Inkjet Printer Kya Hai? Laser Printer Kya Hai?- जानिए Inkjet Printer Kaise Kaam Karta Hai बेहद आसान भाषा में!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Inkjet Printer Kya Hai के बारे में बताने जा रहे है अगर आप Inkjet

Editorial Team

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Inkjet Printer Kya Hai के बारे में बताने जा रहे है अगर आप Inkjet Printer Kaise Kaam Karta Hai के बारे में भी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट ज़रूर पसंद आयेगी
Laser Printer In Hindi के बारे में आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे हम आपको इसके बारे में बिलकुल सरल भाषा में बतायेंगे हमे उम्मीद है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट Inkjet Printer Information In Hindi भी जरूर पसंद आएगी
आप सभी ने Inkjet और Laser Printer के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप Inkjet Printer और Laser Printer क्या है ? ये कैसे काम करता है के बारे में जानते है यदि आप इसके बारे में नही जानते तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में हम आपको Inkjet और Laser Printer से Related पूरी जानकारी देंगे जिसके बारे में शायद आप न जानते हो

किसी भी Page या Photo की Copy या Print को निकालने के लिए Printer का Use किया है Market में फ़िलहाल कई तरह के Printers मौजूद है लेकिन उनमें से सबसे खास Inkjet और Laser प्रिंटर ही है इन दोनों Printer की अपनी अलग-अलग ख़ासियत है वहीं इनमें मौजूद कुछ Features इन्हें एक दूसरे से अलग बनाते है Printers को खरीदते समय आप कई बार उलझन में पड़ जाते है की कौन सा Printer आपके लिए अच्छा है

तो अगर आप भी What Is Inkjet Printer In Hindi? के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बस इसके लिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े इसमें आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे

Inkjet Printer Kya Hai In Hindi

Inkjet Printer एक Non Impact Printer है इसका उपयोग कागज़ पर Photographs को प्रिंट के लिए किया जाता है इसमें स्याही की Bottle रखी होती है और साथ ही इसमें एक Print हेड होता है जिसमें 64 छोटे-छोटे जेट जोनल होते है इसमें इलेक्ट्रिक फील्ड के माध्यम से स्याही की बूंदों को नोजल जेट की सहायता से पेपर पर छोड़ा जाता है जिससे आकृतियाँ प्राप्त होती है
इनकी Speed 250 Character Per Second होती है इस Printer में स्याही कागज़ पर जल्दी से सुख जाती है इसके अलावा इसमें स्याही के विभिन्न Color भी Use कर सकते है एक Inkjet Printer 300 से अधिक Dpi ( Dot Per Inch) के Resolution के साथ Print कर सकते है जबकि एक अच्छी Quality वाला Inkjet Printer 600 Dpi पर पूर्ण Color Print करने में सक्षम होता है

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Powered By Blogger Kya Hai? Blogspot Blog Se Powered By Blogger Kaise Remove Kare? जानिए सरल भाषा में!

Inkjet Printer Kaise Kaam Karta Hai

चलिए अब आपको Bubble Jet Printer के Example से बताते है की यह कैसे काम करता है

  • जैसा की कंप्यूटर से एक Instruction प्राप्त होता है Printer की Electronic Circuit ये पता करती है एक Particular Character को Print करने के लिए की एक Page के Certain Point में कौन सी Nozzle को Fire करना है एक Single Character को बनाने में इसमें सैंकड़ो की संख्या में Nozzle Involve होती है ये प्रत्येक Nozzle बहुत ही पतली होती है
  • प्रत्येक Nozzle को एक Circuit Active करता है एक छोटे Resistor के माध्यम से उनमें एक Electric Current को पास करता है जो की अंदर होता है
  • जब Electricity Resistor के माध्यम से Flow होती है तब ये उसे Heats Up कर देती है
  • Resistor से Heat होने पर यह Nozzle के अंदर स्थित Ink को Boil कर देता है
  • जैसे ही Ink Boil होती है तब ये Bubble Ink Vapor की Form करता है ये Bubble Enormously Expand करता है और बाद में Burst करता है
  • जब ये Bubble को Pop करता है तब ये Ink को Squirt करता है जिससे की ये पकड़ा हुआ होता है उस Page के ऊपर और एक Precisely Dot का Formation होता है
  • ये Partial Vacuum Nozzle में Bubble Collapse Create करता है जो पास के Ink Tank से ज्यादा Ink Draw करता है और खुद को अगली Dot की Printing के लिए तैयार कर लेता है
  • इसी बीच दूसरी Side में Entire Print Head Move कर रहा होता है और Next Character को Print करने के लिए तैयार होता है     

Inkjet Printer Ki Price

Inkjet Printer Laser Printer से काफी सस्ते होते है इन दोनों Printer की कीमत काफी अलग है Laser Printer में जहाँ ज्यादा खर्च करने होते है वहीं Inkjet Printer में आपको ज्यादा पैसे खर्च नही करने होते है Laser Printer में Use होने वाले काट्रेज और टोनर ज्यादा महंगे होते है वहीं Inkjet Printer के काट्रेज इससे ज्यादा सस्ते होते है

Advantage Of Inkjet Printer In Hindi

  • Inkjet Printer का सबसे बड़ा Advantage यह है की यह पर्यावरण के अनुकूल होते है
  • यह कम शोर पैदा करते है
  • यह गैर विषैले वनस्पति तेलों से बना होता है
  • यह एक Compact Design का Printer है

जरूर पढ़े: Cheque Bounce Kaise Hota Hai? Cheque Bounce Ke Karan क्या है? – जानिए Cheque Bounce Hone Par Kya Karna Chahiye हिंदी में!

Laser Printer Kya Hai

Laser Printer के बारे में तो शायद आप सभी जानते होंगे Laser Printer का इस्तेमाल Text डाक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किया जाता है जिसे हम फोटो Copy की मशीन भी कह सकते है Laser Printer में अक्षर साफ़ और स्पष्ट दिखाई देती है Laser Printer मिरर पर एक Laser बीम Direct करके पेपर पर एक Image को Produce करता है जो की बीम को ड्रम पर Bounce करती है ड्रम पर एक विशेष कोटिंग होती है जिसमें टोनर (Ink Powder) चिपक जाती है
Laser Printer बफर का उपयोग करते है जो एक समय में संपूर्ण Page को Store करते है जब एक Page पूरा Load हो जाता है तब इसे Print किया जाता है घर के इस्तेमाल के लिए एक Laser Printer 8 Pages प्रति Minute की दर से Print कर सकते है जबकि एक High स्पीड Printer लगभग 437 Page Per Minute की दर से Print कर सकते है यदि प्रत्येक Page में 48 लाइन हो

Difference Between Laser And Inkjet Printer In Hindi

  • अगर Inkjet और Laser Printer के बारे में बात की जाये तो इनके काम करने के तरीके बिलकुल अलग है
  • दोनों Printers में अलग-अलग कोट्रेज का इस्तेमाल किया जाता है Laser Printer में जहाँ टोनर कोट्रेज का इस्तेमाल किया जाता है वहीं Inkjet Printer में Ink कोट्रेज का इस्तेमाल किया जाता है
  • Laser Printer में Electrical Charge का Use किया जाता है जहाँ यह Instruction देता है की टोनर को कागज़ पर कब और कहाँ लगाना चाहिये वहीं Inkjet Printer की Technology काफी आसान है

Conclusion

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट What Is Laser Printer In Hindi? हमे Comment Box में Comment करके जरूर बताये आशा करते है की आपको Inkjet Printer Working In Hindi के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा
Laser Printer Kya Hai In Hindi में आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमे जरूर बताएं हमारी Team आपकी Problem को हल करने की पूरी कोशिश करेगी अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों जरूर शेयर करे ताकि वे भी Inkjet Printer Details In Hindi के बारे में जाने
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Instagram Business Profile Kya Hai? Instagram Business Profile Kaise Banaye? – जानिए Instagram Business Profile Ke Fayde आसान भाषा में!
अगर आप चाहते है की आपको इस तरह की और Technical पोस्ट के बारे में जानने मिले तो आप हमे बता सकते है हम कोशिश करेंगे की आपको इस तरह की और पोस्ट के बारे में पढने को मिले इसके साथ ही हमारी पोस्ट को Like और Share जरूर करे।
दोस्तों अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो हमारी Hindi Sahayta के Notification को ज़रूर Subscribe करे इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय रहे

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.6 / 5. Vote count: 5

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment