भारत में Telecom Industry में Jio सबसे अधिक लोकप्रिय टेलिकॉम ऑपरेटर है। आज पूरे देश में एक बड़ी संख्या में लोग अपने मोबाइल में जिओ सिम यूज करते हैं। अगर आप भी जिओ यूजर हैं, तो आपको My Jio App के बारे में तो जरुर पता होगा, लेकिन अगर आपको My Jio App Kya Hai और इसके बेस्ट फीचर्स के बारे में नहीं पता तो मैं आपको बता दूँ की My Jio App डिजिटल दुनिया एक Gateway (प्रवेशद्वार) है, जिसके द्वारा आप अपना रोज का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं, ऐप पर उपलब्ध आकर्षक ऑफर में से अपना रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं, साथ ही अपने प्लान की वैधता चेक कर सकते हैं।
Table of Contents
इसके अलावा My Jio App आपके आसपास उपलब्ध जिओ स्टोर और JioNet Hotspot का पता लगाने में भी मदद करता है। Jio Mobile App समय समय पर New Updates और Offers Launch करता है। जिओ के आ जाने से Internet Users की संख्या काफ़ी बढ़ गई है। अगर आप जिओ सिम यूजर है और आप अभी भी My Jio App का Use नहीं करते तो आज ही My Jio App Download करें और Jio Offers के बहुत सारे लाभ उठाएं।
तो आइये अब मैं आपको माय जिओ एप्स क्या है, माय जिओ ऐप डाउनलोड कैसे करें, इसके फीचर्स क्या हैं, और इससे रिचार्ज कैसे करते हैं इन सभी जानकारियों के बारे में और डिटेल में बताती हूँ।
My Jio App Kya Hai
My Jio App, Reliance Jio का ही एक App है, जिसके द्वारा आप अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकते हैं, दैनिक डाटा बैलेंस और इंटरनेट स्पीड चैक कर सकते हैं, अपने Call, SMS और Data Plan डिटेल निकाल सकते हैं, और अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा आप माय जिओ अप्प से अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून भी सेट कर सकते हैं।
Reliance का My Jio App Users के बीच काफ़ी Popular हो गया है। My Jio App का एक बेहतरीन फीचर यह है, कि इसमें एक Virtual Assistant “Hello Jio” है, जो आपकी सभी प्रॉब्लम्स का सॉल्युसन प्रदान करता है। जिओ के सभी बेहतरीन Offers My Jio App पर Activate होते है। जिओ सिम में Provide किये जाने वाले शानदार Offers की वजह से Users इसके आने वाले नए Offers का Wait करते रहते है। जिओ ने ऐसे और भी बहुत सारे Apps Launch किये है जो Jio Users को Offers Provide करते है।
इस App के Through…
- आप अपना Data Usage देख सकते है।
- जिओ App Recharge करने की सुविधा देता है।
- कितने SMS और Calls किये वो भी देख सकते है।
Jio Ke App Kaise Download Kare
क्या आप My Jio App Download करके इसके बेहतरीन Offers का लाभ लेना चाहते है, तो आगे आपको Jio Apps Free Download करने की पूरी Process बताई जा रही है जो की बहुत ही Easy है।
आइये जानते हैं, माय जिओ ऐप कैसे डाउनलोड करें?
Step1. On Internet Data : सबसे पहले अपने Phone का Data On करे।
Step 2. Open Play Store : अब Phone में Play store को Open करे।
Step 3. Search App : जैसे ही आप Play store को Open करेंगे तब उसके Search Menu में My Jio, Jiotv App, Jiomusic App, Jiomags App, Jioxpressnews App, Jiochat App जो भी जिओ का App डाउनलोड करना चाहते है उसे Type करके Search पर Click करे। इस पर क्लिक करते ही Jio App Download Process Start हो जाती है।
Step 4. Tap On App : आपके सामने आपका Search किया हुआ Apps Open हो जायेगा उस पर Click करे।
Step 5. Install App : इस पर क्लिक करने पर आपके सामने एक Page Open होगा यहाँ पर Install के Option पर Click करके Jio App Install कर ले।
थोड़ी ही देर में आपकी Application Install हो जाएगी जिसके बाद आप इसे Open करके Use कर सकते है।
जिओ के Apps Download करने के बाद अब हम जानेंगे की इनके Apps क्या Work करते है इनका क्या Use है।
My Jio App Ke Top Features & Options
जो लोग जिओ के Customer है उन्हें जिओ का Use करने में कुछ न कुछ Problem आती ही है जैसे की Jio Phone Me Free Recharge Kaise Kare, Jio के Offer कैसे Check करे, Internet के Data का कितना Use हमने कर लिया और कितना Data बचा है।
तो इन सबके लिए Myjio App का Use कर सकते है। यह सारी जानकारी आपको My Jio App में मिल जाएगी।
- Quick Login : My Jio App का Use करने के लिए आपको Jio App Login की Long Process से नहीं गुजरना पड़ेगा। आप Application को Simply Open करके इसका Use कर सकते है।
- Resolving Queries : अगर आपको किसी तरह की Queries है तो Jiocare उसे Solve करने में भी आपकी Help करता है।
- Additional Setting : इसकी Additional Setting Dnd, International Roaming और Jio Profile को Manage करती है।
- Check Calls, Data And SMS : इसके Through आप Calls, Data और Sms Plan Check कर सकते है।
- Payment Integrations : My Jio App के द्वारा Debit Card, Credit Card, Paytm और Jio Money से भी Recharge कर सकते है।
- Multiple Account : अपनी Friends और Family के लिए Jio Accounts को Link कर सकते है जिन्हें अपने My Jio Account से Manage कर सकते है।
- Contact My Jio Owner : अगर आपको किसी तरह की Problem आती है तो आप My Jio के Owner से भी Contact कर सकते है इसके लिए My Jio की Profile में जाकर आप जिओ सिम के Owner की Details भी जान सकते है।
My Jio App Se Recharge Kaise Kare
जिओ फ़ोन में रिचार्ज करने के लिए आगे बताई गई Steps को Follow करे और जाने My Jio App से रिचार्ज कैसे करें:
- Jio App ओपन करें : सबसे पहले अपने Jio App को ओपन कर उसमें Log In करे।
- ऊपर Three Lines पर क्लिक करें : जैसे ही आप जिओ ऐप में Log In करेंगे ऊपर आपको Three Lines दिखाई देगी उस पर क्लिक करे।
- Recharge Option चुनें : इसके बाद आपके सामने Recharge के Option आएँगे अगर आपको अपने ही Number पर Recharge करना है तो “Recharge Your Number” के Option पर Click करे और अगर आपको आपके किसी Friend के Number पर Recharge करना है तो “Recharge For A Friend” के Option पर Click करे।
- Friend’s Phone Number Enter करें – अब यदि आप अपने Friend के Number पर Recharge कर रहे है तो उसके Phone Number Enter करे।
- Proceed पर क्लिक करें : Mobile Number डालने के बाद Proceed पर Click करे।
- Plan सिलेक्ट करें : आप कितने रुपये का Recharge करवाना चाहते है उस Plan को Select करे और Buy के Button पर Click कर दीजिये।
तो इस तरह आप अपने Jio Phone में Recharge कर सकते है।
Jio App Ke Fayde
क्या आप जानते है Jio App Ke फ़ायदे क्या होते है ?… अगर आप नहीं जानते तो यह आपको ज़रुर जान लेना चाहिए।
- आप अपने Jio Chat Contacts से Free Audio, Video Calling कर सकते है।
- इसमें आपको 350 से भी ज्यादा Channel 15 Language में मिल जाएगी।
- यह एक ऐसा Platform है जहाँ Movies, Tv Shows, Trailer, Music, Video Different Languages में मिलेंगे।
- यहाँ पर आपको Popular और Premium Magazines की Library भी मिलेगी।
- आप Million से भी ज्यादा Hd Songs सुन सकते है 20 Different Language में।
- Jio Drive में आपको Secure Online Storage मिलती है जिसमें आप Photos, Videos, Docs, Songs को Store कर सकते है।
तो यह थे वो फ़ायदे जो आपको Jio App से मिलते है।
Jiocinema App Kya Hai
अगर आप 4g Data का Use कर रहे है तो आपको Hd Videos देखने की आदत हो जाती है जिससे आप Movies, Videos को अच्छी Quality में ही देखना पसंद करते है। यह सारी सुविधा आपको Jiocinema में मिलती है। Jiocinema में आप Latest Movies भी देख सकते है। इस पर लगभग 7000 से ज्यादा Movies Available है।इन्हे आप Download करके Offline भी देख सकते है।
Best Features Of Jiocinema App
- Language Preferences
Jiocinema App हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, पंजाबी और भोजपुरी भाषा में Use किया जा सकता है।
- Like Other Videos Platforms
यह दुसरे Video Platform Netflix और Amazon Prime की तरह ही है।
- See My downloads
JioCinema में Users My downloads पर जा सकते है और जो Shows Download करने के लिए Available है उनकी List भी देख पाएँगे।
- Bitrate Selection For Quality Control
इस App में Quality Control करने के लिए Bitrate Selection दिया गया है और Parental Control जैसे Features भी दिए गए है।
Jiomusic App Ke Features
Jio App Music को बिना किसी Problem के Online सुन सकते है अधिकतर लोग Songs सुनना पसंद करते है लेकिन उनके फ़ोन में गाने Store करने के लिए Space नही होती इसलिए उनके लिए Jio App Music Online Songs सुनने के लिए बहुत ही बेहतरीन App है।
