हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Slow Motion Video Kaise Banaye के बारे में बताने जा रहे है अगर आप Slow Motion Video Kaise Banate Hain के बारे में भी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Fast Motion Video Banane Ka Tarika क्या होता है आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे हम आपको इसके बारे में आसान भाषा में बतायेंगे हमे उम्मीद है की पिछली पोस्ट की तरह आपको हमारी आज की पोस्ट Reverse Video Kaise Banate Hai भी ज़रूर पसंद आयेगी।
दोस्तों आपने Movies में Slow Motion, Fast Motion और Reverse Motion देखा होगा दरअसल आपने Movies में किसी भी Fight को देखा होगा तो उसमे जो Scene बताते है वो ज्यादातर Slow Motion में होते है। इसी तरह जब आप फिल्मों की लम्बाई के कारण उसे तेज़ी से आगे की और बढ़ाते है तब वहां पर Fast Motion का Use किया जाता है।
Table of Contents
तो अगर आप भी Slow Motion Video Banana Wala App के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे बस इसके लिए हमारी पोस्ट को पूरी जरूर पढ़े हमे उम्मीद है आपके सारे सवालों के जवाब हमारी इस पोस्ट में जरूर मिलेंगे।
Slow Motion Mein Video Kaise Banaye
Slow Motion Video आप दो तरह से बना सकते है एक Camera के द्वारा व दूसरा Software(Apps) के द्वारा। Play Store पर ऐसे बहुत से Apps है जिनकी Help से आप Slow Motion में Video Create कर सकते है लेकिन उन सब में से सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Slow Motion Videos Fx App है।
जरूर पढ़े: Dongle Kya Hota Hai? Dongle Kaise Use Kare – जानिए How To Use Dongle In Laptop In Hindi!
इस Apps की Help से आप Video Record करके व Store Video को Edit करके भी Slow Motion Video बना सकते है। आप इस App को बिना किसी की Help के भी Use कर सकते है लेकिन फिर भी हम आपको इसकी Process बता देते है बस इसे Step By Step Follow करे।
-
Download App
सबसे पहले Slow Motion Video Fx App को Play Store से Download करके अपने Mobile में Open करे हम आपको निचे इसकी Link दे रहे है जिस पर Click करके आप इसे Directly Download कर सकते है।
-
Start Slow Motion
जब आप इसे अपने Mobile में Open करेंगे तब आपके सामने दो Option होंगे आप इन दोनों Option में से किसी भी एक Option पर Click करे।
1.Slow Motion FX
2.Start Slow Motion
-
Choose Movie
अब आपको दो और Option मिलेंगे पहला अगर आप Direct Record करके Video को Slow Motion में Convert करना चाहते है तब आप Record Movie पर Click करे। दूसरा यदि आपके पास पहले से कोई Video है और उसे आप Slow Motion में Convert करना चाहते है तब आपको Choose Movie पर Click करना है।
-
Click On Start Button
अब आपने अपने Phone से जो Video Select किया है उसके निचे एक Start Button दिखाई देगा उस पर Click करे।
-
Set Value
जैसे ही आप Start Button पर Click करेंगे तब वहां पर एक Message Box Open होगा जिसमें वह आपसे कम से कम 1 Value को Select करने को कहेगा या आप उसे वैसे ही Set रहने दे और OK Button पर Click कर दे।
-
Slow Motion Video Successful
Ok Button के Click करने के कुछ समय से बाद Slow Motion Video Create हो जायेगा जिसे Play करके आप Check कर सकते है।
Fast Motion Video Kaise Banaye
दोस्तों ऊपर आपने Slow Motion Video कैसे बनाए के बारे में जाना चलिए अब आपको बताते है की Fast Motion Video बनाने का क्या तरीका है आप हमारी निचे दी गयी Steps को Follow करके खुद का Fast Motion Video बना सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Screen Record Kaise Kare? Computer Ki Screen Record Kaise Kare – जानिए Mobile Ki Screen Record Kaise Kare हिंदी में!
