Tense Kaise Sikhe? Present, Past, Future टेंस बनाने के नियम!

अगर आप इंग्लिश बोलना कैसे सीखें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले Tense सीखना बहुत ज़रुरी है, क्योंकि Tense में

Editorial Team

Tense Kaise Sikhe

अगर आप इंग्लिश बोलना कैसे सीखें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले Tense सीखना बहुत ज़रुरी है, क्योंकि Tense में ही आपको सामान्य बोलचाल में English का Use कैसे करे यह सिखाया जाता है। इंग्लिश बोलने के साथ-साथ इंग्लिश लिखने के लिए भी आपको Tense आना जरुरी होता है, पर अगर आपसे टेंस नहीं आते और आप टेंस सीखना चाहते हैं तो हमारी आज की यह पोस्ट Tense Kaise Sikhe आपकी टेंस सीखने में बहुत मदद करने वाली है।

यदि आप भी अपनी English Improve करना चाहते हैं, तो हमारी यह पोस्ट टेंस कैसे बनाते हैं को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े इसमें आपको Tense Ke Bare Mein Jankari मिल जाएगी कि Tense Kaise Banate Hain और Tense Kaise Pahchane इसके साथ ही Tense Kya Hai, ये कितने प्रकार के होते हैं और टेंस का यूज कहाँ और कैसे करते हैं, यह भी मैंने आपको Tense Chart in Hindi के माध्यम से टेबिल और उदाहरण के साथ समझाया है।

तो आईये अब मैं आपको Tense Banane Ka Tarika यानि टेंस बनाने के नियम क्या हैं, इसके बारे में बताती हूँ।

Tense Kaise Sikhe

हम रोज जो भी वाक्य बोलते है या सोचते है वो किसी ना किसी Tense से सम्बन्धित होता है। और English बोलने के लिए Tense की पहचान होना ज़रुरी है। तो चलिए अब हम आपको बता देते है की Tense मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है। और उनके भी 4 प्रकार होते है जिनके बारे में हम आपको आगे बताएँगे।

  • Present Tense (वर्तमान काल)
  • Past Tense (भूतकाल)
  • Future Tense (भविष्य काल)

आइये जानते है तीनो टेंस के बारे में विस्तार से।

Present Tense (वर्तमान काल)

Present Tense में वर्तमान में हो रहे समय को बताया जाता है। जिसमें जो कार्य अभी हो रहा है वर्तमान में हम कर रहे है या जो इसी समय चल रहा है उसे बताया जाता है। जैसे:

  • वह स्कूल जाता है – He Goes To School.
  • हम क्रिकेट खेलते है – We Play Cricket.
  • वह अच्छा गाता है – He Sings Well.

Present Tense के 4 प्रकार होते है:

  1. Present Simple Tense
  2. Present Continuous Tense
  3. Present Perfect Tense
  4. Present Perfect Continuous Tense

1. Present Simple Tense

Present Tense की पहचान Hindi में ता है, ती है, ते है से होती है| जैसे-

Formula of Present Tense :

  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+V1+s/es+ ऑब्जेक्ट
  • I, You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+ V1+ ऑब्जेक्ट

जैसे : 

  • वह क्रिकेट खेलता है – He plays cricket.
  • गीता स्कूल जाती है – Geeta Goes to School.

2. Present Continuous Tense

Present Continuous की पहचान रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ से होती है|

Formula of Present Tense :

  • I – सब्जेक्ट+Am+V1+ing+ ऑब्जेक्ट
  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+Is+V1+ing+ऑब्जेक्ट
  • You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+Are+V1+ ing+ऑब्जेक्ट

जैसे :

  • राम खाना खा रहा है – Ram is eating food.
  • बारिश हो रही है – It is Raining.

3. Present Perfect Tense

Present Perfect Tense की पहचान Hindi में आ है, ई है,ए है,या है, यी है,ये है, या हूँ, चुका है, चुकी है, चुके है, चुका हूँ से होती है|

Formula of Present Tense :

  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+Has+V3+ ऑब्जेक्ट
  • I, You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+Have+V3+ ऑब्जेक्ट

जैसे :

  • वह अपना काम कर चुका है – He has finished his work.
  • राज सो चुका है – Raj has slept.

4. Present Perfect Continuous Tense

Present Perfect Continuous Tense की पहचान Hindi में से रहा है, से रही है, से होती है|

Formula of Present Tense :

  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+Has been+V1+ing+ ऑब्जेक्ट
  • I, You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+Have been+V1+ing+ ऑब्जेक्ट

जैसे :

  • वह पिछले एक घंटे से रो रही है – She has been Crying for the last hour.
  • वे एक घंटे से क्रिकेट खेल रहे हैं – They have been playing cricket for an hour.

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: English Bolna Aur Padhna Kaise Sikhe? – 5 सरल और आसान तरीको से केवल कुछ दिनों में अंग्रेजी बोलना सीखिए!

Past Tense (भूतकाल)

Past Tense में जो समय जा चुका है जिसमें कार्य हो चुका है तथा जो कार्य हमने पहले कर लिया था उसे बताया जाता है। जैसे:

  • मै बाजार गया था – I Went Market
  • मैं इस घर मे रहता था – I Lived In This House

Past Tense के 4 प्रकार होते है:

  1. Past Indefinite Tense
  2. Past Continuous Tense
  3. Past Perfect Tense
  4. Past Perfect Continuous Tense

1. Past Indefinite Tense

Past Indefinite Tense की पहचान Hindi में ता था, ती थी, ते थे से होती है|

Formula of Present Tense :

  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+V2+ ऑब्जेक्ट
  • I, You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+V2+ ऑब्जेक्ट

जैसे :

  • मैं स्कूल में पढ़ाती थी – I taught in the school.
  • मैंने गाना गाया – I sang a song.

2. Past Continuous Tense

Past Continuous Tense की पहचान Hindi में रहा था, रही थी, रहे थे, हुआ था, हुई थी, हुए थे से होती है।

Formula of Present Tense :

  • I – सब्जेक्ट+Was+V1+ing+ ऑब्जेक्ट
  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+Was+V1+ing+ ऑब्जेक्ट
  • You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+Were+V1+ing+ ऑब्जेक्ट

जैसे :

  • वह सो रही थी – She was sleeping.
  • मैं खाना बना रही थी – I was making food.

3. Past Perfect Tense

Past Perfect Tense की पहचान Hindi में चुका था, चुकी थी, चुके थे से होती है।

Formula of Present Tense :

  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+Had+V3+ ऑब्जेक्ट
  • I, You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+Had+V3+ ऑब्जेक्ट

जैसे :

  • उसने अच्छा डांस किया था – She had danced well.
  • वह दिल्ली जा चुका था – He had gone Delhi.

4. Past Perfect Continuous Tense

Past Perfect Continuous Tense की पहचान Hindi में रहा होगा, रही होगी, हुआ होगा, हुई होगी, से होती है।

Formula of Present Tense :

  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+Had been+ing+V1+ ऑब्जेक्ट
  • I, You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+Had been+ing+V1+ ऑब्जेक्ट

जैसे :

  • मैं पांच घंटे से विभिन्न विषयों पर आर्टिकल्स लिख रही थी – I had been writing articles on various topics for 5 hours.
  • मैं एक घंटे से गाने सुन रही थीं – I had been listening songs for 1 hours.

Future Tense (भविष्यकाल)

Future Tense में जो समय आने वाला है, तथा जो कार्य आप भविष्य में करने वाले होंगे उसे बताया जाता है।

जैसे:

  • वे नहीं खेलेंगे – They Will Not Play
  • मैं आपकी मदद करूंगा – I Shall Help You

Future Tense के 4 प्रकार होते है:

  1. Future Indefinite Tense
  2. Future Continuous Tense
  3. Future Perfect Tense
  4. Future Perfect Continuous Tense

1. Future Indefinite Tense

Future Indefinite Tense की पहचान Hindi में गा, गी, गे से होती है|

Formula of Present Tense :

  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+Will/Shall+V1+ ऑब्जेक्ट
  • I, You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+Will/Shall+V1+ ऑब्जेक्ट

जैसे : 

  • मैं कल अपने घर जाउंगी – I shall go to home tomorrow.
  • रोहित ट्यूसडे को क्रिकेट मैच खेलेगा – Rohit will play a cricket match on Tuesday.

2. Future Continuous Tense

Future Continuous Tense की पहचान Hindi में ता रहेगा/ ती रहेगी/ ते रहेंगे/ ता होगा/ ती होगी/ ते होंगे / रहा होगा/ रही होगी/ रहे होंगे से होती है।

Formula of Present Tense :

  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+Will be+ing+V1+ ऑब्जेक्ट
  • I, You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+Will be+ing+V1+ ऑब्जेक्ट

जैसे :

  • शिवानी इंग्लिश सीख रही होगी- Shivani will be learning English.
  • कल रात में बारिश हो रही होगी- It will be raining last night.

3. Future Perfect Tense

Future Perfect Tense की पहचान Hindi में चुकुंगा, चुकुंगी, चुकेंगे,चुका रहेगा, चुकी रहेगी, चुके रहेंगे से होती है

Formula of Present Tense :

  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+Will/Shall+Have+V3+ ऑब्जेक्ट
  • I, You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+Will/Shall+Have+V3+ ऑब्जेक्ट

जैसे :

  • राम सुबह तक इंदौर पहुँच चुकेगा – Ram will have reached Indore by morning.
  • वह खाना बना चुकी होगी – She will have made food.

