आजकल हर किसी के मोबाइल नंबर में बहुत सारे अनजाने नंबर से कॉल आते रहते हैं। इन अनजान नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए वर्तमान में सबसे लोकप्रिय ऐप है ट्रूकॉलर। Truecaller Kya Hai यह एक ऐसी सर्विस है जो किसी भी Unknown नंबर की Details हमे बता देती है। उस नंबर को कौन इस्तेमाल कर रहा है और वह नंबर किस स्टेट से है, किस टेलीकॉम ऑपरेटर का है। आज हम अपनी इस पोस्ट में बात करेगे Truecaller Kya Hai In Hindi और Truecaller Kya Hota Hai. क्या आप जानते है ट्रूकॉलर ऐप में Identified By Truecaller Meaning In Hindi क्या है? आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह इस ऐप का ऐसा फीचर है जिसमें आप किसी भी तरह की Spam कॅाल की Identity जान सकते है। Truecaller Ka Matlab ऐसा ऐप जिससे आप किसी भी मोबाइल नंबर के उपभोक्ता के बारे में जान सकते है।
Table of Contents
Truecaller Hindi Meaning की बात करे तो इसका मतलब यह हुआ कि किसी भी कॅाल की सही जानकारी मिलना। इसके साथ ही Truecaller Me On A Call Ka Matlab है कि अगर कोई दूसरी कॅाल पर बिजी है तो On Call आपको एक सिग्नल की तरह Show होगा। जिससे आप बिना Dial किए यह देख सकते है कि दूसरा व्यक्ति कॅाल पर बिजी है।
ट्रूकॉलर क्या है? Truecaller Ka Matlab Kya Hota Hai और What is Truecaller in Hindi जानने के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़े। Truecaller Meaning In Hindi की जानकारी हमने विस्तार से दी है,Truecaller Kaise Set Karen इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फोन में Install कर सकते है। Truecaller Kaise Use Karen इसके लिए आप सबसे पहले अपनी प्रोफइल इस ऐप पर सेट करे इसके बाद आपको एक ओटीपी आयेगा उसे वेरिफाई करके इस ऐप का इस्तेमाल करे।
Truecaller Kya Hai
Truecaller एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे दुनियाभर के सभी यूज़र्स एक Number Lookup Service के तौर पर उपयोग करते है। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको आपके Smartphone में आने वाले अज्ञात कॉल के बारे में जानकारी देता है। Truecaller In Hindi की बात करे तो आप ट्रूकॉलर का उपयोग करके लगभग सभी अज्ञात कॉल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।कभी-कभी हम ज़रुरी Call Receive नहीं कर पाते है। क्योंकि वो नंबर हमारे फ़ोन में Save नहीं होता है। इस वजह से हम बहुत बार महत्वपूर्ण कॉल को भी रिसीव नहीं कर पाते है। ट्रूकॉलर द्वारा हम यह भी जान सकते है की Sim किसके नाम पर है।
Truecaller Kaise Kaam Karta Hai
आईये जानते है ट्रूकॉलर कैसे काम करता है। जब आप Truecaller App अपने मोबाइल में Install करते है या जब आप Truecaller में Signup करते है तो वह आपसे कुछ Permission माँगता है। इन्ही Permission में से एक है Contact Access, जब आप इस Permission को Allow करते है तब Truecaller आपके फ़ोन में जितने Contact होते है उन्हें देख पाता है और अपने सर्वर में Save भी कर देता है।
इससे Truecaller के पास आप सभी का नाम और नंबर Save हो जाता है। अब Truecaller में आप किसी नंबर को Search करते है या आपके पास किसी की कॉल आ रही होती है तो ट्रूकॉलर उस नंबर को अपने सर्वर में सर्च करता है। और जिस नाम से सर्वर में वह नंबर सेव रहता है वह नाम आपके Incoming Call में या Search Result में दिख जाता है।
Truecaller App Ki Jankari Hindi Me
ट्रूकॉलर की जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहे। ट्रूकॉलर एप्लीकेशन एक प्राइवेट कंपनी True Software Scandinavia AB के द्वारा विकसित किया गया है। ये Stockholm, Sweden का Privately Held Company है। ट्रूकॉलर को सन् 2009 में ‘Alan Mamedi’ और ‘Nami Zarringhalam’ ने स्थापित किया था।
इस कंपनी का इस एप्लीकेशन को बनाने का मुख्य उद्देश्य ये है कि एक ऐसी ग्लोबल फ़ोन डायरेक्टरी का निर्माण करना जिसमे पूरे विश्व के फ़ोन यूज़र्स का नंबर मौजूद हो और Truecaller का यूज़र्स किसी भी आने वाली अज्ञात कॉल का पहचान कर सके।
Conclusion
तो दोस्तों, ये थी हमारी कोशिश Truecaller से जुड़ीं कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ आप तक पहुंचाने की। मुझे उम्मीद है कि आपको ये लेख ट्रूकॉलर क्या होता है ज़रूर पसंद आया होगा।
आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें और उन्हें Truecaller से जुड़ी महत्वपूर्ण बाते साझा करे। हमारा पोस्ट कैसा लगा हमें कॉमेंट बॉक्स में ज़रुर बताए साथ ही आप अपने सुझाव भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:
Instagram Kya Hai? – जानिए इंस्टाग्राम की पूरी जानकारी हिंदी में।
WhatsApp Kya Hai? – जानिए व्हाट्सएप्प की पूरी जानकारी हिंदी में।