भारत में परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) यानि पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है। आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी और यहां तक कि एक बैंक में खाता खोलने के लिए भी यह जरुरी होता है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और Pan Card Kaise Banta Hai या मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट में हम आपको Pan Card Kaise Banaye, पैन कार्ड बनाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देंगे।
Table of Contents
पैन कार्ड भारत में पहचान का एक वैध प्रमाण होता है और इसे भारत के नागरिकों (नाबालिकों सहित), अनिवासी भारतीयों (NRI) और यहां तक कि विदेशी नागरिकों को भी जारी किया जा सकता है। लेकिन इन लोगों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। किन्तु यदि आप एक भारतीय नागरिक है और आपको भी पेन कार्ड बनाना है पर सोच रहे है कि आप Pan Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare या ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं (How to Apply Pan Card Online) तो इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Pan Card Kya Hai
पैन कार्ड एक विशिष्ट पहचान पत्र है, और यह सभी तरह के वित्तीय लेन-देन में बहुत जरूरी होता है। पैन कार्ड में 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक संख्या होती है, जो कि Income Tax Department (आयकर विभाग) के द्वारा निर्धारित की जाती है।
यह प्रक्रिया Central Board For Direct Taxes (CBDT) के अंतर्गत आती है, 1 जनवरी 2005 से आपके किसी भी चालान के साथ पैन कार्ड को बताना जरूरी हो गया है। पैन कार्ड भी आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के आकार का ही होता है, और इसमें आपकी जरूरी डिटेल्स जैसे- आपका नाम, जन्म दिनांक, पिता का नाम, आपके हस्ताक्षर, आपका फोटो भी इसमें होता है।
पैन कार्ड एक ऐसा आईडी कार्ड है, जो किसी भी आर्थिक लेन-देन में बहुत जरुरी होता है। सभी देशों में रह रहे लोगों के लिए उनके पहचान पत्र का होना बहुत जरुरी है, क्योंकि उनके पहचान पत्र के द्वारा ही यह पता लगाया जाता है कि वह कौन से देश का नागरिक है। सरकार ने देश में बहुत से ऐसे पहचान पत्र लागू कर रखे है जिससे देश में रह रहे लोगो की पहचान होती है जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Rojgar Panjiyan Kaise Kare – MP रोजगार पंजीयन आवेदन प्रक्रिया 2022!
Pan Card Kaise Banwaye
अगर आपको पेन कार्ड बनाना है मोबाइल से तो पैन कार्ड बनवाने के दो रास्ते है ऑनलाइन और ऑफलाइन। ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको UTI या NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर रजिस्टर करके Online PAN Application करके ऑप्शन खोजना है। फिर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको सभी जरुरी जानकारी भरकर, डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर देना है और Acknowledgement Number या PAN Request Number नोट करके रख लेना है ताकि आप अपने PAN Status को Track कर पाए।
ऑफलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी ऑनलाइन नागरिकता सेवा पोर्टल पर जाना है और Form 49a भरकर जरुरी सभी डाक्यूमेंट्स को अटैक करके फॉर्म जमा कर देना है आपका PAN कार्ड कुछ ही दिनों में बन जायेगा।
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सभी शहरों में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। फॉर्म 9a आपको आपके ही शहर में किसी भी ऑनलाइन शॉप पर मिल सकता है, और अगर आप फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आप आयकर विभाग की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है।
दी गयी जानकारी से अब आप जान गए होंगे कि Pan Card Kaise Banaya Jata Hai, अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाना चाहते है तो आगे आपको स्टेप बाय स्टेप Pan Card Kaise Banaen की पूरी प्रोसेस स्क्रीनशॉट के माध्यम से दी गयी है। हालांकि इससे पहले पैन कार्ड के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट जरूर देख लें जो कि आपको आगे बताये गए है।
Pan Card Ke Liye Document
आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लगाना जरुरी होता है, हम आपको बता देते है की पैन कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज लगाना जरुरी है। आप इन दस्तावेज में से किसी भी दस्तावेज को फॉर्म पर लगा सकते है।
- Identity Proof – आप पहचान प्रमाण के तौर पर अपना राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लगा सकते है।
- Address Proof – आप एड्रेस प्रूफ के लिए अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड लगा सकते है।
- Date Of Birth Proof – इसमें आप आपका जन्म प्रमाण पत्र, आपकी 10वीं -12वीं की मार्कशीट भी लगा सकते है।
इसे भी जरूर पढ़े: डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है व कैसे बनवाए – Domicile Certificate in Hindi!
Pan Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमे NSDL (National Securities Depository) की वेबसाइट पर जाना होगा, इस साइट से आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आगे पैन कार्ड अप्लाई कैसे करें की बताई गयी इन स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1: NSDL की ऑफिसियल Website पर जाए।
Pan Card Online Apply करने के लिए आपको NSDL की इस लिंक www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा। अब इस लिंक पर जाने के बाद “Apply Online” को सिलेक्ट करे।
स्टेप 2: फिर Details को सिलेक्ट करे।
- Application Type – इसमें New PAN – “Indian Citizen (Form 49A)” का चयन करे अगर आप विदेश में रहते है तो Foreign Citizen (Form 49AA) का चयन करे।
- Category – आपको जिस पैनकार्ड की आवश्यकता है उस केटेगरी को चुने अधिकतर लोग यहां “Individual” होगा।
- Application Information – इसके बाद अब अपनी Personal Details जैसे- नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि भरे, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 3: किसी एक विकल्प को चुने।
अब आपके पास तीन विकल्प है –
- Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless)
- Submit Scan Images Through e-sign (NSDL e-GOV)
- Forward Application Documents Physically
यहां हम तीसरा वाला विकल्प (Forward Application Documents Physically) चुन रहे है।
स्टेप 4: मांगी गयी सभी Details भरे।
अब आपके सामने फॉर्म आ जाएगा, जिसे आप मेरे द्वारा बताई गई डिटेल्स के अनुसार भरे। इस फॉर्म में आपका नाम, पिता का नाम, पता, आयु, लिंग आदि की जानकारी को भरे।
स्टेप 5: अब AO Code दर्ज करें।
अब आपको जो कॉलम दिखाई देगा उसमे आप अपने शहर का AO Code भर दे, AO Code का मतलब होता है आपके शहर का कोड जहाँ आप रहते है।
स्टेप 6: Payment करें।
आपके द्वारा सारी जानकारी भरने के बाद आप Payment पेज पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे, अब आपको भुगतान (Payment) करना है, आपको लगभग 120 रुपये का भुगतान करना होगा, भुगतान करने के बाद फॉर्म को Submit कर दे।
स्टेप 7: Form का Print निकाल लें।
अब आप इस फॉर्म का प्रिंट निकाल ले, अब इस पर आपके 2 पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर अपने हस्ताक्षर कर दे।
स्टेप 8: Form को भेजे।
अब इस फॉर्म में आपका पता और दस्तावेज लगाकर आयकर विभाग को भेजना होगा। इस फॉर्म पर Application For Pan लिखे और ITD को भेज दे, फॉर्म को ऑनलाइन भरने के बाद 15 दिन के अंदर भेजना जरुरी होता है।
इन स्टेप्स को फॉलो करके अब आप जान गए होंगे कि Pan Card Kaise Apply Karen या Pan Card Kaise Banaye in Hindi उम्मीद है की बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके आपने सफलतापूर्वक अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया होगा।
एक नज़र इस पर भी: आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं – Income Certificate In Hindi!
पैन कार्ड किन चीजों के जरुरी है?
- बैंक खाता खोलना। (अगर आप बैंक अकाउंट कैसे खोलते है के बारे में जानना चाहते है तो दी गयी लिंक पर क्लिक करें)
- डीमैट खाता खोलना। (DEMAT अकाउंट खोलने के लिए दी गयी लिंक पर क्लिक करें)
- एक बैंक में एक दिन में ₹50,000 से अधिक की नकदी जमा करना।
- इनकम टैक्स का भुगतान करने के लिए।
- होटल या रेस्टोरेंट में 50000 रूपये तक का भुगतान करने में।
- डेबिट या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए।
- किसी भी कंपनी के बॉन्ड या डिबेंचर खरीदने के लिए।
- यदि किसी व्यक्ति की फिक्स्ड डिपाजिट एक बार में ₹50,000 से अधिक है या एक वित्तीय वर्ष के दौरान ₹5 लाख से अधिक है।
Conclusion
तो दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना पैनकार्ड नहीं बनवाया है तो ऊपर बताई स्टेप्स से आप घर पर ऑनलाइन पैनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है जो कि बेहद आसान है। उम्मीद करते है Pan Card Kaise Banaye के बारे में आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare से संबंधित आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी समस्या को हल करने के लिए हमेशा तत्पर है!
FAQs
- क्या मुझे 2 दिनों में पैन कार्ड मिल सकता है?
पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म जमा के 15-20 के बाद मिल जाता है, हालांकि अब आवेदक 2 दिनों में अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है।
- क्या मैं खुद पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?
जी हाँ, आप NSDL या UTI की ऑफिसियल वेबसाइटों के माध्यम से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- क्या ई-पैन कार्ड बिना सिग्नेचर के वैध है?
जी बिलकुल नहीं, बिना हस्ताक्षर (Signature) वाला पैन कार्ड वैध नहीं माना जाता है।
- क्या 15 साल के बच्चे PAN कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है?
पैन कार्ड बनवाने या आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष है। हालांकि, 18 साल से कम उम्र के आवेदकों के माता-पिता भी उनकी ओर से पैन के लिए आवेदन कर सकते है।
सर आपने ई पैन कार्ड के बारे में बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है। मैने आपकी साइट और मोबाइल्स लेटेस्ट की साइट में जाकर ई पैन कार्ड के बारे में पढा मगर आपने इसके बारे में हेल्पफुल जानकारी शेयर की है। मुझे आपके आर्टिकल को पढ़ के बहुत अच्छी जानकारी मिली धन्यवाद !
Sir Apne Article me Bahut Useful jankari Share Ki Hai mene aur apki Site me jakar is Article ko Padha Apne Pan Card Kese banaye ke liye Best jankari Provide ki hai. Yah Information Mere Liye Bahut Helpful Rahi Thank You.
kya print wala form by post bhejna hai
sir mujhe offline pan card banana hai kiaise banaye kitna paisa lagta hai offline pan card bananae se without aadhaar card pan bana sakte hai
voter card se offline pan card bana sakte hai
bahot badhiya
Aapka sujhav mujhe Bahut bdiya laga sir thanks.
sir aap ne bhaout acchi se jankari di hai liken ITD ko from kase bhejna hai
plz aap itne jankri de