-
Download App
सबसे पहले Google Play Store से Fast Motion Video FX को Download करके अपने फ़ोन में Open करे या आप Direct निचे दिए गये Button पर Click करके भी इसे Download कर सकते है।
-
Click On Start Button
जब आप इसे Open करेंगे तब आपके सामने एक Screen Open होगी वहां पर आपको Start Button पर क्लिक करना है।
-
Choose Movie
जैसे ही आप Start Button पर Click करेंगे तब आपको दो Option दिखाई देंगे पहला अगर आप Direct Record करके Video को Fast Motion में Convert करना चाहते है तब आप Record Movie पर Click करे। दूसरा यदि आपके पास पहले से कोई Video है और उसे आप Fast Motion में Convert करना चाहते है तब आपको Choose Movie पर Click करना है।
-
Select Video
Choose Movie पर Click करने के बाद आपने अपने Phone से जो Video Select किया है उसके निचे एक Start Button दिखाई देगा उस पर Click करे।
-
Set Value
जैसे ही आप Start Button पर Click करेंगे तब वहां पर एक Message Box Open होगा जिसमें आपको Value को Select करना होता है या आप उसे वैसे ही Set रहने दे और Ok Button पर Click कर दे।
-
Fast Motion Video Successful
Ok Button के Click करने के कुछ समय से बाद Fast Motion Video Create हो जायेगा जिसे Play करके आप Check कर सकते है।
Reverse Video Kaise Banaye
आपने Slow Motion, Fast Motion Video को बनाना तो सिख लिया चलिए अब जानते है की किसी भी Video Ko Reverse Kaise Kare अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो बस Step By Step हमारी Method को Follow करे।
-
Download Editor App
सबसे पहले Google के Play Store से Videos Editor नाम के Apps को Download करके अपने Phone में Open करे या आप निचे दिए गये Button पर Click करके भी इसे Direct Download कर सकते है।
-
Click on Reverse Video Option
जब आप इसे अपने Mobile में Open करेंगे तब आपके सामने बहुत से Option Show होंगे उनमें से आपको Reverse Video वाले Option पर Click करना है।
-
Select Video
अब आपके सामने आपकी Mobile Gallery के सभी Folder दिखने लगेंगे उनमें से आप जिस Video को Reverse करना चाहते है उसे Select करे।
-
Cut Video
अब आपके द्वारा Select किया हुआ Video यहां दिखने लगेगा यहां पर आपको Cut का Option भी मिलेगा जिस पर Click करके आप Video को Cut कर सकते है उसके बाद Reverse Video वाले Option पर Click कर दे।
-
Select From Gallery
Reverse Video पर Click करने के बाद आपके सामने एक Screen Show होगी जहाँ पर आपको दो Option दिखाई देंगे।
1.No Audio
2.Select From Gallery
यदि आप First Option को Select करते है तो आपके Video में Audio मतलब आवाज़ नही आएगी और यदि आप Second Option को Select करते है तो आप Video में Audio को Add कर सकते है इसलिए Second वाले Option पर Click कर दे।
-
Add Song
आप आपके सामने आपके Mobile के सभी Songs दिखेंगी उनमें से आप जिस भी Song को Add करना कहते है उस पर Click कर दे। Confirm करने के लिए एक बार और Add Music वाले Option पर Click कर दे। अब आपको आपके द्वारा Select किये हुए Song का नाम और Start Position Show होगी फिर Ok पर Click कर दे।
-
Click on Save Button
अब दोबारा से Save Button पर Click करे जिससे Video Reverse Process Start हो जाएगी कुछ Minute के बाद Video Reverse Process Successful हो जायेगी जिसे Play करके आप Check कर सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट How To Make Slow Motion Video In Hindi हमे Comment Box में Comment करके जरूर बताये आशा करते है की आपको Slow Motion Video Banane Ka App के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Diode Kya Hai? Tunnel Diode Kya Hai? Zener Diode Kya Hai – जानिए Diode Kitne Prakar Ke Hote Hai हिंदी में!
Reverse Video Kaise Banaya Jata Hai में आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमे जरूर बताएं हमारी team आपकी problem को हल करने की पूरी कोशिश करेगी अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों जरूर शेयर करे ताकि वे भी Fast Motion Video Banane Ka Tarika के बारे में जाने।
दोस्तों अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो हमारी Hindi Sahayta के Notification को ज़रूर Subscribe करे इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए अलविदा आपका दिन शुभ रहे।