हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की Google Neighbourly Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट Google Neighbourly App Kaise Use Kare के साथ पूरी जानकारी पाने के लिए।
Table of Contents
Google Neighbourly In Hindi इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे। हम आपको इसके बारे बहुत आसान भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट Google Neighbourly App Kaise Download Kare भी ज़रूर पसंद आयेगी।
Google के बारे में आज ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो नहीं जनता है हम सब जानते है की Google कुछ न कुछ नया करता रहता है इस बार Google ने एक App बनाया है जिसका नाम Neighbourly App है। इसकी मदद से आप अपने आस-पास की जगह को Online देख सकते है और आस-पास क्या हो रहा है उसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
Google आज जितना बड़ा नाम है उतना ही बड़ा उसका काम है Google ने हाल ही में Neighbourly App निकला है जिससे व्यक्ति की Day To Day Life थोड़ी आसान हो जाएंगी सबसे पहले इसे Mumbai में शुरू किया गया उसके बाद Jaipur, Ahmadabad, Maisoor में शुरू किया गया अब इसे बहुत सी जगह पर शुरू कर दिया गया है।
आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए Google Neighbourly Kaise Use Kare के बारे बतायेंगे। तो दोस्तों क्या आप Neighbourly App को कैसे Use करे के बारे में जानना चाहते हो तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट What Is Google Neighbourly In Hindi? में बने रहिए हमारे साथ पोस्ट के अंत तक।
Google Neighbourly Kya Hai
आज कल हम अपनी-अपनी लाइफ में इतना बिजी हो गए है की हमारे आप-पास क्या-क्या है और क्या हो रहा है हमें पता नही होता है और जब काम पड़ता है तो हम इधर-उधर लोगो से पूछते रहते है की ये चीज कहा मिलेगी ये काम कहा होगा तो अब इधर-उधर भटकने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब आप इन चीजों की जानकारी Neighbourly App के जरिये प्राप्त कर सकेंगे।
Neighbourly App एक Social Application है जिसकी मदद से आप अपने आस-पास क्या हो रहा है और अपने इधर-उधर क्या-क्या है सबकी जानकारी Online प्राप्त कर पाएंगे इस App में आपको वो जानकारी प्राप्त हो जाएगी जो इंटरनेट पर नहीं मिलती मतलब अपने दो-तीन किलो मीटर के आस-पास क्या-क्या मिल सकता है और क्या-क्या किया जा सकता है की जानकारी मिल जाएगी उसके लिए बस आपको Neighbourly App में Login होकर उसमे अपना सवाल पूछना है और आपको उसमे उत्तर मिल जायेगा।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Instagram Two Step Verification Kya Hai? Instagram Two Step Verification Kaise Activate Kare – जानिए Instagram Two Step Verification Enable Karne Ke Fayde क्या-क्या है हिंदी में!
Google Neighbourly Kaise Download Kare
Neighbourly App को Download करना बहुत आसान है इसके लिए आप सबसे पहले Google Play Store पर जाये और वहां पर Neighbourly App Search करे। Search करने के बाद App आपके सामने आ जाएगी और फिर उसे Download कर लें।
Google Neighbourly App Ko Kaise Use Kare
Neighbourly App का Use करने के लिए सबसे पहले आपको Neighbourly App को Join करना होगा Join होने के बाद आप इससे जुड़ जायेंगे और इसमें पहले से जुड़े लोगो से अपने Neighborhood के बारे में सवाल पूछ सकते हो।
ऊपर हमने आपको बताया की Neighbourly App को कैसे Download करे आपने Google Neighbourly App अच्छी तरह से Download कर लिया होगा तो चलिए आगे बढ़ते है और जानकारी पाने के लिए।
Step 1: Click On Done
Install करने के बाद अब जो Screen ओपन होगी उसको Done कर दे।
Step 2: Find Location
App Open होने के बाद आपको Find Location का Option मिलेगा उस पर Click करे ।
Step 3: Allow Permission
अब आपसे कुछ Permission मांगी जाएगी जिसको आप Allow कर दे उसके बाद आपके आस-पास की जगह को Detect किया जायगा।
Step 4: Continues As Your Name
अब यहाँ पर Continues As (Your Name) का Option आएगा उस पर Click कर दे।
Step 5: Ask Question
अब आपके आस-पास की जगह के लोगों ने जो सवाल पूछे है उनकी लिस्ट आ जाएगी आप उनका जवाब दे सकते है और अपना सवाल भी पूछ सकते है आप यहाँ एक से ज्यादा Neighborhood भी Add कर सकते है।
इन Steps को Follow कर आप आसानी से Neighbourly App को Use कर सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Webcam Kya Hota Hai? IP Webcam Kya Hai? IP Webcam Kaise Use Kare – जानिए Webcam Kitne Prakar Ke Hote Hai हिंदी में!
Google Neighbourly App Ke Features
- Google Neighbourly App को 8 भारतीय भाषा में उपलब्ध कराया गया है।
- आप इसमें अपने सवाल बोल कर भी पूछ सकते जैसे- आप अपने पड़ोसी से बात कर रहे है।
- इसमें आप अपनी Personal जानकारी न देते हुए अपना सवाल पूछ सकते है और जवाब भी दे सकते है।
- इसमें सवाल जवाब करते समय आप ऐसा महसूस करेंगे की आप अपने किसी पड़ोसी से बात कर रहे है।
Conclusion:
आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट Google Neighbourly Kaise Use Kare पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको Google Neighbourly Kya Hai के बारे में जानकारी प्राप्त हुई इसे Like और Share ज़रूर करे।
तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट Google Neighbourly App Kaise Download Kare कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको Google Neighbourly App Ko Kaise Use Kare के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।
अगर आपको हमारी पोस्ट What Is Google Neighbourly In Hindi? के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी Google Neighbourly App Ke Features के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहे।