PNB Net Banking Kya Hai? – पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिव करे!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की PNB Net Banking Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते है

Editorial Team

PNB Net Banking Kya Hai
हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की PNB Net Banking Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही Post देख रहे है तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट PNB Net Banking Kaise Activate Kare के बारे पूरी जानकारी पाने के लिए उम्मीद है की आपको हमारी Post ज़रूर पसंद आएँगी।

PNB Net Banking Kaise Use Kare आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे में बहुत सरल भाषा में बताएँगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट PNB Net Banking Se Paise Kaise Kamaye भी ज़रूर पसंद आयेगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे।

Internet हमारे बहुत सारे मुश्किल कामों को आसान बनाता है अब Internet हमारे लिए ज़रूरी बन गया है। Internet से हमारे बहुत से काम आसान हो गये है जैसे- जानकारी प्राप्त करना हो, शॉपिंग करना हो, या अपने रिश्तेदारों या दोस्तों से जुड़े रहना हो इन सभी में हमारी मदद करता है। इसी तरह Internet से हमें Banking सुविधा भी मिलती है जिसकी मदद से हम घर बैठे पैसों का लेन-देन कर सकते है।

Net Banking वह है जिसमे Internet के जरिए लोगों तक Bank की बहुत सारी Facility पहुँचाई जाती है। Net Banking उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो अपने काम की वजह से Bank नहीं जा पाते और उनके लिए जिनके आस-पास के Area में Bank नहीं है। Net Banking से हम घर बैठे Transactions Details को चेक कर सकते है इसके द्वारा हम बिना Bank जाए Passbook, Cheque, Credit Card आदि के लिए Apply कर सकते है।

तो अगर आप PNB Net Banking Online Active Kaise Kare के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारी इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना होंगी तभी आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी की Net Banking क्या है और इसे Online Activate कैसे करे तो बने रहिए हमारी आज की Post में सभी जानकारी पाने के लिए शुरू से अंत तक।

PNB Net Banking Kya Hai

Internet Banking Bank द्वारा प्रदान की जाने वाली ऐसी सुविधा है जो हमें Internet की मदद से Bank Account की सारी जानकारी घर बैठे देती है जैसे- अपने Account का Balance चेक करना, इसमें Account की पुरानी सभी Transactions Check कर सकते है जो नार्मली Bank हमें नहीं देती है। Net Banking से Online Shopping कर बिल Pay कर सकते है इससे सभी प्रकार के Online Bill Pay कर सकते है। Net Banking से अपने Friends और Family Member को Online Money Transfer कर सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: USSD Code Kya Hai? USSD Codes Se Banking Kaise Kare – जानिए USSD Code Se Paise Kaise Transfer Kare विस्तार में!

PNB Net Banking Kaise Activate Kare

अगर आप PNB Net Banking शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे दी हमारी Steps को Follow करना होगा।

Step 1: Open Website

सबसे पहले आपको अपने System पर PNB की Official Website को Open कर लेना है। आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके भी इसकी वेबसाइट पर जा सकते है।

 

Step 2: Select Option

अब आपके सामने PNB की Site Open हो जाएगी जिसमे आपके सामने दो Option आएँगे Retail Internet Banking और Corporate Internet Banking इसमें से आपको अपने Account के अनुसार किसी एक Option को Select करना है यहाँ हमने Retail Internet Banking को Select किया है।

Step 3: Click On New User

अब आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमे आपको New User पर Click करना है।

Step 4: Enter Account Number

अगली स्टेप में आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपको अपना Account Number डालना है।

Step 5: User Registration

  • Enter Account Number And Verify:

इसमें आपको अपना Account Number Enter करना है और फिर Registration For Both Internet & Mobile Banking को मार्क करके Verify पर Click कर देना है।

  • Enter password:

अब आपको Type Of Facility में View And Transaction को मार्क करना है और नीचे One Time Password डालना है और फिर आगे Continue पर Click कर देना है।


यहाँ एक बात ध्यान दे Net Banking के लिए आपका Mobile Number Bank में Register होना ज़रूरी है क्योंकि उसी Number पर इसकी एक Process में उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आपको उसमे डालना होगा इसलिए आपका Mobile Number Bank में Register नहीं है तो पहले उसे Bank में जाकर Register करवा ले।

  • Enter Card Number And ATM Pin:

अब आपको यहाँ पर अपने Debit Card Number और ATM Pin डालना है उसके बाद Continue पर Click कर देना है।


