Table of Contents
आज की पोस्ट में आपको YeLo App Kaise Use Kare के बारे में भी जानने को मिलेगा जिसके बारे में हम आपको बिलकुल सरल भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली सभी पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट Yelo App Kya Hai In Hindi भी ज़रुर पसंद आएगी जिसके बारे में आप पूरी जानकरी प्राप्त करेंगे।
अगर आप Personal Loan लेना चाहते है या आपके पास Credit Card नही है और आपको पता नही है की Credit Card पर कितना Interest लगता है या Credit Card के लिए बैंक में Apply कैसे करते है। कई बार Personal & Instant Cash Loan लेते समय हमे पता नही होता की हमे कितना Loan मिलेगा या फिर आपका Credit Score क्या है इन सब की जानकारी आप इस पोस्ट में जानेंगे।
किसी भी Business को Start करने के लिए हमे Loan लेना होता है इसके लिए दोस्तों हम जब भी किसी बैंक से Loan लेते है या फिर Credit Card के लिए Apply करते है तो बैंक में काफी सारे Hidden Charges पहले से लगे होते है जिसकी जानकरी हमे नही रहती है। YeLo App के जरिए आप घर बैठे Personal & Instant Cash Loan ले सकते हो और किसी भी बैंक में Credit Card के लिए Apply भी कर सकते है।
अगर आप YeLo App के बारे में नही जानते तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढना होगा तभी आप YeLo App Se Credit Card Kaise Banwaye के बारे में जान पाएंगे हमे उम्मीद है की हमारी यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी होगी जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिये।
YeLo App Kya Hai
YeLo एक ऐसा App है जिसमे बैंक की पूरी जानकारी होती है इस App में आपको लगभग सभी बैंक के Personal & Interest Cash Loan, Credit Card और बैंक के ऑफिस से Related पूरी जानकरी मिलती है। YeLo App को November 2018 में Launch किया गया था और अभी तक इस App में 37500 से ज्यादा Users जुड़ चुके है इस एप्लीकेशन के द्वारा आप 63 से ज्यादा प्रकार के Credit Card की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यह एक ऐसा App है जिसमे आपको बैंक की सभी Financial Information सही-सही मिलेगी इस App में आप Credit Card, Instant Cash Loan और Bank Offers आदि सभी चीजों को अच्छे से समझकर और बेहद आसान तरीके से Follow करके भी समझ सकते है। इसके अलावा आप Terms & Coalition को बिलकुल अच्छे से पढ़कर Apply कर सकते है।
इंटरनेट पर आपको ऐसे कई सारे Application मिल जायेंगे जो बैंक और Finance की जानकारी Provide करते है लेकिन YeLo App उन सभी Application से अच्छा है क्योंकि इसमें आपको बैंक और Finance से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी। साथ ही इसमें आपको Personal & Instant Cash Loan और Credit Card की पूरी जानकारी भी मिल जाएगी जो शायद दूसरे Apps में ना मिले।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Aadhar Card Loan Kaise Le? Aadhar Card Se Loan Lene Ke Liye Documents क्या चाहिये? – जानिए Aadhar Card Se Loan Lene Ka Tarika क्या है हिंदी में!
YeLo App Kaise Use Kare
YeLo App को उपयोग करना बहुत ही आसान है अगर आप YeLo App कैसे Use करते है के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इसके बारे में निचे बता रहे है जिसे Follow करके आप इसका उपयोग कर सकते है।
YeLo App Kaise Download Kare
अगर आप अपने Phone में YeLo App Download करना चाहते है तो आपको निचे बताई गयी इन Steps को Follow करना होगा जिसकी मदद से आप आसानी से YeLo App को Download कर सकते है।
Step 1: Download App
सबसे पहले अपने Phone में Play Store Open करे और फिर Search Bar में YeLo App टाइप करे। अब आपको निचे YeLo App मिल जायेगा अब उसे Open करके करके Install Button पर Click करे या फिर आप नीचे दिए गए Download Button पर Click करके भी Yelo App Download कर सकते है।
Step 2: Open App
YeLo App को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने Phone में Open करे।
Step 3: Login
अब आपको इसमें अपना मोबाईल नंबर डालकर Login कर लेना है।
Step 4: Enter OTP
अब आपने जो नंबर Enter किया था उस पर एक OTP आयेगा उसे Enter करके Continue पर क्लिक कर दे।
YeLo App Se Personal Loan Kaise Le
YeLo App से Personal Loan लेना बहुत आसान है इसके लिए आपको नीचे दी गयी हमारी कुछ Step को Follow करना होगा और जिसके बाद आप आसानी से Personal Loan ले सकते है।
Step 1: Click On Instant Loan
Personal & Instant Cash Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको Instant Loan पर जाकर Click करना है।
Step 2: Select Bank
Cash Loan पर Click करने पर आपके सामने बहुत सी Company List Show होगी जिसमें आप जिस भी बैंक से Personal & Instant Cash Loan लेना चाहते है उस बैंक पर Click करे।
Step 3: Show Bank Details
जैसे ही आप बैंक पर क्लिक करेंगे तब आपको Loan से Related सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
यहाँ पर को बताया जाएगा की आपको कितना Loan मिलेगा, कितने समय पर आपको उस Loan को चुकाना होगा या उस Loan पर Interest Rate कितना होगा और Loan लेने के लिए आपके पास क्या-क्या Document होने चाहिये आदि पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
इसके अलावा आपको यहाँ पर Bank की और जानकारी जानने को मिलेगी जैसे- यह बैंक किन-किन राज्यों में Loan Provide कराती है, आपका Late Charge कितना लगेगा और Processing Fee क्या रहेगी आदि।
तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा की YeLo App Se Personal Loan Kaise Le सकते है इस App के जरिए आप Personal & Instant Cash Loan की पूरी जानकरी प्राप्त कर सकते है और Personal Loan के लिए Apply कर सकते है।
YeLo App Se Credit Card Kaise Banaye
ऊपर आप YeLo App से Personal Loan लेने के बारे में जान गये होंगे चलिए अब जानते है Yelo App से Credit Card (क्रेडिट कार्ड) कैसे बनवाये के बारे में Step By Step
Step 1: Click On Credit Card & Choose Bank
सबसे पहले आपको अपने Phone में Yelo App को Open करना है इसमें आपको ऊपर Credit Card का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Bank Choose करना है।
Step 2: Select Credit Card
यहाँ पर आपको बहुत सी बैंक के अलग-अलग Credit Card देखने को मिलेंगे आपको जिस भी बैंक का Credit Card चाहिये उसकी Terms And Conditions अच्छे से समझकर जिस भी Credit Card के लिए Apply करना हो उस पर Click कर दे।
मान लीजिए आप RBL Classic Platinum Card बनवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको उस पर Click करना है और जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तब आपको उससे संबंधित सारी जानकारी यहाँ से मिल जाएगी।
Step 3: Apply Credit Card
आप यहाँ से Credit Card की Limit, Credit Card Level, Requirements Details और Rates & Fees आदि सारी Information पता कर सकते है। इसके साथ आप यहां से सीधे Credit Card के लिए Apply कर सकते है इसके लिए आपको यहाँ पर Apply Now का Button दिखेगा उस पर जाकर Click करना है जिससे आपका Credit Card Apply हो जायेगा
YeLo App Offers
YeLo App पर आपको बहुत सारे Bank Offers मिलेंगे जिसका आप लाभ उठा सकते है इसके लिए आपको Home पर जाकर Offers Tab पर Click करना है। यहां पर आप Credit Card के ज़रिये Online Shopping और Online Product Purchase कर सकते है जिससे आप इसमें चल रहे Offers का लाभ ले सकते है यहाँ पर आपको Credit Card से Related कई सारे Offers मिलते है जिनका आप लाभ उठा सकते है
Conclusion:
तो Friends ये थी हमारी आज की पोस्ट YeLo App Kya Hai जिसके बारे में हमने पूरी तरह से विस्तार से समझाया हमे उम्मीद है की हमने आपको इस पोस्ट YeLo App Se Loan Kaise Le के बारे में सब कुछ अच्छे से समझाया होगा और आपको हमारी पोस्ट अच्छे से समझ में आ गई होगी।
YeLo App Kaise Use Kare में आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमे जरूर बताएं हमारी Team आपकी Problem को हल करने की पूरी कोशिश करेगी अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वे भी YeLo App Se Credit Card Kaise Banwaye के बारे में जाने।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Dhani App Kya Hai? Dhani App Kaise Kaam Karta Hai – जानिए Dhani App Se Loan Kaise Le इन बेहद आसान तरीकों से!
अगर आप चाहते है की आपको इस तरह की और महत्वपूर्ण पोस्ट के बारे में जानने मिले तो आप हमे बता सकते है हम कोशिश करेंगे की आपको ऐसी और आवश्यक पोस्ट के बारे में पढने को मिले इसके साथ ही हमारी पोस्ट को Like और Share जरूर करे।
दोस्तों अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो हमारी Hindi Sahayta के Notification को ज़रूर Subscribe करे इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय रहे।