फ्री रिचार्ज कैसे करे? – Free Recharge करने की 4 बेहतरीन Tricks!

क्या आपने कभी सुना है की आप Free Recharge करवा सकते है। यदि आपने ऐसा सुना है तो यह बिल्कुल सही है। आज हर व्यक्ति

Editorial Team

free-recharge-app

क्या आपने कभी सुना है की आप Free Recharge करवा सकते है। यदि आपने ऐसा सुना है तो यह बिल्कुल सही है। आज हर व्यक्ति इंटरनेट डाटा और कॉलिंग का प्रयोग करता है जिसके लिए मोबाइल में रिचार्ज करवाने की जरुरत होती है। हम आपके लिए एक ऐसी  Free Recharge Tricks लाये है जिससे आप फ्री में अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे वो भी घर बैठे।

आजकल कंपनियां बहुत से तरह के ऑफर देती रहती है। जिसमें आपको रिचार्ज के कई तरह के ऑप्शन मिलते है। लेकिन कोई भी कंपनी फ्री रिचार्ज ऑफर नहीं देती है पर आज जो Trick हम आपको बताने वाले है उस Trick की मदद से बस थोड़ी मेहनत करके आप फ्री रिचार्ज कर सकते है। तो आइये जानते है फ्री रिचार्ज कैसे करे जिससे आप भी इंटरनेट डाटा और कॉलिंग का मजा ले पाएँगे।

Free Recharge

Free Recharge Tricks 2023

अपने मोबाइल में Free Recharge करने के लिए हम आपको कुछ Apps बता रहे है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन में फ्री रिचार्ज कर पाएंगे। तो चलिए जानते है Free Recharge App Download कैसे करे।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Amazon Pay Kya Hai? Amazon Pay Kaise Use Kare? – जानिए Amazon Pay Se Recharge Kaise Kare हिंदी में!

Truebalance

यह Free Recharge App अगर आप किसी को Share करते है या डाउनलोड करते है तो आपको Free Recharge करने के पैसे मिलते है।

Step 1: Download App

सबसे पहले अपने मोबाइल में True Balance डाउनलोड करे।

Download App

Step 2: Install App

अब App को Install करके अपने मोबाइल में Open कर लीजिये।

Install App

Step 3: Select Language

अब आप जिस भाषा में इस एप्प का इस्तेमाल करना चाहते है उसे Select करे और Next पर क्लिक करे।

Select Language

Step 4: Accessibility

इसके बाद Accessibility को On करे।

Accessibility

Step 5: Register

अब आपको अपना मोबाइल नम्बर इंटर करना है और फिर पासवर्ड इंटर करके Referral Code इंटर करना है। यह ऑप्शनल होता है फिर Register पर क्लिक कर दीजिये।

Register

Step 6: Enter Verification Code

आपने जो मोबाइल नम्बर इंटर किया था उस पर एक कोड आएगा उसे इंटर करे। अब आपका Account बन गया है।

जब आप यह Referral Code किसी को Share करेंगे और वह उस कोड से ज्वाइन करता है तो आपको 10 रुपये का रिचार्ज मिलता है। इसमें जो टास्क होते है उसे Complete करने पर भी आपको रिचार्ज मिलता है।

जरूर पढ़े: Slide App Kya Hai? Slide App Se Recharge Kaise Kare – जानिए Slide App Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में!

Amulyam

Amulyam एप्प के अपडेट आते रहते है इस एप्प के माध्यम से अन्य Apps को डाउनलोड करके पैसे कमाए जा सकते है। इस एप्प में कुछ प्रतियोगिताएं भी होती है, इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भी पैसे कमाने का मौका मिलता है। यदि आप इस एप्प को किसी के साथ Refer करते है तो भी आपको पैसे मिलते है और जब कोई उसमें Sign Up करेगा तो उसके आपको 10 रुपये मिलेंगे।

Amulyam

Earn Talktime

Earn Talktime एप्लीकेशन डाउनलोड करके आप 10 से 100 रुपए तक कमा सकते है। इसमें बहुत सारे Apps होते है जिन्हें डाउनलोड करके 100 रुपए से भी ज्यादा कमा सकते है और जब यह एप्प आप अपने किसी Friend के साथ Share करते है तो आपको 40 रुपए का रिचार्ज मिलता है।

Earn Talktime

Champcash

यह भी Free Recharge करने का एक Best App है। इससे आप जो पैसे कमाते है उन्हें बैंक में ट्रान्सफर भी कर सकते है। जब आप Champcash की आईडी Activate करते है तो इसके लिए आपको 6 Apps डाउनलोड करने होते है जिसके 62 रुपए आपको मिलते है।

Champcash


यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Paytm Se Paise Kaise Kamaye? Paytm Promo Code Kya Hai – जानिए Paytm Se Free Recharge Kaise Kare हिंदी में!

Conclusion:

तो दोस्तों यह थे कुछ फ्री रिचार्ज एप्स जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल में Free Recharge पा सकते है। आपको इसका सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है की आप घर बैठे ही इसके द्वारा पैसे कमा सकते है वो भी अपने मोबाइल के द्वारा। तो दोस्तों यह Free Recharge Tricks कैसी लगी आपको हमें कमेंट करके बताए। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी Share करे जिससे उन्हें भी फ्री में रिचार्ज करने का मौका मिले। दोस्तों अगर पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like ज़रुर करे और जुड़े रहे हमारे साथ, धन्यवाद !

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.1 / 5. Vote count: 15

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment