क्या आप जानते हैं, कि किसी से भी पहली बार मिलने पर हमें अपना परिचय (Self Introduction) कैसे देना चाहिए?.. अगर नहीं, तो आज इस पोस्ट Self Introduction in Hindi के द्वारा आप Apna Introduction Kaise De in English इसके बारे में जानेंगे।
हमें अपना इंट्रोडक्शन चाहे स्कूल में देना हो या कॉलेज में, इंटरव्यू में देना हो या किसी अन्य जगह पर. महत्वपूर्ण यह है, कि आपका Self Introduction इतना इफेक्टिव होना चाहिए, कि सामने वाला व्यक्ति आपका Introduction सुनकर ही आपसे इम्प्रेस हो जाए।
पर कई बार आप अपना Introduction देने में घबरा जाते हैं, और सही तरीके से नहीं दे पाते, इसलिए आज इस पोस्ट में मैंने आपको कुछ ऐसी बेहतरीन टिप्स बताई हैं, जिन्हें पढ़ने और फॉलो करने के बाद आप बहुत अच्छी तरह से अपना इंट्रोडक्शन देना सीख जायेंगे।
इसके अलावा आज इस आर्टिकल में आप Student Apna Introduction Kaise De in English और Self Introduction in Interview for Freshers & Experienced के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों में कैसे देते हैं, इसके बारे में बताया गया है।

Table of Contents
Self Introduction in Hindi
Self Introduction, का मतलब होता है, किसी नए व्यक्ति अथवा अन्य लोगों के सामने खुद के बारे में संक्षिप्त में परिचय देना, जिसमें आपको अपना नाम, शिक्षा, व्यवसाय, पसंदीदा शौक व अन्य बेसिक जानकरी बतानी होती है.
हमें अपना परिचय कितना संक्षिप्त देना है, और उसमें क्या-क्या बातें शामिल करना है, ये इस बात पर निर्भर करता है, कि हम अपना Introduction कहाँ और किस व्यक्ति के सामने दे रहे हैं इसलिए Self Introduction को दो भागों में बाँटा गया है:
1: Formal Introduction (औपचारिक परिचय) – औपचारिक परिचय आप किसी संस्था या कार्य-क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने या प्रेजेंटेशन देने और किसी अधिकारिक बैठक (सेमिनार, लेक्चर) इत्यादि के दौरान देते है।
जैसे:- इसमें आपका नाम, आपका एजुकेशनल बैकग्राउंड और आपके कार्य से संबंधित बातें शामिल होती हैं।
2: Informal Introduction (अनौपचारिक परिचय) – अनौपचारिक परिचय आप किसी नए दोस्त से या ऐसे व्यक्ति को देते हो जिससे आप मित्रतापूर्ण संबंध बनाना चाहते है।
जैसे:- इसमें हम किसी व्यक्ति से जान-पहचान बनाने के लिए अपने नाम के साथ बहुत आम बातों को अपने परिचय में शामिल करते हैं।
Self Introduction in Hindi (Example)
अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन यानि आत्म परिचय देते समय आपको नीचे बताई गई इन बेसिक जानकारियों को शामिल करना होगा:
- नाम: मेरा नाम समय जोशी है।
- उम्र: मैं 24 वर्ष का हूँ।
- शिक्षा: मैंने B.com से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।
- पेशा: मैं पेशे से एक चार्टर अकाउंटेंट हूँ।
- परिवार: मेरे परिवार में मेरे माता-पिता और दो छोटे भाई हैं।
- रुचियां: मुझे लेखन, संगीत और क्रिकेट खेलना पसंद है।
- विशेष उपलब्धियां: मैंने कई राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताएं जीती हैं।
Apna Introduction Kaise De
इंटरव्यू में अपना Self Introduction देते समय शुरुआत हमेशा एक हल्की सी मुस्कान के साथ अभिवादन “हैलो” से करें, इसके बाद जब आपसे अपने बारे में बताने को कहा जाए यानि “Introduce Yourself” ऐसा कहा जाए तो आप अपना पूरा नाम और इसके साथ अपने संक्षिप्त परिचय में आप कहाँ से हैं और अपने परिवार के बारे में छोटा सा विवरण दें। अपनी बॉडी लैंग्वेज को संतुलित बनाए रखें और इंटरव्यूअर (Interview लेने वाला व्यक्ति) की आंखों में देख कर बात करें, इससे इंटरव्यूअर पर अच्छा प्रभाव बनता है।
नीचे दी गयी टेबल में आपको अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन हिंदी और इंग्लिश में कैसे देना चाहिए, इसके बारे में बताया गया है –
Good Morning Sir/Madam | सुप्रभात सर/मैडम |
My Name is Raj Patel. | मेरा नाम राज पटेल है। |
I am 21 Years old. | मैं 21 वर्ष का हूँ। |
I live in Bhopal. | मैं भोपाल में रहता हूँ। |
I have completed my Bachelor of Engineering (B.E) in Computer Science. | मैंने कंप्यूटर साइंस ब्रांच से अपनी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) पूरी की है। |
I am interested in Computer Programming | मुझे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रूचि है। |
I want to be a Software Developer. | मैं सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहता हूँ। |
I like to play Cricket. | मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है। |
Interview Me Apna Introduction Kaise De In English आईये इसे एक Example के जरिए जानते हैं:
Apna Introduction Kaise De in English
Self Introduction Kaise De in English, इसे मैंने आपको एक Sample के द्वारा समझाया है, जो कि इस प्रकार है:
Good Morning Sir/Madam. My name is Rishi Patel. I am from Moradabad, Utter Pradesh but at present staying in Delhi. I have completed my graduation from Aligarh University. My father is a Electrician and my mother is a homemaker. I have a younger sister who is a software developer in TCS.
My strengths are that I am a smart worker and a good learner. My short term goal is to get a job in a reputed company and my long term goal is to get a good position. My hobbies are reading novels, watching movies and cooking.
स्कूल में अपना इंट्रोडक्शन कैसे दे
यदि आप स्कूल या कॉलेज में हैं, और आपको अपनी क्लास में अपना Introduction देना है, तो आप स्कूल में अपना इंट्रोडक्शन कैसे दे सकते हैं इसका जवाब निचे दिए उदाहरण उदाहरण की मदद से जान सकते है:
My name is Ashish Kumar, I am 21 years old, I live in Delhi. Everyone in my family calls me Ashu. I know Hindi and English, I love playing cricket. Apart from this, I also like to learn new technology from Google and YouTube.
Self Introduction फ्रेशर के लिए
अगर आप फ्रेशर हैं तो अपना परिचय English और हिंदी में कैसे दिया जाता है, आईये इसके बारे में हम आपको उदाहरण के जरिए बताते हैं:
My name is Shivansh Patel. I am from Jabalpur (Madhya Pradesh). I am 22 years old. There are 5 members in my house. My father is a farmer, and mother is a homemaker. I have completed my Bachelors of Engineering in Information and Technology branch from Gyan Ganga Institute of Technology and Sciences, Jabalpur. I have done a 6 months computer programming language course, in which I learned C, C++, and Java languages.
My Strengths are that I am self motivated and a quick learner. Among my hobbies, I like playing football.
Self Introduction अनुभवी उम्मीदवार के लिए
Good Morning Sir/Madam, I am Ashish Kumar. I am from Jabalpur (Madhya Pradesh), I have completed my Bachelor of Engineering from Jabalpur College of Engineering in 2009. I have almost 5 years and 5 months of experience in Software testing. I have learned a lot about IT operations in my journey from a fresher to a manager. My qualifications and work experience make me a suitable candidate for this job profile. I would like to join your organization to explore new horizons and further develop my skills.
दिए गए Example के माध्यम से अब आप जान गए होंगे कि, English Me Interview Kaise De या इंट्रोडक्शन देखने का सही तरीका क्या है।
Interview Introduction in Hindi
आपको अपना व्यक्तिगत परिचय यानि Self Introduction देते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आईये इसे और विस्तार से स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।
1. अपना परिचय दें
अपना इंट्रोडक्शन देते वक्त सबसे पहले शुरुआत आप एक हल्की सी मुस्कान के साथ हाथ मिला कर अभिवादन करें और अपना पूरा नाम स्पष्ट रूप से बताए। इसके साथ ही अपने संक्षिप्त परिचय के बारे में छोटा सा विवरण दें। इसके साथ ही जब भी आप किसी को अपने बारे में संक्षिप्त में बताएं तो एक सकारात्मक भाव के साथ, सिर उठाकर, शरीर को सीधा रखें, आपके हावभाव एक अनुभवी व्यक्ति की तरह होना चाहिए।
2. शैक्षिक योग्यता
अपनी शुरूआती जानकारी बताने के बाद अब अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में बताएं आपने जो अध्ययन किया है मतलब अपने 10th, 12th और Graduation के बारे में। इसके साथ ही अपनी उपलब्धियों के बारे में भी जरुर बताएं, इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी जानकारी देते वक्त ईमानदार रहें और आत्मविश्वास के साथ सारी जानकारी दें।
3. पेशेवर अनुभव बताएं, यदि हो तो
अगर आप Fresher हैं तो आपकी शैक्षिक योग्यता ही उपयुक्त है, पर अगर आपको कार्यानुभव है मतलब आपने पहले किसी संस्था या कंपनी के साथ काम किया है, तो ये जानकारी साक्षात्कारकर्ता को जरुर बताएं कि आपको इस विषय या इस फील्ड का इतने वर्षों का अनुभव है। साक्षात्कारकर्ता आपकी इन बातो का विशेष मूल्यांकन करता है।
4. अपनी Hobbies यानि शौक और रुचियाँ बताएं
अपना अनुभव के बारे में बताने के बाद आप अपनी Hobbies के बारे में भी बताएं, और आपको किस विषय में या किस चीज़ में विशेष रूचि है ये भी बताएं, ध्यान रखें कि आप जो भी बताएं उसके बारे में जानकारी जरुर रखें।
Best Tips for Self Introduction in Hindi in Interview
- किसी नए व्यक्ति से मिलते समय आपका ड्रेस अप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए अपनी ड्रेस का खास ध्यान रखे और हो सके तो फॉर्मल ड्रेस ही पहनकर इंटरव्यू देने जाए।
- इंटरव्यूवर का अभिवादन करके अपने फुल नेम के साथ इंटरव्यू देना प्रारंभ करें।
- साक्षात्कारकर्ता के पूछने पर अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन, पुराने अनुभव, और अपनी स्किल्स के बारे में बताये।
- इंटरव्यू देते समय अपने चेहरे पर हल्की सी मुस्कान बनाये रखे, ध्यान रहे आप इंटरव्यूवर के सामने जरा भी सुस्त एवं थके हुए नहीं लगना चाहिए।
- अपनी बॉडी लैंग्वेज का ख़ास ध्यान रखे, इधर-उधर न देखे और हाथ-पैर न हिलाए।
- पुरे आत्मविश्वाश के साथ अपनी बातें रखें और इंटरव्यूवर के प्रश्नों का जवाब दें।
- इंटरव्यूवर के सवालों के जवाब देते समय ऑय कांटेक्ट बनाये रखे।
Self Introduction in Hindi for Interview
सुप्रभात, मेरा नाम सत्यम दुबे है। मैं सूरत गुजरात से हूँ। मैं 21 साल का हूँ। मैं एक गरीब परिवार से हूँ। मेरे पिता एक किसान हैं और मेरी माँ एक गृहिणी हैं। पिछले साल मैंने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से बी.एससी की पढाई पूरी की है और अभी पोस्ट ग्रेजुएशन में मैं एम.एससी कर रहा हूँ। मुझे गाना गाने का बहुत शौक है। इसके अलावा मुझे पढने और पढ़ाने में विशेष रूचि है। भविष्य मैं एक कॉलेज प्रोफेसर बनना चाहता हूँ।

