अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप भारत में वोट नहीं डाल सकते। यदि आपको भी Voter ID Card Kaise Banaye के बारे में जानना है तो आज इस लेख में हम आपको Voter ID Kaise Banaye के बारे में बताने जा रहे है। भारत देश में मतदान करने के लिए Voter ID Card होना अनिवार्य है और साथ ही मतदाता का मतदान सूची में नाम भी होना चाहिए। वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाने पड़ते है, यह एक Government Identification Proof है, इसके लिए आपके पास स्वयं का फोटो, एड्रेस प्रूफ, आयु प्रमाण दस्तावेज़ होना चाहिए।
Table of Contents
आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए Voter Id Card Kaise Banaye Mobile Se और Voter Id Card Banane Ka Tarika समझाएंगे वो भी बिल्कुल आसान और सरल भाषा में। वोटर कार्ड सिर्फ Election में वोट डालने के लिए ही नहीं बल्कि बहुत से सरकारी कामो के लिए भी इसकी जरुरत पड़ती है। वोटर आईडी कार्ड बनवाना आसान है आप Online Voter ID Card के लिए अप्लाई भी कर सकते है लेकिन अगर आपको पता नहीं कि Voter Card Kaise Banaye व वोटर कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए तो इसके लिए आप हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें।
Voter ID Card Kaise Banaye
अब हम आपको बताएँगे कि वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं और Voter Id Card Banane Ke Liye Kya Chahiye तो हम आपको बता दें कि वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स भी लगाने पड़ते है, इसके लिए आपके पास स्वयं का फोटो, एड्रेस प्रूफ, आयु प्रमाण दस्तावेज़ होना चाहिए, एड्रेस प्रूफ और आयु प्रमाण के लिए जो दस्तावेज़ लगते है वो हम आपको नीचे बता रहे है। तो यह भी जान लीजिये कि आपको Online Voter Id Kaise Banaye:
Voter ID Ke Liye Documents
Address Proof:
- राशन कार्ड
- पानी का बिल
- बिजली का बिल
- टेलीफ़ोन बिल
- किराया एग्रीमेंट
Age Proof:
- जन्म प्रमाणपत्र
- कक्षा 10वीं, 8वीं की मार्कशीट
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Aadhar Card Kya Hai? Aadhar Card Kaise Download Kare? – Aadhar Card की पूरी जानकारी हिंदी मे!
Online Voter ID Card Kaise Banaye
ऑनलाइन Voter Id Kaise Banaen इसके लिए सबसे पहले आपको ‘https://nvsp.in’ की Website पर जाना होगा। उसके बाद उसमे रेजिट्रेशन करना होगा फिर आपको ‘Apply Online For Registration Of New Voter’ लिखा हुआ दिखेगा उस पर Click करे।
अब आपके सामने एक बहुत बड़ा Form Open होगा Form 6 इसमें आपको आपकी सारी Information बिल्कुल सही -सही Fill करनी है, ये Form बहुत बड़ा है इसलिए हम आपको इसे कुछ Steps में Divide करके समझाएँगे।
Step 1: Form 6
- फॉर्म ओपन होने पर ‘Select Language’ में अपनी भाषा चुने।
- राज्य, जिला, विधानसभा / संसदीय क्षेत्र का चयन करें।
- अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे है तो ‘As A First Time Voter’ चुने।
- अगर आप किसी Assembly से Transfer करना चाहते है तो ‘Due To Shifting From Another Constituency’ ऑप्शन सिलेक्ट करे।
Step 2: Mandatory Particulars
- Name – नाम के सामने आपका पूरा नाम लिखे।
- Surname If Any – में अपना सरनेम लिखे ।
- Name Of Relative Of Applicant – अपने किसी परिवार का नाम लिखे जो पहले से Voter List में शामिल हो।
- Surname of Relative of Applicant – Relative का सरनेम लिखे।
- Type Of Relation – आपका Relative के साथ क्या रिश्ता है वह लिखे।
- Date Of Birth – अपनी जन्म तिथि (dd/mm/yyyy) लिखे।
- Gender Of Applicant – आवेदन करने वाला महिला है या पुरुष चुने।
Step 3 Current Address Where Applicant Is Ordinarily Resident
इस सेक्शन में आपके Current Address और Permanent Address की जानकारी भरनी है:
- गली/क्षेत्र/स्थान (Street/Area/Locality) – इसमें आपका घर, गली नंबर में से किसी भी एक का नाम दे सकते है।
- शहर/ग्राम (Town/Village) – इसमें अपने गांव या शहर का नाम लिखे।
- राज्य/संघ राज्यक्षेत्र (State/UT) – अपना राज्य का नाम चुने।
- डाकघर/Post Office – आपका जो भी डाकघर है, उसका नाम लिखे।
- पिन कोड/Pin Code – आपके यहां का 6 अंकों का पिनकोड लिखे।
- जिला/District – आपका जो भी जिला लगता है उसे लिखे।
Step 4: Permanent Address of Applicants
अगर आपका और कोई Permanent Address है तो यहाँ लिख सकते है, नहीं तो Same Address रखने के लिए ‘Same As Above’ (उपर्युक्त के समान) पर Tick कर दें।
Step 5: Optional Particulars
- Disability If – अगर आप में कोई विकलांगता (Disability) है तो Tick करे और अगर नही है तो किसी पर भी Tick ना करे।
- Email ID – ईमेल है तो लिखे नही है तो खाली छोड़ दे।
- Mobile Number – अपना मोबाइल नंबर लिखे।
Step 6: Upload Document
- Your Passport Size Photo/फोटो – अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे।
- Birth Proof/आयु प्रमाण – जन्मतिथि के लिए जो डॉक्यूमेंट है उसे अपलोड करें और उसका Type Select करे।
- Address Proof/पता प्रमाण – एड्रेस प्रूफ के लिए जो डॉक्यूमेंट है उसे अपलोड करे और उसका Type Select करे।
Step 7: Declaration
- Town / Village – अपने शहर और गांव का गांव का नाम लिखे।
- State Select/राज्य चुनें – आप किस राज्य में रहते है वह चुने।
- District Select/जिला – आप किस जिले में रहते है वह चुने।
- Date/दिनांक – आप जिलें में कितने समय से रह रहे है वह लिखे।
- अगर आपका पहले से Voter List में Name नहीं है तो इसे Tick करे और अगर है तो इसके निचे वाले को Tick करे।
- Place/ स्थान – अपने जिले का नाम लिखे।
- Date/ दिनांक – इसमें आज की Date डाले।
- Captcha/केप्चा – इमेज में जो कैप्चा दिख रहा है बिलकुल वैसा ही पास के बॉक्स में लिखे।
अब पूरा Form एक बार अच्छे से Check कर ले, अगर सही है तो ‘Submit’ पर क्लिक करे। अब आपकी Request निर्वाचन आयोग तक पहुँच चुकी है अब वे इसे Verify करेंगे। फिर आपका Voter ID बनकर तैयार हो जाएगा तो वो आपके Address पर उसे Post कर देंगे। उम्मीद है कि आपको Voter Id Card Kaise Banwaye (वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं) से जुड़ी पूरी जानकारी हमारी इस पोस्ट के जरिए मिल गई होगी।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Pan Card Kaise Banaye? Pan Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare – Pan Card Online आवेदन से जुडी सारी जानकारी!
Conclusion
तो हमने आपको Voter ID Card Kaise Banaen व Voter ID Kaise Banaye in Hindi के बारे में आसान भाषा में समझाया, उम्मीद करते है Online Voter Id Card Kaise Banaye जो हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा। भारत निवार्चन आयोग/NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट से वोटर कार्ड कैसे बनवाएं का जो तरीके हमने आपको बताया है वह बिलकुल आसान है। बस आपके पास जो-जो डॉक्यूमेंट हमने बताये है उन्हें ऑनलाइन करने से पहले जरूर अपने रखे लें। इस लेख Voter ID Card Kaise Banwaye में आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है।
Kitne Dino me mil jayega votar ?
HELLO,
MERE DOB12/06/2000 HAI
LEKIN VOTER CARD KE LIYE 18AGE NHI MAAN RHA HAI
WHY SIR REPLY FAST AS SOON AS POSSIBLE