4. Future Perfect Continuous Tense

Future Perfect Continuous Tense की पहचान Hindi में  गा, ती रहेगी, ते रहेंगे,ता होगा,ती होगी, ते होगें, रहा होगा, रही होगी,रहे होगें से होती है।

Formula of Present Tense :

  • He, She, It, Singular Subjects – सब्जेक्ट+Will have been+V1+ing+ ऑब्जेक्ट
  • I, You, We, They, Plural Subjects – सब्जेक्ट+Will have been+V1+ing+ ऑब्जेक्ट

जैसे : 

  • वह दो घंटे से गाने सुन रही होगी – She will have been listening music for two hours.
  • मेरी माँ आधे घंटे से खाना बना रही होगी – My mother will have been cooking food for half an hour.

Tense Chart in Hindi

TensePresent TensePast TenseFuture Tense
Indefinite
(Verb 1st)
ता, ती, ते
Do/Does
ता था, ती थे, ते थे
Did
गा, गी, गे
Will
Continuous
(Verb 1st+ing)
रहा है, रही है, रहे हैं
Is/Am/Are
रहा था, रही थी, रहे थे
Was/Were
रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे
Will be
Perfect
(Verb 3rd)
चुका है, चुकी है, चुके हैं
Have/Has
चुका था, चुके थे, चुकी थी
Had
चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे
Will Have
Perfect Continuous
(Verb 1st+ing)
से रहा है, से रही हैं, से रहे हैं
Have/Has been (Since/For)
से रहा था, से रहे थे, से रही थी
Had been (Since/For)
से रहा होगा, से रही होगी, से रहे होंगे
Will have been (Since/For)

टेंस कैसे सीखें (कुछ आसान टिप्स)

टेंस सीखना ना ही बहुत मुश्किल है ना बहुत आसान, ये आपकी सीखने की क्षमता पर निर्भर करता है, कि आप किसी भी चीज़ को कितनी मेहनत और लगन के साथ कितनी जल्दी सीखते हैं, हम आपको Tense Kaise Sikhe इसके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स देने वाले हैं जो आपकी टेंस सीखें में बहुत मदद करेंगे, आईये अब जान लेते हैं इनके बारे में :

  • Tense का एक chart बना लें और उसे अपने स्टडी रूम में जहाँ आपकी नजर ज्यादा पड़ती हो वहाँ चिपका लें।
  • Tense के सभी प्रकारों में जो फार्मूला (Rules) Common हो, उसे एक डायरी में नोट कर लें, और उन्हें ध्यान रखें।
  • टेंस सीखने के लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल करें, आपको बस गूगल पर सर्च बॉक्स में डालना है कि Tense Kaise Sikhe आपको बेहतरीन आर्टिकल्स की लिस्ट शो हो जाएगी, जैसा कि हमने अपने इस आर्टिकल में आपको टेंस से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराई है, तो टेंस सीखने के लिए आप हमारे इस पोस्ट की मदद ले सकते हैं।
  • इसके अलावा Youtube भी एक बेहतरीन माध्यम है, जहाँ पर आपको टेंस कैसे सीखते हैं, से जुड़ी बहुत सी वीडियोस मिल जाएंगी जिनके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से टेंस सीख सकते हैं।
  • टेंस सीखने के लिए आप किसी अच्छे कोचिंग सेंटर को ज्वाइन कर सकते हैं, कोचिंग संस्थान ज्वाइन करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यहाँ पर आप सीखने के साथ अपने सभी Doubts भी पूछ सकते हैं और क्लियर कर सकते हैं।

जरूर पढ़े: Self Introduction Kaise Prepare Kare – Apna Self Introduction Kaise De हिंदी और इंग्लिश में जानिए सरल भाषा मे!

Conclusion:

आज की Post में आपको Tense Kaise Banaye की जानकारी मिली और इस Post में हमने आपको tense ki pehchan भी बताई। Tense Kaise Padhe की जानकारी आपको कैसी लगी, इस Post के जरिये हमने आपको Tense Kaise Sikhen समझाया, हम आशा करते है की हमने इसके बारे में आप लोगों को अच्छे से समझाया होगा।

इस Post की जानकारी आप अपने Friends को भी दे और Social Media पर भी यह पोस्ट Tense Kaise Sikhe ज़रुर Share करे जिससे और भी लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो।

हमारी पोस्ट में टेंस सीखने का आसान तरीका जो मैंने बताया उसमें अगर आपको कोई परेशानी है या आप इस Post के बारे में और कोई जानकारी चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा दोस्तों आपका दिन मंगलमय हो।

FAQ’s Related to Tense Kaise Sikhe

  • टेंस किसे कहते हैं?

जिस कार्य को करने पर कार्य के होने के समय का पता चले उसे Tense कहते हैं।

  • टेंस कितने प्रकार के होते हैं?

Tense, तीन प्रकार के होते हैं और और उनके भी 4 प्रकार होते हैं।

  • क्या इंग्लिश बोलने के लिए टेंस आना जरुरी है?

जी हाँ…इंग्लिश सीखने के लिए टेंस का नॉलेज होना जरुरी है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.6 / 5. Vote count: 184

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment