विषयों की सूची
अधिकतर लोग Google AMP के बारे में नही जानते होंगे अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है हम आपको हमारी आज की पोस्ट में Google AMP Kaise Kaam Karta Hai के बारे में ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है जो आपके सभी के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे बस इसके लिए हमारी पोस्ट को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।
आज कल अधिकतर लोग लैपटॉप कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है और सबसे ज्यादा Blogs और Website भी मोबाइल फोन यूजर द्वारा ही देखी जाती है जिससे Website पर सबसे ज्यादा Traffic फ़ोन यूजर द्वारा ही बढ़ता है लगभग 70-75% लोग मोबाइल का Use करते है।
इसलिए Google ने Website को मोबाइल में और अधिक Fast Load बनाने के लिए AMP की शुरुआत की ताकि User सभी Website को मोबाइल में Fast Load कर सके और यूजर उन Website को देखने या पढने के लिए Attract हो आज हम आपको Google AMP के फ़ायदे और नुकसान क्या होते है ये भी बताएँगे लेकिन इससे पहले AMP क्या होता है इसके बारे में पूरी तरह जान लेते है।
Google AMP Kya Hai
अगर आपकी Site में सब कुछ अच्छा है लेकिन उसके बावजूद आपकी Site का Fast लोड होना बहुत ज़रुरी है क्योंकि बहुत यूज़र ऐसे होते है जिसमे अगर आपकी Site 2 Seconds से ज्यादा टाइम लोड होने में लेती है तो वो उसे Ignore कर देते है|
Site के Slow Loading की वजह से यूज़र Website Page को पढ़ नही पाते और वे यूजर जिनका इंटरनेट Connection बहुत Slow होता है उनको तो इसमे बहुत ज्यादा Problem आती है। इन सब Problem के Solution के लिए Google ने AMP Open प्रोजेक्ट की शुरुआत की जिसमे यूजर मोबाइल फ़ोन में भी Website Page को Fast Loading कर सके|
Google AMP Site से Unusable Extra Content को हटाकर सिर्फ हमारी जरूरत का Content ही लोड करती है Google के अनुसार यह Site को 85% Faster बना देती है जिससे यूजर को Website Page लोड करने में Problem नही होती।
AMP Full Form
Accelerated Mobile Pages
Google AMP Kaise Kaam Karta Hai
Google AMP Site की Loading Speed को बढ़ाने का काम करता है जब कोई यूजर इसका Use करता है तो Site के Page को मोबाइल डिवाइस में Open करने पर सिर्फ उसका जरूरी Content लोड हो जायेगा जिसे हम पढ़कर समझ सकते है यह सिर्फ जरुरी Content को ही दिखता है।
यह उन सभी चीजों जैसे- Title, Article में लिखे शब्द, और Heading आदि को जिससे Website लोड होने में Problem आती है उन्हें Ignore कर देता है जिससे आप Page को आसानी से मोबाइल पर Open कर सकते है।
इसे AMP Html भी कहा जाता है ये एक Open Source Framework है AMP के Pages को Javascript और Css3 से Customize किया जाता है इसके सभी Pages Cached होते है।
जब भी Website में AMP Pages Enable होते है और जब भी Website को Open करते है तब Site के Main Content ही लोड होते है जिससे Site Fast लोड हो जाती है। AMP को तीन Parts में Divide किया गया है:
- AMP HTML
- AMP JS
- AMP Cache
Google AMP Ko Kaise Setup Kare
Google AMP का Setup करना बहुत ही आसान है अगर आप इसके बारे में नही जानते तो कोई बात नही आप हमारी नीचे दी गयी Steps को Follow करके Google AMP का Setup कर सकते है तो चलिए जानते है इसके बारे में
-
Plugin Install
सबसे पहले आपको WordPress की Official Website पर Plugin Install और Active करे।
-
Accelerated Mobile Pages
AMP Plugin Install और Active करने के बाद आपको एक और Plugin Install करनी है जिसका नाम Accelerated Mobile Pages है।
-
Customize AMP
जब आप इन दोनों Plugin को Install कर लेते है तब आप इन Plugin को अपने हिसाब से Google AMP Pages Customize कर सकते है।
-
Configure
दोनों Plugin को Active करने के बाद आपके WordPress के Left Side में AMP का Option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करे इस Option पर आपको सारी Configure करनी है।
-
AMP General Setting
AMP Plugin Site में आप Logo भी लगा सकते है और Google Analyticle Tracking भी लगा सकते है| अगर आप और कुछ Setting करना चाहते है तो कर दे अन्यथा ऐसी ही रहने दे। AMP की सारी Setting करने के बाद Save Changes पर क्लिक कर दे।
-
AMP Advertisement
Google AMP Ads के Option में आप अपने Google Adsense Ads लगा सकते है पर याद रहे की आपको यहाँ पर Adsence Code नही लगाना है इसके अंदर आप सिर्फ Adsense Account का Pub Id और Data-ad-slot Id Enter करनी है।
Pub ID और Data Ad Slot Id आपको कहाँ से मिलेगी इसके लिए जब आप Adsense Ad Code Copy करते है तब आपको उस Ad को Notepad में Paste करना है और इस Code को अच्छे से देखे आपको इस Code में ये दोनो चीजें मिल जाएगी।
-
AMP Social
अगर आप Social Sharing Icon दिखाना चाहते है तो इसके लिए आपको इन पर Account बनना होगा जैसे आपको यहाँ पर Facebook Off लिखा हुआ दिखाई देगा अगर आप Facebook Sharing Option On करना चाहते है तो इसके लिए आपको यहाँ पर Facebook Id बनानी होगी होगी|
जब Id बन जाए तब आप उस Id को AMP Option में डालकर Facebook Sharing Option On कर सकते है| Configuration के साथ-साथ आपको सारी Setting को सेव करना।
अगर आप अपनी Site को देखना चाहते है की आपकी Site AMP Page में चेंज हुई की नही इसके लिए आप अपने मोबाइल में किसी भी Url के आगे AMP लगा दे कुछ इस तरह से: Hindisayata. Com/AMP
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Android App Kaise Banaye? – Android App बनाने का सबसे आसान तरीका हिंदी में!
Google AMP Ke Fayde
-
Website Loading Time
इससे आपकी Website का Loading टाइम कम हो जाता है जिससे आप आपने मोबाइल पर किसी भी Site का Page आसानी से खोल सकते है।
-
Increase Server Performance
अगर आप इसे अपनी किसी Website पर लगा लेते है तो इससे आपकी Server की Performance बढती है।
-
Traffic
इससे आपकी Website पर पहले से ज्यादा Traffic बढ़ जाता है जो Publisher के लिए अच्छी Income करने का अच्छा स्रोत है।
-
Page Open On Mobile
इससे आपके मोबाइल पर आसानी से Page Open हो जाता है जिससे यूजर उस Page को आसानी से Open करके पढ़ सकता है।
-
Data Loss
इसमे आपके Data का कम Loss होता है क्योंकि इसमे वे सब चीजें नही दिखाई जाती जो आपके काम की नही होती है इसमे सिर्फ Main Content ही दिखाया जाता है जिससे आपके Data का ज्यादा Loss नही होता।
Google AMP Ke Nuksan
- यदि आप अपने किसी Website या Blog का Use कर रहे है तो आपका सबसे बड़ा Earning Source आपकी Blog की Advertisement है क्योंकि इससे आपके Blog की Advertisement कम हो जाएगी जो आपके लिए सबसे बड़ा Loss है|
- AMP Page Adsense Ads दूसरे Ads Network Company के Ads Content की अपेक्षा Slow लोड होती है जिससे आपके Ad की Ctr (Click Through Rate) कम हो जाती है और अगर आपके Blog का Income Source Adsense है तो ये आपके लिए सबसे बड़ा Loss है।
- अगर आप Google AMP Traffic के बारे में पूरी जानकारी की Report को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको AMP Pages के लिए अलग से Google Analytics Setup करना होगा आप AMP Pages के Traffic के लिए Google Analytics में सीधे Complete जानकारी प्राप्त नही कर सकते।
- AMP को सभी Website पर Enable करना बहुत ही मुश्किल होता है इसे सिर्फ WordPress यूजर ही आसानी से Configure कर सकते है।
- यदि आपने किसी Blog पर AMP का Use किया है तो बाद में जब आप इसे Disable करेंगे तो आपको बहुत सारी Errors का सामना करना पड़ सकता है।
- यदि आप अपनी Website पर Youtube Video भी पोस्ट करते है तो AMP Use करने का कोई फायदा नहीं क्योंकि यह सिर्फ Text Content को Fast Show करता है ना की Video को Fast लोड करता है|
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Website Kaise Banaye? Free Blog Kaise Banaye – Website Banane Ka Tarika क्या है जानिए हिंदी में!
Conclusion:
हाँ तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Google AMP Kya Hai जिसमे हमने आपको AMP Full Form के बारे में बताया हम आशा करते है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपको आपके सारे सवालों के जवाब हमारी आज की पोस्ट में मिले होंगे।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो हमे Comment करके ज़रुर बताए जिससे हम आपके लिए ऐसी और पोस्ट पढने के लाये अगर आपको Google AMP Ko Kaise Setup Kare में कोई भी Problem हो तो हमे ज़रुर बताए हम आपकी Problem को Solve करने की पूरी कोशिश करेंगे।
हमे उम्मीद है की आपको Google AMP Kaise Use Kare की जानकारी अच्छी लगी होगी जिसके साथ ही आपको Google AMP Ke Fayde के बारे में भी सीखने को मिला आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social Media पर भी शेयर कर सकते है।
अगर आप इस तरह की और पोस्ट पाना चाहते है तो इसके लिए हमारी Hindi Sahayta की Website के Notification को ज़रुर Subscribe करे जिससे आपको हमारे आने वाले New Articles के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो दोस्तों आज की लिए बस इतना फिर मिलेंगे कुछ ऐसी ही Interesting पोस्ट के साथ धन्यवाद आपका दिन मंगलमय रहे।
No Comments
Leave a comment Cancel