Facebook Se Number Kaise Nikale – जाने फेसबुक से नंबर कैसे निकाले हिंदी में!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की फेसबुक से नंबर कैसे निकाले अगर आप भी अपने किसी Friend का मोबाइल नंबर Facebook से निकालना चाहते

Editorial Team

Facebook Se Number Kaise Nikale

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की फेसबुक से नंबर कैसे निकाले अगर आप भी अपने किसी Friend का मोबाइल नंबर Facebook से निकालना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। आज इस पोस्ट के जरिये हम आपको Facebook Se Number Kaise Nikale इसकी पूरी जानकारी देंगे।

Facebook एक ऐसी Social Networking Site है। जिसका आज ज़्यादातर सभी लोग उपयोग करते हैं। Facebook पर हम अपने Friends, Relatives और सभी जान- पहचान के लोगों से जुड़े हुए रहते हैं। जिनके साथ हम अपनी Photos, Videos Share कर सकते है।

Facebook पर ज्यादातर लोग अपने मोबाइल नंबर को Hide कर देते है। लेकिन अगर आप किसी कारण से अपने Friends/Relative के फेसबुक का नंबर निकालना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है। आज हम आपको ऐसी Trick बताएँगे जिससे आप अपने Friend के नंबर आसानी से निकाल पाएँगे। इसके अलावा अगर आप Mobile Number Se Facebook Id Kaise Pata Kare (मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें) के बारे में भी जानना चाहते है तो इससे संबंधित जानकारी भी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

Facebook Se Number Kaise Nikala Jata Hai यह हम आज आपको बिल्कुल आसान सी भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और आगे भी इसी तरह हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे। तो अब आइये दोस्तों जानते है Facebook Se Mobile Number Kaise Nikale इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह पोस्ट फेसबुक से नंबर कैसे निकाले शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।

Facebook Se Number Kaise Nikale

नीचे आपको फेसबुक से नंबर कैसे निकालते हैं Step By Step बताया गया है, जिसे Follow करके आप Facebook Se Number निकाल सकते है:

  • Log In करे

सबसे पहले आप अपने Facebook Account पर Login करे।

  • Profile पर क्लिक करे

Account पर Log In करने के बाद आपको Facebook Dashboard दिखेगी। Dashboard पर आपको अपने Profile की Icon दिखेगी, अपने Profile Icon पर क्लिक करना है।

 

  • Friends पर क्लिक करे

अपने Profile Icon पर Click करने के बाद आपको अपने Profile पर उपर की तरफ कुछ Links दिखेगी। जैसे- About, Friends, Photos इसमें आप Friends के Link पर क्लिक करे।

 

  • Select Friend

Friends पर क्लिक करने के बाद आपको आपके Facebook के सभी Friends की List दिखेगी। आपको जिस Friend का मोबाइल नंबर पता करना है उसके Profile पर क्लिक करे।

  • About पर क्लिक करे

अपने Friends को Select करने के बाद आपको उसका Profile दिखेगा। Profile पर आपको उपर की तरफ कुछ Option दिखेंगे। जैसे Timeline, About, Friends. इसमें About के Option पर क्लिक करे।

Facebook - About

  • Contact And Basic Info

About पर क्लिक करने के बाद Left Side पर आपको Overview Option में कुछ और Option दिखेंगे। इन Option में से Contact And Basic Info पर क्लिक करे।

Facebook - Contact And Basic Info
अब आपको Contact And Basic Info में आपके Friend के मोबाइल नंबर दिख जाएँगे। अगर आपके Friend की Email ID दी होगी तो इस Process से आपको आपके Friends की Email ID भी दिख जाएगी।

जरूर पढ़े: Facebook Account Recover Kaise Kare? | फेसबुक अकाउंट रिकवर करने का तरीका!

मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें

Mobile Number Se Facebook Id Kaise Pata Kare: ये पता करना बहुत ही आसान है, बस इसके लिए आप जिसकी Id पता करना चाहते हैं, उसका मोबाइल नंबर उसके फेसबुक अकाउंट लिंक होना चाहिए। चलिए अब जान लेते हैं मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे निकाले नीचे बताई इन स्टेप्स के द्वारा।

  • सबसे पहले Facebook App को Open करके अपने फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करें।
  • अब Menu पर जाकर setting पर क्लिक करें।
  • अब एक New Page Open होगा, इसके बाद नीचे Scroll करें और Contact Uploading के Option पर जाएँ, और क्लिक कर दें।
  • अगर contact uploading Off है, तो इसे On कर दें।
  • अब स्क्रीन पर आपको Facebook Friends का ऑप्शन दिखेगा उसे Turn On कर दें।
  • इसके बाद आपके सभी contact नंबर फेसबुक पर अपलोड होना शुरू हो जाते हैं।
  • कुछ ही समय में जो भी आपके फ्रेंड्स और रिलेटिव फेसबुक पर हैं, आपको शो होना शुरू हो जाएँगे।
  • तो दोस्तों कुछ इस तरज से आप मोबाइल नंबर से अपने फ्रेंड्स की फेसबुक आई डी पता कर सके हैं।

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने आपको Facebook Se Number Kaise Nikale के बारे में बताया। इस पोस्ट में हमने आपको फेसबुक पर दोस्तों के नंबर कैसे निकाले की जानकारी दी। उम्मीद करते है अब आप भी अपने Friends के नंबर Facebook से पता कर पाएँगे।

Facebook Se Number Kaise Nikala Jata Hai यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें ज़रुर बताये। इस पोस्ट के जरिये आपको पता चला की Facebook Se Number Kaise Le, हम आशा करते है की हमने इसके बारे में आपको अच्छे से समझाया।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। और Social Media पर भी यह पोस्ट फेसबुक से नंबर कैसे निकाले ज़रुर Share करे। जिससे और भी लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो। हमारी पोस्ट फेसबुक से नंबर कैसे निकालते हैं में आपको कोई परेशानी है या आप इस पोस्ट के बारे में और कोई जानकारी चाहते है, तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा दोस्तों आपका दिन शुभ हो|

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 118

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

25 thoughts on “Facebook Se Number Kaise Nikale – जाने फेसबुक से नंबर कैसे निकाले हिंदी में!”

Leave a Comment