्ट में आपने जाना Facebook Se Photo Kaise Hataye और इसके साथ ही आपने Facebook Se Photo Kaise Delete Kare यह भी जाना। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
Facebook Photo Lock Kaise Kare यह जानने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Facebook Par Apna Photo Kaise Hide Kare आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
यह भी जरूर पोस्ट पढ़े: Microsoft Windows Kya Hai? Windows Kitne Prakar Ke Hote Hai? जानिए Features Of Microsoft Windows In Hindi!
 इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Facebook Par Photo Kaise Chupaye ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Facebook Par Privacy Kaise Lagate Hain  में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.8 / 5. Vote count: 4

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment