रिलायंस जियो के 4G सिम काफी कम दामों में उपलब्ध हैं लेकिन Jio Net Speed Kaise Badhaye इसको लेकर ग्राहकों में काफी असमंजस रहता है। जियो 4जी की स्पीड कैसे बढ़ाएं इसके लिए हम आपको कुछ सरल ट्रिक बता रहे हैं। यहाॅं पर हम बता रहे हैं कि Jio Internet Speed Kaise Badhaye इसके लिए आप एपीएन सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। Jio Ki Speed Kaise Badhaye इसके लिये आप कई और तरीके अपना सकते है। Jio Ka Net Speed Kaise Badhaye इसके लिए आप सेटिंग में जाएं और मोबाइल नेटवर्क के आप्शॅन पर क्लिक करें। Preferred नेटवर्क को टाइप करके LTE में सेट करें।
Table of Contents
जियो सिम मार्केट में काफी पहले लॅान्च हो गई है, Jio Speed Kaise Badhaye इसके लिए और भी तरीके हैं। जिसमें सबसे आसान ट्रिक Net Ki Setting भी है। Jio Net Ki Speed Kaise Badhaye इसके लिए इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट करने का इजी तरीका हम आपको बता रहे हैं। जब से जियो को लांच किया गया है तब से जियो के ग्राहक ज्यादा बन रहे हैं। क्योंकि जियो अपने Users को बहुत ही सस्ते प्लान उपलब्ध करवा रही है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें यह नहीं पता Jio Net Fast Kaise Kare या फिर Jio Ka Net Slow Chal Raha Hai इसको लेकर ग्राहक परेशान रहते हैं। क्योंकि इस समय लगभग सभी लोग फर्क फ्राॅम होम कर रहे हैं। ऐसे में अगर जियो का नेटवर्क ही धीमा होने लगे तो काफी मुश्किल हो जाती है।Jio Net Ki Speed Kaise Badhaye और जिओ फोन में डाटा कैसे बढ़ाएं इसके लिए कुछ आसान से तरीके हैं तो चलिए जानते है उनके बारे में।
जियो इंटरनेट को कैसे Fast करें
Jio Ki Internet Speed बढ़ाने के बहुत सारे तरीके होते है, लेकिन हम आपको Jio Speed Kaise Badhaye उसके बारें मे कुछ बेहतरीन ट्रिक्स बता रहे हैं। नीचे दिए तरीकों को अपना कर आप जिओ नेट स्पीड बढ़ा सकते हैं। जिओ फोन में डाटा कैसे बढ़ाएं इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन ऐसे App को हटा दें, जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते ऐसे App आपके फोन की स्पीड को धीमा कर देते हैं। इसलिए ऐसे App को फोन से तुरंत डिलीट करें।
आप अपने मोबाइल के Slot को चेंज करके भी Jio Internet Ki Speed को बढ़ा सकते है अपने मोबाइल के First Slot में Jio की सिम को लगाकर Jio Slow Speed को Fast Speed में बदला जा सकता है।
Internet Speed Kaise Badhaye Jio की इसके लिए इन बातों का ध्यान दें-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग पर जाना होगा।
- फिर मोबाइल नेटवर्क के Access Point पर जाएं और फिर New APN अब आप नीचे दिए गये Tips Ko Follow कीजिये।
- अपने मोबाइल में कुछ इस तरह Jio Ki Internet Setting करे।
- Name – Jiointernet
- Apn – Jionet
- Apn Type – Default
- Proxy – Not Set
- Port – Not Set
- Username – Not Set
- Password – Not Set
- Server- www.google .com
- MMSC- Not Set
- MMS Proxy- Not Set
- MMS Port- Not Set
- MCC- 405
- MNC- 857 Or 863 or 874
- Authentication Type – Not Set
- Apn Protocol- Ipv4/Ipv6
जियो इंटरनेट Speed बढ़ाने के आसान तरीके
आजकल Mobiles में बहुत सारी फाइल्स होने के कारण उसमे कई सारे Virus आ जाते है जिसकी वजह से आपके मोबाइल की स्पीड पर असर पड़ता है। जिससे जिओ की स्पीड धीमी हो जाती है। जियो 4जी की स्पीड कैसे बढ़ाएं इसके लिए आपको Virus स्कैनर एप का इस्तेमाल करना होगा।
- अपने मोबाइल में Virus Scanner Download करना होगा Download करके अब इसे Install करे।
- अब आप इस App Ko Open कर लीजिये और इसकी मदद से आपके मोबाइल के सारे Virus को हटा दीजिये।
- अपना Jio 4G Net On करे, यह आपके मोबाइल की स्पीड को बढ़ा देगा, जिससे आपको Slow Net की समस्या नहीं होगी।
- इसकी मदद से आपको Installing, Updating, Downloading में आसानी होगी और ना ही ज्यादा टाइम लगेगा और आपके मोबाइल के Jio Internet Ki Speed भी बढ़ जाएगी।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Jio Prime Membership Kya Hai? Jio Prime Membership Kaise Le? – जानिए Jio Prime Membership Ke Fayde क्या है हिंदी में!
मोबाइल Browser से भी जियो स्पीड Fast करें
Jio Net Speed Kaise Badhaye इसके आसान तरीके आपने जान लिये, इसके अलावा Jio Net Fast Kaise Kare इसके लिये आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र को चेंज करके भी जिओ स्पीड टेस्ट करके देख सकते है कुछ लोग Google को Use करते है जिसकी वजह से भी आपका जिओ इंटरनेट धीरे चलता है, आप UC को Use कर सकते है इससे आप अपने मोबाइल की Jio Ki Speed Badhaye और आसानी से इंटरनेट चलाये। Jio Me Net Speed Kaise Badhaye इसकी पूरी जानकारी हमने दी है।
अब आप अपने मोबाइल इंटरनेट को On कीजिये और देखिये आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ गई होगी आप हमारी इन Methods में से किसी भी Method Ko Use करके अपने मोबाइल की Jio Speed Increase कर सकते है।
Conclusion:
आपके फ़ोन में Jio Net Ki Speed Badhane में ऊपर बताये गए 3 तरीकों में से एक तरीका जरूर काम करेगा आप इन तरीकों की मदद से अपने मोबाइल में जिओ डाटा स्पीड को बढ़ा सकते है अगर आपके फ़ोन में जिओ की स्पीड बढ़ाने का तरीका काम करे तो इसे अपने दोस्तों को भी बताये ताकि वे भी अपनी Jio की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सके।
यदि आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे Like और Share जरूर करे साथ ही अपने सुझाव भी हमे दे, धन्यवाद!
Maine mobile me method 2 use kari hai to uske bad mere phone me net chalna off ho gaya hai ab kya karu.
Very nice
nice informetin
good morning
good post
Sab bakwas information hai kuch bhi speed nahi badhti hai. Bad, very bad