जैसे ही आप Continue पर Click करेंगे PNB Online Banking Registration के दौरान आपको एक User Id मिलेगी जिसे आप नोट करके रख लें अधिकतर Login करते समय User Id भूल जाते है जिससे आपको Bank के चक्कर लगाने पढ़ सकते है।
अब आपको PNB Internet Banking Transaction Password सेट करना है इसके लिए आपको कुछ Step Follow करना होगी।

Step 6: Set Login Password

इसमें आपको एक Password देना है जिससे आप Net Banking Use करते समय Login हो सकेंगे जिसे आपको दोनों जगह Password और Retype Password में Enter करना है।

Step 7: Set Transaction Password

इसमें आपको वो Password देना है जो आपके Transaction करते समय Use होगा जिसको दोनों जगह पर डालना है Password और Retype Password में।

Step 8: Reset SMS Password

इसमें आपको कोई 4 अंक का Password डालना है जो आपके उस समय काम आएगा जब आपको Password बदलना होगा इसे भी दोनों जगह Password और Retype Password में डालना है।

अब आपको नीचे I Accept The Terms & Condition के Checkbox में मार्क कर देना है और फिर Continue Button पर Click कर देना है और अब आपका PNB Net Banking Activation Complete हो जाएगा जिसका एक Message Successful Registration स्क्रीन पर Show हो जाएगा और अब आपको Go To Login Page पर जाने को कहा जाएगा।

PNG Net Banking Login Kaise Kare

PNB Internet Banking में Login करना बहुत आसान है बस आपको अपने Computer, Laptop या Smartphone में PNB की Official Website Open करना है Open होने के बाद आपको अपने Retail Internet Banking के Option पर जाना है और वहाँ User Id डालकर Continue पर Click कर देना और फिर Password डालकर Login करना है तो इस तरह आप PNB Internet Banking पर Login कर सकते है।

जरूर पढ़े: Online Flight Ticket Booking Kaise Kare? Mobile Se Flight Ticket Kaise Book Kare? – जानिए Paytm Se Flight Ticket Kaise Book Kare के बारे में पूर्ण विस्तार से!

PNB Net Banking Se Mobile Recharge Kaise Kare

आज हम आपको PNB Net Banking के द्वारा Mobile Phone का Recharge करना बताएँगे वो भी बहुत आसान तरीकों से इसके लिए आपको सबसे पहले PNB Mbanking App को Download कर लेना है और Install कर लेना है अब आपको इसमें अपने User Id और Password की मदद से Login हो जाना है।

अब आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमे आपको सारी Details Show होगी अब आपको नीचे दिख रहे Mobile Recharge & DTH Recharge वाले Option पर Click करना है अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपको कुछ Details डालना होगी जैसे- Mobile Number, Operator Number, Select Circle, और Amount डालकर नीचे Proceed पर Click कर दे।

अब एक दूसरा पेज Open होगा जिसमे आपको Send Receipt To लिखा हुआ दिखेगा उसके नीचे आपको अपनी Email और Phone Number डालकर Proceed पर Click कर देना है अब अगले पेज में आपको आपके Recharge की Details Show होगी आप उसे अच्छे से देख ले और नीचे Confirm पर Click कर दे बस अब आपका Recharge हो चुका है जिसका आपको एक Message आ जाएगा।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Instagram Par Online Kaise Dekhe? Instagram Private Account Ke Photos Videos Kaise Dekhe – जानिए Instagram Par Last Active Status Kaise Hide Kare विस्तार में!

PNB Net Banking Se Paise Kaise Kamaye

PNB से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक PNB Rewardz पर जाना होगा इस पर आप आसानी से Login हो सकते है यह एक प्रकार की PNB Reward Service है इसमें आप Debit Card, Net Banking के द्वारा पैसों का Transaction कर सकते है इसमें पैसों के Transaction पर आपको कुछ Reward Point मिलेंगे जिसे आप पैसे में Convert कर सकते है इसमें आपको हर 100 रूपए के Transaction पर 1 Point मिलेगा और 4 Point की कीमत 1 रूपए है।

Conclusion:

आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट PNB Net Banking Kaise Shuru Kare पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको PNB Net Banking In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त हुई अगर आप चाहते है की आपको इस तरह की महत्पूर्ण जानकारी पढने को मिले तो आप हमे बता सकते है साथ हमारी पोस्ट को Like और Share ज़रूर करे।

तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट How To Use PNB Net Banking In Hindi कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको PNB Internet Banking Kaise Kare के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।

अगर आपको हमारी पोस्ट PNB Net Banking Kaise Kare In Hindi के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी PNB Net Banking Kya Hai के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहे।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.9 / 5. Vote count: 14

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment