Truecaller Se Name Kaise Hataye? – जानिए Truecaller Se अपना Naam और Number Kaise Delete Kare हिंदी में!

हैलो दोस्तों, Hindi Sahayta में आपका स्वागत है, आज की Post में हम आपको बताएँगे की Truecaller Se Name Kaise Hataye आप भी जानना चाहते होंगे

Editorial Team

Table of Contents

हैलो दोस्तों, Hindi Sahayta में आपका स्वागत है, आज की Post में हम आपको बताएँगे की Truecaller Se Name Kaise Hataye आप भी जानना चाहते होंगे की Truecaller Se Naam Kaise Change Kare जिससे हमारा Mobile Number Search करने पर हमारा नाम दिखाई ना दे|

इस Post में आपको Truecaller Se Apna Name Kese Hataye की जानकारी दी जाएगी, I Hope Friends आपको हमारी सभी Post पसंद आ रही होगी, और हमें उम्मीद है की आप इसी तरह आगे भी हमारे Blog पर आने वाली सारी Post पसंद करते रहे|

Truecaller Service के द्वारा किसी का Mobile Number Search करने पर उसका नाम Show हो जाता है, लेकिन कभी – कभी ये सही नहीं होता है, Truecaller में Name Change भी किया जा सकता है, बहुत से Mobile Number है जिसके Owner का नाम सही Show नहीं होता है|

कभी कभी यह App हमारे लिए समस्या का कारण बन सकता है इससे कोई भी अनजान व्यक्ति हमारे Mobile Number के द्वारा हमारा Name और Location भी जान सकता है अगर आपका नाम भी Truecaller पर Show होता है तो आप उसे Delete कर सकते है|

यदि आप भी जानना चाहते है की Truecaller Se Kaise Bache तो यह Post True caller Se ID Kaise Delete Kare को शुरू से अंत तक पढ़े इसमें आपको आपके सवालों का जवाब मिल जाएगा और आप भी जान जाएँगे की Truecaller Se Number Delete Kaise Kare

Truecaller Se Name Kaise Hataye

Truecaller से नाम हटाने के लिए आपको सबसे पहले Truecaller के Unlist Page पर जाना होगा आप यहाँ पर Click करके Direct Unlist Page पर जा सकते है|

  1. Select Country: यहां पर आपको Unlist के Page में सबसे पहले अपनी Country Select करना है|
  2. Phone Number Enter करे: Country Select करने के बाद आपको Phone Number का Option दिखाई देगा उसमें अपना Phone Number Enter करे| ध्यान रहे आपको यह पर अपने फ़ोन नंबर के आगे अपना Country Code भी लिखना है|
  3. I’m Not A Robot पर Tick करे: उसके बाद I’m Not A Robot के Option को Tick करे,और Unlist Phone Number पर Click करे|
  4. Unlist Phone Number: Next Window में भी आपको Unlist Phone Number पर Click करना है|अब 24 घंटे बाद Truecaller से आपका Name और Number हटा दिया जाएगा|

इस Step को Follow करके आप Name और Number दोनों हटा सकते है,अब Truecaller पर कोई भी आपका Name और Number Search नहीं कर पाएगा, आपका Name और Number अब बिल्कुल Safe रहेगा|

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Truecaller Kya Hai? Truecaller Kaise Download Kare – जानिए Truecaller Kaise Kaam Karta Hai हिंदी में!

Truecaller Se ID Kaise Delete Kare

  1. Truecaller से ID Delete करने के लिए सबसे पहले आपको Truecaller App को Open करना होगा|
  2. उपर Left Side में तीन Lines का Button होगा उस पर Click करें|
  3. अब Setting में जाकर About Section में जाये|
  4. About Section में आपको सबसे नीचे Deactivate Account का Option दिखाई देगा उस पर Click करे|
  5. उसके बाद एक Window Open होगी उसमें Yes पर Click करे|


आपकी Truecaller से ID Delete हो चुकी है, अब कोई भी व्यक्ति आपकी Personal Details नहीं देख पाएगा|

जरूर पढ़े: WhatsApp Kya Hai? WhatApp Kaise Chalaye – जानिए WhatApp में किसी को Block और Unblock कैसे करे हिंदी मे!

Truecaller Se Naam Kaise Change Kare

Name Change करने के लिए Truecaller की Website पर जाना होगा इसके बाद नीचे दी गई Steps को Follow करे, और यह Steps सिर्फ Computer और Laptop के लिए है:

Method 1

Truecaller Se Naam Kaise Change Kare Computer के द्वारा:

  1. Truecaller की Website पर जाने के बाद आपको उपर एक Search Box दिखेगा, Search Box में वो Number डाले जिसका Name Change करना है, Number डालने के बाद Enter Button Press करे|
  2. अब आपको दिए हुए Number की Details दिखेगी जैसे Name, Email ID Etc.
  3. अब Truecaller को आपका Real और Correct Name Suggest करना है, सही Name Suggest करने पर Truecaller आपके Number पर Show हो रहे गलत Name को Change कर उसे ठीक कर देगा|
  4. अब जो Page आएगा उसके नीचे “Suggest A Better Name” पर Click करे|
  5. “Suggest A Better Name” पर Click करने पर आपको एक Suggest Box दिखेगा, इस Box में आपको अपना सही Name डालना है|
  • सबसे पहले Box में अपना Correct Name Type करे
  • Person और Bussiness में से अपना सही Option Select करे
  • इसके बाद Suggest Name Button पर Click करे
  1. अब एक Box आएगा उसमें Close पर Click करे|

अब आपने Real और Correct Name को Truecaller को Suggest कर दिया है, इसमें कुछ Time लगेगा लेकिन कुछ समय के बाद आपका Name Change हो जाएगा|

Method 2

Truecaller Se Naam Kaise Change Kare Mobile के द्वारा:

अब हम आपको Mobile से Name Change करने का तरीका बताएँगे, Mobile से Name Change करने का तरीका बहुत Simple और Fast है|

  1. सबसे पहले आप अपने Mobile पर Truecaller App Download और Install करे|
  2. इसके बाद App Open करे और अपना Mobile Number डाले|
  3. Mobile Number डालने के बाद App Automatically Number Verify करेगा|
  4. Number Verify होने के बाद Next Page पर आपको अपना First Name, Last Name, और Email ID डालकर Continue पर Click करे|
  5. इसके बाद Truecaller आपके Mobile पर Active हो जाएगा और जो New Name आपने Register करते समय डाला था वही आपके Number पर Show होगा मतलब पुराना Name Change होकर New Name Register हो जाएगा|

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Instagram Kya Hai? Instagram Kaise Download Kare? – Instagram से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में!

Conclusion:

आज की Post में आपको Truecaller Se Name Kaise Hataye यह जानने को मिला और इस Post में हमने आपको Truecaller Se Naam Kaise Change Kare के बारे में बताया| Truecaller Se ID Kaise Delete Kare की जानकरी आपको कैसी लगी, इस Post के जरिये आपको Truecaller Se Number Delete Kaise Kare यह सिखने को मिला, हम आशा करते है की हमने इसके बारे में आप लोगों को अच्छे से समझाया|

इस Article की जानकारी आप अपने Friends को भी दे और Social Media पर भी यह Post Truecaller Se Number Delete Kaise Kare जरुर Share करे जिससे और भी लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो|

हमारी Post में आपको कोई परेशानी है या आप इस Post के बारे में और कोई जानकारी चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है, हमारी Team आपकी Help जरुर करेगी|

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा| फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा दोस्तों आपका दिन मंगलमय हो|

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4 / 5. Vote count: 5

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment