Table of Contents
Jio Phone Me App Kaise Dale यह भी आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
आजकल हर जगह Internet का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर काम में हम Internet का इस्तेमाल करते है। लेकिन इसके लिए हमारे पास Email ID का होना बहुत ही ज़रुरी है। Email ID की वजह से ही हम किसी भी App का इस्तेमाल कर पाते है। तथा Google की किसी भी Service का इस्तेमाल हम अपनी Email ID के द्वारा ही कर सकते है।
बिना Email ID के हम Google की किसी भी Service का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। हमें किसी भी App में Login होने के लिए Email ID की जरुरत होती है। आज अधिकतर लोग Jio Phone इस्तेमाल कर रहे है। और Jio की Sim का भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। तो ऐसे में आप Jio Phone में अपनी Email ID बना सकते है।
तो चलिए जानते है की Jio Phone Email ID Kaise Banaye और इसके साथ ही हम आपको Jio Phone Me App Download Karne Ka Tarika भी बताएँगे। अगर आप यह जानकारी अच्छे से प्राप्त करना चाहते है तो यह पोस्ट शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आप इसकी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर पाएँगे।
Jio Phone Me Email ID Kaise Banaye
Jio Email ID बनाने के लिए आपके पास Jio की Sim होना चाहिए। तो चलिए जानते है Jio Phone Me ID Kaise Banaye Jio Phone में Email ID बनाने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे:
- Open Browser – सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करना है। अब Gmail ID बनाने के लिए Gmail.Com लिखकर इंटर करे।
- Create Account – अब Create Account पर क्लिक करे।
- Enter Details – अब आपको Gmail ID बनाने के लिए अपनी कुछ Details भरनी है।
- First Name/Last Name – अपना First Name और Last Name लिखे।
- Username/Gmail ID – अब आप अपने Phone के लिए जो Gmail ID Registered करना चाहते है उसे Enter करे।
- Password – अब अपनी ID के लिए एक पासवर्ड डाले।
- Confirm Password – आपने जो पासवर्ड दिए है उसे Confirm करे। और Next पर क्लिक करे।
- Male/Female – अब आपको Male/Female Select करना है।
- Mobile Number – इसके बाद अपने मोबाइल नंबर लिखे।
- Click Next – अपनी जानकारी भरने के बाद अब Next पर क्लिक करे।
- Terms & Condition – इसके बाद आपके सामने Terms And Condition का पेज ओपन होगा, उसमें I Agree के सामने टिक करे।
- Continue To Gmail – अब अगले पेज में आपको Continue पर क्लिक करना है। तो इस तरह से आप अपनी Gmail ID बना सकते है।
अब आपकी Jio ID बन गई है। जो Email ID और Password आपने डाले है उसे Jio की किसी भी App और Service में इस्तेमाल कर सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Jio Apps Kya Hai? Myjio App Kya Hai – जानिए Jio Apps Kaise Download Kare हिंदी में!
Jio Phone Me Youtube ID Kaise Banaye
Jio Phone में Youtube ID बनाने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे।
- Open Youtube App – सबसे पहले अपने मोबाइल में Youtube App को Open करे।
- Click Home Option – उसके बाद Home के Option में जाये। और Sign In के Option पर क्लिक करके More Option पर जाये। और Create Account पर क्लिक करे।
- Enter Your Name – और अपना First Name और Last Name डाले।
- Log In Account – फिर अपनी Email ID और Password से Log In करे। जो आपकी Google ID है।
- Select Your Birthday – अब अपना Birthday Select करे। और उसके बाद Gender Select करे।
- Enter Mobile Number – अब मोबाइल नंबर Enter करे।
- Enter Email Address – Email Address Enter करे।
- Select Location – Location Select करे। उसके बाद Continue पर क्लिक कर दे।
- Enter Verification Code – अब आपके मोबाइल नंबर पर एक Code आएगा जिसे Verification Code के Option में Enter कर दे और Continue पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके Jio Phone में Youtube ID बन जाएगी। इस तरह से आप अपने Jio Phone में Youtube ID बना सकते है।
जरूर पढ़े: Jio Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye – Jio Phone Me WhatsApp Download करने का सबसे आसान तरीका!
Jio Phone Me App Download Kaise Kare
अगर आप जानना चाहते है की Jio Phone Me App Kaise Download Hoga तो किसी App Download करने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे:
- Open Menu – अपने Jio Phone के Menu को Open करे और Phone के Browser को Open करे।
- Search Google – Browser Open होने के बाद Google.Com Type करके Search करे।
- Search Google Playstore – Google Search करने के बाद Google में Google Playstore को Search करे।
- Open Playstore – Playstore Search करने पर आपको जो पहला Result दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Playstore Open कर ले।
- Search App – Playstore Open होने के बाद Search के Option में अपने App को Search करे। जिसे आप Download करना चाहते है।
- Download App – App Search होने पर जिस तरह से आप दूसरे Device में Apps को Download करते है उसी तरह से इसमें भी App को Download करे।
- Install App – अगर Install का Option आपके सामने नहीं आता है तो आपके Jio के Phone में वह App Support नहीं करता है। लेकिन अधिकतर Apps Jio के Phone में Support हो जाते है। और अब Install के Option पर क्लिक करके App को Install कर ले।
इस तरह से आप अपने Jio के Phone में किसी App को Download कर सकते है।
Jio Phone Me App Lock Kaise Download Kare
Jio Phone में App Lock Download करने के लिए नीचे दी गई Steps को अच्छे से Follow करे। हम आपको Step By Step इसे Download करना सिखाएँगे:
- Open Playstore – सबसे पहले Playstore पर जाये। और Search Box में Jio Security डालकर Search करे।
- Download App – Search करने के बाद App Download करे।
- Install App – App Download होने के बाद App को Install कर ले।
- Open App – अब App को Open करे।
- Login App – इसके बाद App को Username और Password से Login करे। Login करने के बाद आप इस App का इस्तेमाल कर सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Jio Internet Ki Speed को बढ़ाने की पूरी जानकारी – इन 4 तरीकों से बढ़ाये अपने जिओ की स्पीड!
Conclusion:
आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Jio Phone Me Email ID Kaise Banaye और आपको इस पोस्ट के द्वारा Jio Phone Me App Kaise Chalaye यह भी बताया। आशा करते है की आप भी अब अपने Jio Phone में Apps को Download कर पाएँगे। और आपने इसके बारे में पूरी जानकारी भी प्राप्त की होगी।
Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye यह जानकारी भी हमने आपको इस पोस्ट में दी। आप इस पर अपना Account बनाकर इसके Apps का इस्तेमाल कर सकते है। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके बताये।
Jio Phone Me Email ID Kaise Banate Hain यह भी आपने जाना। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye ज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
हमारी पोस्ट Jio Phone Par Email ID Kaise Banaye में आपको कोई परेशानी है। या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।
यदि आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही New Technology की जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Thanks so much bro