Jio App Music आपके लिए बहुत ही अच्छा है। Jio Music Apps पर 1 करोड़ से ज्यादा गाने उपलब्ध है और इस Application से आप अपने जिओ नंबर पर Caller Tune भी Set कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री।
- Regional Music
इसकी सबसे अच्छी ख़ासियत है की यह Regional Music की सुविधा Provide करता है।
- Download Songs And Listen Offline
आप गाने Download करके Offline भी सुन सकते है।
- Hd Music Up To 320kbp
320kbps तक की High Quality में HD Music का मज़ा ले सकते है।
- Curated Playlist
Artists, Eras, Moods, Genres आदि के आधार पर Curated Playlists की सुविधा उपलब्ध है।
- Exhaustive Song Playing Options
Exhaustive Songs के Option भी इस पर आपको मिलेंगे।
Jioswitch App Kya Hai
अगर आप आपके फ़ोन में Data Sharing की Speed से परेशान है तो यह App आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद है।
Jioswitch Data को Transfer करने के लिए Use की जाती है यह Shareit और Xender के समान ही कार्य करती है लेकिन यह इन दोनों से Fast और Secure है।
इसके Features की बात करे तो यह App भी बहुत ही Best Features Provide करती है।
- No Limit
बिना Limit Size के किसी भी Size में Photos, Videos और Music Share करे।
- No Internet
Internet के बिना भी यह Work करता है और Files Transfer करने के दौरान अपना Data Package भी Save कर सकते है।
- Cross Platform
Android और iOS Smartphone के बीच Data Transfer कर सकते है।
- Fast As Flash
यह सबसे Fast File Transfer है जो Bluetooth से 100 गुना ज्यादा तेज होता है।
Jio Security App Kya Hai
आजकल हम अपना सारा Important Data अपने Phone में ही Save करके रखते है जैसे- Emails, Phone Number, Bank Account Details, Password, Media Files जिस वजह से हमें अपने Phone की सुरक्षा करना बहुत जरुरी हो जाता है।
तो Jio Security App इस तरह की Personal Information को सुरक्षित रखने में मदद करता है। अगर आपके Phone में Virus है तो Jio Security App को Install करने पर आप अपने Phone से Antivirus को Enable कर पाते है इस App से Phone गुम हो जाने पर उसकी Location भी पता कर सकते है।
इन सबके अलावा भी जिओ सिक्यूरिटी ऐप Users को Best Features Provide करता है।
- Web Protection
यह Feature आपको Web Browsing के दौरान Secure रखती है यह आपको तब Notify करता है जब आप किसी Website पर जाते है और जिसमें Malicious Code होते है।
- Malware Scan
यह Feature आपके Phone को Malicious Files को Protect करता है। यह Background में Run करता है जो Files और Apps आपके Device व Personal Data को नुकसान पहुँचाती है उसके बारे में आपको Notify करता है।
- Call Blocking
Unwanted Calls और SMS को Block कर देता है।
- Wifi Security
यह Feature आपको बताता है की जिस Wifi पर आपने Latched किया है वह Secure है या नहीं।
Hello Jio App Ki Jankari
यह एक Voice Assistant है। इस Voice Assistant को Android पर Myjio App के सबसे ऊपर Right Corner में Mic Icon के Through इस पर पहुंचा जा सकता है। इसका Use App के Inside Features का Use करने के लिए किया जाता है। Hello Jio App को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में Use किया जा सकता है।
Jio Attendance App Kya Hai
किसी भी Business को करने में सबसे ज्यादा Efficiency मायने रखती है। जिसे Success बनाने के लिए Real Time Attendance सबसे जरुरी है। Jio Attendance Company के Employees की Attendance और Location बताकर आपको Productive और Efficient बनने में मदद करता है।
Conclusion
अगर आपके पास भी Jio का Phone है तो आप जिओ ऐप का Use करके इसके बहुत से फ़ायदे ले सकते है।
इस Post में आपमें जाना …
- Jio App Kya Hai।
- Jio App कैसे Download करे।
- माय जिओ ऐप के फायदे और Features क्या है।
- Jio App से Recharge कैसे करे।
- जिओ ऐप को Uninstall कैसे करे।
कैसी लगी दोस्तों आपको यह Post Comment में जरुर बताए और इससे जुड़े आपके पास कोई और सुझाव है तो वो भी बताये।
इस Post को अपने Friends के साथ भी Social Media जैसे- Facebook, Whatsapp, Instagram पर Share ज़रुर करे।
Thank You.
Comments are closed.