सेल्फ इंट्रोडक्शन देने के लिए 6 बेहतरीन टिप्स
अंग्रेजी में Self Introduction देने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखे इससे आप एक बेहतरीन इंटरव्यू दे पाएंगे:
1. चेहरे पर हल्की सी मुस्कान बनाए रखें
जब आप कंपनी में इंटरव्यू देने जाते हैं, तो अपने चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान बनाएँ रखें, ये आपके आत्मविश्वास को बढाती है, और आपकी बॉडी लैंग्वेज को भी संतुलित बनाए रखती है।
2. अभिवादन करें
एक सिंपल सा “हैलो” आपके Etiquettes मतलब आपके शिष्टाचार को प्रदर्शित करता है।

3. Eye Contact बनाए रखें
आई कांटेक्ट से यह तो पता चलता ही है कि आप सामने वाले की बातों को ध्यान-पूर्वक सुन रहे है, साथ ही इससे आपका आत्मविश्वास भी झलकता है। यदि आप सीधे किसी की आँखों में सहजता से नहीं देख पाते है या इधर-उधर देखते है तो उन्हें ये लगता है की आप उनकी बातों को नहीं सुन रहे है।

4. उचित हावभाव (शांत रहें)
इंटरव्यू के अलावा भी जब कभी आप किसी व्यक्ति से मिले तो एक सकारात्मक भाव के साथ, सिर उठाकर, शरीर को सीधा रखकर मिलें, आपके हावभाव एक अनुभवी व्यक्ति की तरह होना चाहिए।

5. Interviewer के प्रश्नों को समझें और सरलता से जवाब दें
जब भी इंटरव्यूअर हमसे कुछ पूछ रहा हो तो उसे घूमा फिराकर जवाब नही देना चाहिए और ना ही बातों को लंबा खींचना चाहिए। हमारे पास जो भी जानकारी हो उसे सही ढंग से और सटीक रूप से बता दे।
इंटरव्यूअर की बातों को ध्यान से सुने और उनके सवालों का जवाब सरल शब्दों में दे तथा आपके पास उस सवाल की जानकारी नही है तो माफ़ी बोल-कर उसके बारे में नही जानते है ऐसा बोल सकते है ऐसा करने से हम खुद को सही रूप में पेश कर सकते है।

6. हाथ मिलाएं
अपनी मीटिंग को खत्म करने के लिए आप एक बार फिर से हाथ मिलायें और फिर से सामने वाले व्यक्ति का नाम लेकर कहें कि “आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा श्री मान”।

How to Introduce Yourself in Interview
बहुत से लोग इंटरव्यू में सिर्फ इंग्लिश न बोल पाने की वजह से असफल हो जाते है। इसलिए हमे अपनी भाषा के साथ इंग्लिश का भी ज्ञान रखना बहुत ज़रुरी है। तो आइये मैं आपको इंग्लिश में अपना इंट्रोडक्शन कैसे दे या Self Introduction Kaise De in English ये एक Example अथवा Format के जरिए समझाती हूँ, इससे आपको आईडिया हो जाएगा और आप एक बेहतरीन इंटरव्यू दे पाएंगे:

Self Introduction देते समय इन बातों का ध्यान रखें
Apna Introduction English Me Kaise De (इंग्लिश में इंट्रोडक्शन कैसे दें):
जैसा हमने आपको ऊपर बताया ठीक यही सब बातें इंट्रोडक्शन देने के लिए भी काम आती है, फिर भी इसके अलावा भी कुछ ऐसी बातें है जो हमे ध्यान में रखना चाहिए। इन्हे नीचे बिंदुसार द्वारा दर्शाया गया है:
- जब भी हम सेल्फ इंट्रोडक्शन देते है, तो अक्सर हम कंफ्यूज हो जाते है। कंफ्यूशन के कारण हम वहीं बैठे-बैठे सोचने लग जाते है या बोलते-बोलते रुक जाते है, जिससे सामने वाले व्यक्ति के सामने हमारी गलत छवि बन जाती है, इसलिए अगर ऐसा आपके साथ हो की आप Introduction देते समय अटक जाते हैं, तो आपको वहाँ अटके नहीं रहना है, बल्कि रुके बिना उसके आगे का जो याद है, उसे बोलने लग जाएं।
- अपना फॉर्मल इंट्रोडक्शन देने से पहले उसे बोलने की प्रैक्टिस जरुर कर लें, इससे आप एक Effective Introduction दे पाएंगे।
- इंटरव्यू देने के लिए आप इन चीजों के बारे में बता सकते है जिससे एक अच्छा इंट्रोडक्शन तैयार हो सकता है जैसे- Name, Residence, Educational Qualification, Experience, Hobby, Strength, Weakness, Family Details आदि।
10 Most Common Job Interview Questions in Hindi
यहाँ आपको जॉब इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सामान्य सवालों के बारे में बताया गया है।
Important Sentences For English Interview in Hindi
इंग्लिश में इंटरव्यू देते वक़्त आप नीचे बताये गये कुछ वाक्यों को अपने इंटरव्यू में शामिल कर सकते है।
- May I Sit (क्या मैं बैठ सकता हूँ?): अगर आप बैठना चाहते है तो आप इस वाक्य का प्रयोग कर सकते है।
- Thank You: इंटरव्यू के बाद इंटरव्यूअर को मुस्कुराते हुए शुक्रिया ज़रूर कहें।
- That’s All (बस इतना ही): इंटरव्यू खत्म करते वक़्त, या कोई जवाब खत्म करते वक़्त आप इस वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं।
- May I Go Now? (क्या मैं अब जा सकता हूँ?): इंटरव्यू खत्म होने के बाद अगर आप जाना चाहते है तो आप इंटरव्यूर से इस वाक्य का प्रयोग करके पूछ सकते है की क्या अब मैं जा सकता हूँ।
- How Can I Help You? (मैं आपकी मदद कैसे कर सकता हूँ?): जब आप किसी व्यक्ति की मदद करना चाहते है तब आप इस वाक्य का प्रयोग करके पूछ सकते है कि, क्या उनको आपकी सहायता की आवश्यता है और अगर हाँ तो आप कैसे उनकी सहायता कर सकते हैं।
Self Introduction Video in Hindi
source: Let’stute in Hindi
Conclusion
एक अच्छा इंटरव्यू और अच्छा Introduction सामने वाले के मन में हमारी छवि को निर्धारित करता है। यदि आप नौकरी के लिए इंटरव्यू दे रहे है तो यह आपकी भविष्य में आने वाली पदोन्नति में भी एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है।
अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे दे (English Me Introduction Kaise De) के बारे में ऊपर दर्शायी गयी जानकारी Self Introduction in Hindi For Interview सभी कैंडिडेट्स, स्टूडेंट्रस और किड्स आदि सभी के लिए है, ऊपर बताई गई टिप्स का इस्तेमाल करके आप इंटरव्यूअर या किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकते है।
उम्मीद है कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट Apna Introduction Kaise De In English पसंद आई होगी, इसे आप अपने फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।
Hii Sir Mera Aap se ek quction hai
Ful introduction bolne ke liye kya bolna padega. bhej dijiye mujhe yad karna hai
Thanks for Hindi sahayta,
Sir meri English bahut kamjor h es liye hamara interview nikal nhi pata h know you help me sir
Yes
Interview
Mujhe shauk hai designing ka i love it
I am lalan kumar sir meri ek problem hai pronoun ka all exampal bata saKate hai Replai jarur dijiyega
Interview kaise bola jata hai banke batai