Mobile Ki Screen Record Kaise Karte Hain? – जानिए पूरी जानकारी हिंदी में!

आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं, Screen Record Kaise Karte Hain क्या आपको भी Screen Record करने की जरुरत होती है

Editorial Team

आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं, Screen Record Kaise Karte Hain क्या आपको भी Screen Record करने की जरुरत होती है लेकिन आपको इसकी जानकारी नहीं है, कि Screen Recording Kaise Hota Hai तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी हमारे इस पोस्ट के माध्यम से समझाने वाले हैं, इसके साथ ही आज आप जानेंगे कि रिकॉर्डर क्या होता है।

जो कार्य आप कंप्यूटर पर कर सकते हैं, वहीँ कार्य आप अपने मोबाइल पर भी कर सकते है। Screen Record के द्वारा हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर की हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते हैं। Screen Record करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले Play store से Best App Screen Recorder Install करना है, इसके बाद इसे ओपन करना होगा जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे ये आपसे कुछ Permission मांगेगा जिसे आपको Allow करना है, इसके बाद आप इसके Icon पर क्लिक करेंगे और यह ओपन हो जाएगा फिर आप इससे आसानी से Screen Recording कर सकते हैं।

है ना बहुत आसान..इसके बाद भी अगर आपको स्क्रीन रिकॉर्ड करने में परेशानी आ रही है, तो हम आगे आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करें इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते हैं कि आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहें। और यदि आप मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग सेटिंग को अपने दोस्त को समझाना चाहते हैं, तो उसे Screen Record करके Send कर सकते हो। Screen Record आपके कंप्यूटर और मोबाइल के लिए बहुत ही उपयोगी फ़ीचर है। How to Do Screen Recording इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारी यह पोस्ट शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें।

Screen Record Kaise Hota Hai

आज टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है, कि हम मोबाइल और कंप्यूटर में बहुत सी तरह की एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके इन टेक्नोलॉजी का लाभ लेकर अपने कामों को आसान बना सकते है। बहुत से कामों के लिए इस तरह की एप्लीकेशन बनाई गई है की आपके काम कुछ ही समय में बहुत ही आसानी से हो जाते है।आपको हम एक सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर की Screen Record करना सिखाएँगे आइये जानते है इस सॉफ्टवेयर के बारे में:

  • Download Software

सबसे पहले आपको इस सॉफ्टवेयर Apowersoft Free Screen Recorder को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना है।

  • Install Software

सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद डबल क्लिक करके इसे इंस्टाल कर ले Next करके इंस्टाल कर ले।

  • Set Screen Size

इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करे और स्क्रीन साइज़ सेट करे, ऑडियो सेट करे।

  • Set Shortcut Keys Path

अब Setting में जाए। आप अपनी Shortcut Keys और वीडियो का Path Set कर सकते हो।

  • Tap On Record Button

सभी Setting करने के बाद आख़िरी में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करे और अपनी वीडियो रिकॉर्ड करे। अब आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हो।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: USSD Code Kya Hai? USSD Codes Se Banking Kaise Kare – जानिए USSD Code Se Paise Kaise Transfer Kare विस्तार में!

Mobile Ki Screen Record Kaise Kare

इंटरनेट पर आपको बहुत से एप्प मिल जाएँगे जिससे आप अपने मोबाइल की Screen Record कर सकते है लेकिन जिस एप्प के बारे में आज हम आपको बता रहे है वह एंड्राइड फ़ोन के लिए बहुत ही बेस्ट एप्प है। इस एप्प का नाम है Az Screen Recorder इसे 4.6 रेटिंग मिली है।

  • Download App – सबसे पहले Az Screen Recorder को डाउनलोड कर लीजिये।
  • Install App – अब इसे डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिये।
  • Open App – एप्प को ओपन करे अब एक Shortcut ऑप्शन ओपन हो जाएगा Recording Icon पर क्लिक करे।

अब टाइमर चालू हो जाएगा और 123 के बाद Screen Record होना शुरू हो जाएगा। Notification में जाकर Recording Off कर सकते है। एप्प में आप अपने अनुसार Recording कर सकते है। Recorder On & Off के लिए Shortcut बना सकते है।

Features of Az Screen Recorder

  • आप बिना फोन रूट किये भी इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।
  • Unlimited Recording कर सकते है।
  • बिल्कुल फ्री एप्प है।
  • बिना वॉटरमार्क के High Hd Quality में Screen Record कर सकते है।

उम्मीद है कि आपको Screen Recorder Meaning in Hindi अथवा Screen Recorder Kya Hota Hai इसकी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अब आगे हम आपको स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाले Apps के बारे में बताने जा रहे हैं।

Mobile Ki Screen Record करने वाले ऐप

मोबाइल की Screen Record करने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन है। जिससे आप अपने मोबाइल की Screen Record कर सकते है। ऐसी ही कुछ एप्लीकेशन के बारे में हम आपको आगे बता रहे है:

  • Rec Screen Recorder

इस एप्प से आप वीडियो के साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें 10 सेकंड के बाद रिकॉर्डिंग Start होती है। 10 सेकंड में आप अपने मोबाइल को Set कर सकते है।
इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए आपका फोन रूट होना ज़रुरी नहीं है और आपका फोन 4.2 एंड्राइड वर्ज़न सपोर्ट करना चाहिए।

  • Mobizen Screen Recorder

इस एप्प का इस्तेमाल करके आप Screen Record करने के साथ अपने मोबाइल की Files को कंप्यूटर में ट्रान्सफर भी कर सकते हो। Mobizen Screen Recorder को गेम्स रिकॉर्ड करने के लिए खासकर बनाया गया है। लेकिन आप इसका इस्तेमाल Other Feature Record करने के लिए भी कर सकते है। इस एप्प को कंप्यूटर से कनेक्ट करके जैसे ही आप मोबाइल में गेम खेलते है। तो कंप्यूटर में उसकी रिकॉर्डिंग होती रहेगी।

Computer Me Screen Record Kaise Kare

अगर आप Windows 10 Users है तो आप इस Method से बिना किसी सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर Screen Record कर सकते है। तो जानते है PC Ki Screen Record Kaise Kare:

  • Open Xbox Application

सबसे पहले आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में Xbox एप्लीकेशन को ओपन करना है।

  • Sign In Application

एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद पहले उसमें Sign In करना है। उसके बाद अपने की-बोर्ड में Win+G बटन Press करे।

  • Yes, This Is A Game

अब इसके बाद आपको Yes, This Is A Game. का ऑप्शन आएगा उसके आगे Tick कर दे।

  • Start Recording

आपके सामने Screen Record करने का ऑप्शन आएगा। Start Recording पर क्लिक करे। अब कंप्यूटर की Screen Record होना शुरू हो जाएगी। इस तरह से आप आसानी से अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की Screen Record कर सकते हो।

PC की Screen Record करने वाले सॉफ्टवेयर

आपको हम कुछ और सॉफ्टवेयर के बारे में भी बता रहे है जिसका इस्तेमाल करके भी आप अपने कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है:

  • Icecream Screen Recorder

यह Screen Recorder को और किसी ज़रुरी Part को आसानी से Record कर सकता है। बहुत से Recorder में सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है आवाज़ नहीं। इस Recorder से आप वीडियो के साथ ऑडियो भी Record कर सकते है।

  • Camtasia Studio

इस Recorder से आप वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ ही वीडियो को एडिट भी कर सकते है। आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

जरूर पढ़े: Instagram Par Online Kaise Dekhe? Instagram Private Account Ke Photos Videos Kaise Dekhe – जानिए Instagram Par Last Active Status Kaise Hide Kare विस्तार में!

Conclusion

आज की पोस्ट में आपने जाना की Screen Record Kaise Karte Hain इसके साथ ही Computer Me Screen Record Kaise Kare इसकी जानकारी भी आपने प्राप्त की। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। Mobile Ki Screen Record Kaise Kare यह जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Screen Record करने के और भी एप्प्स इस पोस्ट के द्वारा आप जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Screen Record Kaise Kare ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Computer Ki Screen Record Kaise Kare में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 106

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment